बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में एक काजोल पिछले कुछ समय से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं। काजोल उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अपने करियर की ऊंचाईयों पर फिल्मों को छोड़कर शादी कर ली थी। लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने दोबारा फिल्मों में कदम रखा और बीच-बीच में फिल्मों में नजर आती रही हैं। वहीं, अपनी निजी जीवन में बिंदास और बेबाक काजोल अपने मन की करने के लिए जानी जाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: स्मृति ईरानी के पति ने लिखा 'बीवी से परेशान', जानें क्या है पूरा मामला
काजोल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर ही अपने फैंस के लिए अपनी लाइफ से जुड़ी बातें और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं, फिलहाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ-साथ उन्होंने सफलता के 3 मंत्र भी शेयर किए हैं।
अपनी इन तस्वीरों में काजोल ने वाइट कलर की ड्रेस पहन रखी है और समंदर किनारे पोज देतीं हुई नजर आ रही हैं। इन फोटोज में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। काजोल ने इन तीन बेहतरीन तस्वीरों को शेयर करते हुए सक्सेस का थ्री स्टेप फॉर्म्युला भी लिखा है। पहली तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सक्सेस के 3 स्टेप्स- 1. कोशिश। इसके साथ उन्होंने #EverythingWorksEventually हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।काजोल जैसी खूबसूरत त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये 4 ब्यूटी टिप्स।
दूसरी तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'Failure' यानी असफलता और हार को भी वह सफलता की कुंजी बता रही हैं। इसके साथ उन्होंने कई सारे हैशटैग का इस्तेमाल किया है जिनमें #Life#EverythingWorksEventually #Attitude #PositiveIsAFeeling शामिल हैं। अपनी तीसरी तस्वीर के साथ सक्सेस का तीसरा मंत्र शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'सीखिए और जी-जान से कोशिश करते रहिए तब तक जब तक कि आपको सब कुछ नहीं मिल जाता।'फेस्टिव सीजन में दिखना है खूबसूरत तो काजोल की तरह पहनें ब्लैक साड़ी।
इसे जरूर पढ़ें: जानें, लता मंगेशकर की जिंदगी से जुड़़ी रोचक और अनकही बातें
वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में अपने पति अजय देवगन के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत है और इस फिल्म में सैफ अली खान भी अहम रोल में नजर आएंगे। इसी के साथ करीब 12 साल बाद दोनों एक फिल्म में साथ दिखेंगे, जो कि साल 2020 में रिलीज होगी। साल 2008 में दोनों 'यू मी और हम' में साथ दिखे थे। वहीं, आखिरी बार काजोल फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ रिद्धी सेन थीं।अजय देवगन ने अब तक क्यों नहीं देखी काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म डीडीएलजे।
Photo courtesy- instagram.com(@kajol)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों