herzindagi
bollywood actress in hindi

ऐश्वर्या राय से लेकर दीपिका पादुकोण तक, अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण ट्रोल हो चुकी हैं ये एक्ट्रेस

 ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो अपने कपड़ों के कारण ट्रोल हो चुकी हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2022-11-18, 17:07 IST

एंटरटेनमेंट की दुनिया में अक्सर एक्ट्रेसेस अपने आउटफिट व स्टाइलिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। वे खुद का एक फैशन स्टेटमेंट क्रिएट करने के लिए रिवीलिंग आउटफिट पहनने से भी गुरेज नहीं करती हैं। लेकिन हर बार आप खुद को जिस तरह स्टाइल करें, वह उनके फैन्स को पसंद ही आए, यह जरूरी नहीं है।

कभी-कभी उनके स्टाइल से इंस्पिरेशन लेकर अन्य लड़कियां खुद को स्टाइल करती हैं तो कभी उनके स्टाइल व आउटफिट के कारण उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ डीवाज के बारे में बता रहे हैं, जो कभी ना कभी अपने आउटफिट के कारण ट्रोल हो चुकी हैं-

भूमि पेडनेकर

bollywood actress trolled for their outfit

कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के जरिए अपनी काबिलियत साबित कर चुकी एक्ट्रेस भूमि पेडनेक रको कुछ समय पहले अपने ट्रोल होना पड़ा। दरअसल, उन्होंने सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में व्हाइट कलर के आउटफिट को पहना था। यह बैकलेस आउटफिट लोगों को बहुत अधिक रिवीलिंग लगा। ऐसे में लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया। यहां तक कि कुछ लोगों ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से भी की।

नुसरत भरूचा

Bollywood Divas Trolled  Dress

सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा 2 जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी नुसरत भरूचा भी अपनी ड्रेसिंग के कारण ट्रोल हो चुकी हैं। दरअसल, एक बार नुसरत ने ग्रीन कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। जो वन साइड से काफी रिवीलिंग थी। उन्होंने जब इस आउटफिट मंे तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें-उर्फी जावेद से लेकर संजीदा शेख तक, अपने बोल्ड आउटफिट्स के कारण ट्रोल हो चुकी हैं ये सेलेब्स

प्रियंका चोपड़ा

bollywood actress trolled

प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल आइकॉन हैं और अक्सर लोग उनकी सक्सेस से इंस्पायर होते हैं। हालांकि, प्रियंका चोपड़ा को कई बार उनके आउटफिट के लिए ट्रोल किया जा चुका है। हाल ही में जब प्रियंका चोपड़ा ने एक डीप प्लंजिंग नेकलाइन ऑरेंज आउटफिट को स्टाइल किया तो लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया। इससे पहले भी जब उन्होंने एक व्हाइट आउटफिट को स्टाइल किया था, जिसकी नेकलाइन उनकी नाभि तक थी, तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर किया। एक बार ब्लाउज के बिना साड़ी स्टाइल करने पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। प्रियंका को कई मौकों पर उनके आउटफिट के कारण ट्रोल होना पड़ता है, लेकिन उन्हें किस तरह हैंडल करना है, प्रियंका यह बहुत अच्छी तरह जानती हैं।

More For You

दीपिका पादुकोण

Bollywood Divas Trolled Because Of Their Dress

दीपिका पादुकोण कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और आज उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में होती है। लेकिन दीपिका को कई बार उनके आउटफिट के कारण ट्रोल किया जा चुका है। यहां तक कि रणवीर सिंह से शादी के बाद उनके आउटफिट अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। जब दीपिका ने कॉन्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में ऑरेंज कलर के आउटफिट को पहना था, तो उस आउटफिट की लॉन्ग टेल के कारण दीपिका को ट्रोल होना पड़ा था। इससे पहले ब्लैक कलर के शॉर्ट वन शोल्डर आउटफिट को लेकर भी लोगों ने नेगेटिव कमेंट किए थे। इससे पहले भी कुछ आउटफिट व लुक्स को लेकर दीपिका को ट्रोल किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें-इन टीवी एक्‍ट्रेसेस ने एक्टर नहीं बल्कि बिजनेसमैन से की शादी

किसी व्यक्ति को क्या पहनना है और क्या नहीं, यह उस व्यक्ति की पर्सनल च्वॉइस पर निर्भर करता है। ऐसे में किसी भी महिला या सेलेब को ट्रोल करना यकीनन उचित नहीं है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।