फेस्टिव सीजन में दिखना है खूबसूरत तो काजोल की तरह पहनें ब्लैक साड़ी

अगर आप ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो काजोल के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लें।

kajol beautiful looks in black saree Main

त्योहारों का मौसम हो तो यकीनन आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं। यूं तो स्टाइलिश दिखने के लिए आप कई तरह के आउटफिट पहनती होंगी, लेकिन फेस्टिव सीजन में हर महिला इंडियन ड्रेसेज को पहनना पसंद करती है। इनमें भी साड़ी तो सदाबहार है, बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर आम महिलाएं फेस्टिव सीजन में साड़ी को अपने लुक्स का हिस्सा बनाती है। अगर इस बार भी आप साड़ी में रॉक करना चाहती हैं तो ब्लैक साड़ी को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। कुछ महिलाएं सोचती हैं कि ब्लैक साड़ी देखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगती। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो आपाके काजोल के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। काजोल अक्सर ब्लैक साड़ी में नजर आती हैं और उनका हर लुक दूसरे से बढ़कर होता है-

इसे भी पढ़ें:पहननी है सिल्क की साड़ी? इन पांच टिप्स की मदद से कर सकती हैं बेहतर स्टाइलिंग

सिंपल इज ब्यूटीफुल

kajol beautiful looks in black saree inside

यह तो आपने सुना ही होगा कि वास्तविक खूबसूरती सादगी में छिपी होती है। काजोल का यह लुक्स कुछ ऐसा ही नहीं है। इस लुक में काजोल ने ब्लैक कलर की साड़ी को स्लीवलेस वेलवेट ब्लैक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। वहीं नेट की इस साड़ी में रेड व ग्रीन कलर बार्डर है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। इस लुक में काजोल ने मेकअप को मिनिमम रखा है और उनके हेयर्स ओपन हैं।

कैरी विद एलीगेंस

kajol beautiful looks in black saree inside

अगर आप ब्लैक साड़ी को एक एलीगेंस व ग्रेस के साथ पहनना चाहती हैं तो काजोल का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में काजोल ने ब्लैक कलर की प्रिटेंड साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज पहना है। वहीं हेयर्स में काजोल ने बन बनाया है, जो उनके लुक को और भी अधिक ग्रेसफुल बना रहा है।

लेस लुक

kajol beautiful looks in black saree inside

अगर आपको ब्लैक साड़ी बोरिंग लगती है और आप इसमें एक स्टाइल एड करना चाहती हैं तो काजोल की तरह ब्लैक साड़ी विद लेस चुन सकती हैं। इस लुक में काजोल ने नो मेकअप लुक रखा है और हाई बन बनाया है।

स्टाइल विद फ्लोरल

kajol beautiful looks in black saree inside

कुछ महिलाएं त्योहारों में ब्लैक कलर पहनना अशुभ मानती हैं। अगर आप भी इनमें से एक हैं तो आप काजोल का यह लुक ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में काजोल ने व्हाइट एंड ब्लैक फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहनी है। अपने इंडियन लुक को मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए काजोल ने साड़ी के साथ ब्लैक कलर की बिग बेल्ट कैरी की है। यह लुक फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आप इंडियन लुक को एक ट्विस्ट के साथ पहनना चाहती हैं तो काजोल का यह लुक बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें:साड़ी पहनते वक्त हमेशा ध्यान रखें ये 8 बातें, हर कोई लेगा आपके टिप्स

ब्लैक विद गोल्ड

अगर आप प्लेन ब्लैक पहनने से बचना चाहती हैं तो काजोल की तरह ब्लैक विद गोल्ड कॉम्बिनेशन पहन सकती हैं। यह भी एक फेस्टिव सीजन के लिए बेहतरीन लुक है। इस लुक में भी काजोल ने मेकअप को लाइट रखा है। वहीं एसेसरीज में काजोल ने बिग ईयररिंग्स पहने हैं, जो फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP