बॉलीवुड एक्‍ट्रेस की तरह ही फेमस हैं करिश्‍मा कपूर की हमशक्‍ल 'हिना', असल जीवन में दिखती हैं ऐसी

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करिश्‍मा कपूर की हमशक्‍ल हिना के यह वीडियो देख आप भी खा जाएंगे धोखा। 

TikTok sensation Heena Khan

बॉलीवुड एक्‍टर्स और एक्‍ट्रसेस के हमशक्‍लों के बारे में आपने कई बार पढ़ा होगा। कई बार आपको उन्‍हें देखने का भी मौका मिला होगा। मजे की बात तो यह है कि कुछ एक्‍टर्स या एक्‍ट्रेसेस के तो एक नहीं कई-कई हमशक्‍ल मौजूद हैं। कुछ हमशक्‍ल तो उतने ही पॉपुलर हो चुके हैं जितने खुद फिल्‍म स्‍टार हैं। इन दिनों बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करिश्‍मा कपूर की हमशक्‍ल हिना भी काफी फेमस हो रही हैं। दिखने में हिना हूबहू करिश्‍मा कपूर जैसी ही नजर आती हैं।

मजेदार बात तो यह कि हिना ने अपने स्‍टाइल और लुक्‍स को भी पूरी तरह से करिश्‍मा कपूर के लुक्‍स में ढाल लिया है। उन्‍हें देख कर कोई भी एक बार धोखा खा सकता है और उन्‍हें करिश्‍मा कपूर ही समझ बैठ सकता है। सोशल मीडिया पर हिना ने धूम मचा कर रखी है।

इसे जरूर पढ़ें: क्‍या आप जानती हैं बॉलीवुड में एक नहीं चार-चार हैं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की हमशक्‍ल ?

कौन हैं हिना

हिना कौन हैं? कहां रहती हैं? और क्‍या करती हैं? इस बारे में सोशल मीडिया में कोई भी जानकारी उपलब्‍ध नहीं है। मगर, टिकटॉक और इंस्‍टाग्राम पर हिना ने अपने कई वीडियो शेयर कर रखे हैं। हिना इन वीडियोज में करिश्‍मा कपूर द्वारा फिल्‍मों में निभाए गए किरदारों में खुद को ढाल कर उनकी एक्टिंग करती हैं। अगर आप इन वीडियोज को देखेंगे तो एक बार आपको अपनी आंखों पर शायद विश्‍वास न हो कि वीडियो में मौजूद लड़की करिश्‍मा कपूर नहीं बल्कि उनकी हमशक्‍ल है।

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड के सितारों की तरह दिखते हैं ये 7 टीवी स्टार्स, कुछ की तो हूबहू मिलती है शक्ल

हिना के वीडियो पर उनके फैंस के खूब कमेंट्स आते हैं। इन कमेंट्स में कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ करता है तो कोई उन्‍हें करिश्‍मा कपूर जैसा दिखने के लिए उनकी किस्‍मत की सराहना करता है।(देखें करिश्मा कपूर की कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो)

View this post on Instagram

A post shared by Heenaakh2 (@heenaakh2) onMay 27, 2020 at 3:27am PDT

आपको जान कर आश्‍चर्य होगा कि 'टिकटॉक' पर हिना के 2.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं। हालांकि, इंस्‍टाग्राम पर हिना के इतने फॉलोवर्स नहीं हैं मगर, उनके पेज पर 200 से भी अधिक पोस्‍ट मौजूद हैं जिनमें से अधिकांश 'टिकटॉक' वीडियो हैं।(देखें करिश्मा कपूर के केजुअल लुक्स)

karisma  kapoor  doppelganger

असल में ऐसी दिखती हैं हिना

सभी को पता है कि करिश्‍मा कपूर की आंखें नीली हैं। हिना के टिकटॉक वीडियो में उनकी आंखें भी नीली नजर आ रही हैं। मगर यहां पर हिना ने फिल्‍टर का यूज किया है। हिना ने अपनी रियल तस्‍वीर भी इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है, जिसमें उनकी आंखें काली नजर आ रही हैं।

View this post on Instagram

My baby pic#promotion #greyeyes#bollywood#omg#expression#cute#childhood#beauty#beautyqueen#love#beautiful

A post shared by Heenaakh2 (@heenaakh2) onApr 13, 2020 at 10:45am PDT

इतना ही नहीं हिना ने अपने बचपन की भी तस्‍वीर शेयर की है जिसमें उनकी आंखों का रंग काला दिख रहा है। हिना की रियल तस्‍वीर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि करिश्‍मा कपूर जैसा दिखने के लिए उन्‍हें अपने लुक्‍स के साथ काफी मेहनत करनी पड़ती है।

View this post on Instagram

#karishmakapoor#expression#challenge #bollywood#hit#movie#beautiful #natural#london#beauty#foryou#tiktok #tiktokindia

A post shared by Heenaakh2 (@heenaakh2) onApr 22, 2020 at 6:10am PDT

हिना ने जो वीडियो शेयर किए हैं उनमें करिश्‍मा कपूर की ' राजा हिंदुस्‍तानी', 'मुझे साजन के घर जाना है' और 'कुली नंबर 1' जैसी फिल्‍मों में उनके द्वारा निभाए किरदारों में वह हूबहू करिश्‍मा जैसी ही नजर आ रही हैं।

गौरतलब हैं, कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, जैकलीन फर्नांडीस और प्रियंका चोपड़ा की हमशक्‍ल भी चर्चा में आई थीं। आपको करिश्‍मा कपूर की हमशक्‍ल हिना के वीडियो कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा। साथ ही इंटरटेनमेंट से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें HerZindagi से।

Image Credit: Heenaakh2/instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP