काजोल एक सदाबहार एक्ट्रेस है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनकी खूबसूरती और स्टाइल में जरा भी कमी नहीं आयी है। बल्कि उनकी खूबसूरती पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं। जी हां हमेशा से ही सिमरन के रूप में फेमस काजोल बिखरे बालों और प्लेन शिफॉन साड़ियों में सरसों के खेत में दौड़ती हुई लड़की से लेकर यूरोप टूर के दौरान ट्रेंडी आउटफिट्स, हॉट गाउन और सिंपल शादी के जोड़े में खड़ी सिमरन तक - वो हर लड़के की ड्रीम गर्ल बन गईं। इस ड्रीम गर्ल के खूबसूरत स्टाइल की आज भी लड़कियां दीवानी हैं और उनके स्टाइल को फॉलो करती हैं।
बॉलीवुड की चुलबुली काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हेलीकॉप्टर ईला को लेकर काफी चर्चा में है। वह अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर काजोल की फिल्म से कही ज्यादा उनके लुक को लेकर चर्चा की जा रही है। 'हेलीकॉप्टर ईला' के प्रमोशन के दौरान काजोल को अक्सर टे्डिशनल लुक में देखा जा रहा है। काजोल यही लुक सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। आइए देखें कि स्टाइलिश कुर्तियों में कोजाल कितनी खूबसूरत लग रही हैं।
इन स्टाइलिश कुर्तियों ने काजोल को दिया खूबसूरत लुक, आप भी जरूर ट्राई करें
काजोल एक सदाबहार एक्ट्रेस है। इस ड्रीम गर्ल के खूबसूरत स्टाइल की आज भी लड़कियां दीवानी हैं और उनके स्टाइल को फॉलो करती हैं।