बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया पूजा बत्रा और बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह से चुपके से शादी कर ली है। जी हां एक समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाने वाली पूजा ने 42 साल की उम्र में अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी रचा ली हैं। काफी समय से उनके अफेयर की चर्चा हो रही थीं। पूजा ने जिस शख्स से शादी की है वो बॉलीवुड के फेमस एक्टर है और कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस बात की जानकारी हमें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटोज को देखकर मिली है।
इसे जरूर पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की तरह इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी हुआ विदेशी लड़के से प्यार
जी हां यूं तो पूजा ने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन विरासत फिल्म से उन्होंने लोगों के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली थी। पूजा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड एक्टर नवाब शाह से जम्मू-कश्मीर में सीक्रेट शादी कर ली है। शादी के बाद पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह चूड़ा पहने नजर आ रही हैं, साथ ही उनके हाथों में मेहंदी भी लगी हुई है। हालांकि पूजा और नवाब ने अभी तक शादी के बारे में नहीं बताया है, लेकिन उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कुछ फोटोज में पूजा और नवाब समुद्र किनारे एंज्वॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस समय दोनों गोवा में हैं।
इसे जरूर पढ़ें: देर से करेंगी शादी तो होंगे ये वाले फायदे और कुछ नुकसान
इस खबर को पूजा की सबसे अच्छी दोस्त कश्मीरा शाह ने भी कंफर्म किया है। कश्मीरा कहती हैं, 'मैं दुआ करती हूं कि पूजा को दुनिया की सारी खुशियां मिले। पूजा को भी खुश रहने का हक है। मैं बहुत उत्साहित हूं। नवाब का हमारे परिवार में स्वागत है।' इसके अलावा नवाब ने दोनों की एक फोटो शेयर की थी और इस फोटो के कैप्शन में लिखा था कि उन्हें 46 साल बाद अपनी सोलमेट मिली है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस पूजा बत्रा की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2002 ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सोनू अहलूवालिया शादी की थीं जिसे बाद वह अमेरिका जाकर बस गई थीं। हालांकि शदी लंबे समय तक टिक नहीं सकी और 2011 में दोनों ने तलाक ले लिया था। तलाक के लंबे सम के बाद पूजा की मुलाकात बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह से हुई और धीरे-धीरे उनकी मुलाकात प्यार में बदल गई थी। दोनों के सोशल मीडिया के पोस्ट को देखकर उनकी नजदीकियों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड की 5 सिंगल मदर्स जिन्होंने दोबारा की शादी और फिर से बसाया अपना घर
पूजा भले ही लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उन्होंने 'विरासत', 'हसीना मान जाएगी' और 'ABCD 2' जैसी फिल्मों में काम किया है। दूसरी ओर नवाब भी कुछ कम नहीं है उन्होंने भी 'भाग मिल्खा भाग', 'टाइगर जिंदा है' और 'डॉन 2' जैसी फिल्मों में काम किया हैं। वह बहुत जल्द सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' में भी नजर आएंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों