इस सप्ताह बॉलीवुड की एक्ट्रेस साड़ी में अपना ट्रेडिशनल लुक और हाई थाई स्लिट गाउन्स में अपना स्टाइलिश लुक भी फ्लॉन्ट करती नज़र आईं, देखिये इस सप्ताह के Best Dress Of The Week-
कटरीना कैफ की साड़ी और प्रियंका चोपड़ा की ऑफ व्हाईट मिनी ड्रेस, ये हैं Best Dress Of The Week
- Shikha Sharma
- Her Zindagi Editorial
- Updated - 26 Oct 2018, 19:10 IST
1 कटरीना कैफ
हाल ही में दुर्गा पूजा पर कटरीना कैफ खूबसूरत पिंक एंड गोल्डन साड़ी में नज़र आईं। इस साड़ी के साथ उन्होंने व्हाइट प्लेन क्रॉप टॉप पहना और साथ में नो ज्वेलरी और नो मेकअप लुक कैरी किया। खुले स्ट्रेट बाल और इस इंडियन लुक में कटरीना बहुत ही प्यारी लग रही हैं।
2 डायना पेंटी
साड़ियों को आजकल एक्ट्रेस बड़े ही स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं। Qbik ब्रैंड के ब्लैक पैंट्स पर ब्लैक प्लेटेड साड़ी को डायना पेंटी ने Aquamarine की गोल्डन Jewellery के साथ कैरी किया। इस आउटफिट को डायना ने ट्रेडिशनल एम्ब्रोइडरी के ऑरेंज कलर के वेस्ट बेल्ट के साथ कैरी किया जिसके टैसल्स भी बहुत प्यारे लग रहे थे।
3 राधिका आप्टे
राधिका आप्टे भी इस सप्ताह खूबसूरत फ्लावर प्रिंटेड साड़ी में दिखाई दीं। पिस्ता ग्रीन बॉर्डर की इस साड़ी के साथ राधिका ने मैचिंग ग्रीन टॉप कैरी किया। परफेक्ट मेकअप और रेड लिपस्टिक और गोल्डन झुमके भी उनके इस लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
Read More: राधिका आप्टे की ये हैं बेहतरीन शॉर्ट फिल्म्स
4 अदिति राव हैदरी
न्यूड या ऑफ व्हाइट कलर इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहे हैं। गौरव गुप्ता के इस डिज़ाइनर वन शोल्डर ड्रेस में अदिति बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। न्यूड मेकअप और लाइट ब्राउन लिपस्टिक के साथ अदिति ने इस लुक को खुले वेवी बालों के साथ कैरी किया।
5 प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा हर आउटफिट और स्टाइल को बहुत ही स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं। इस सप्ताह वो ऑफ व्हाईट मिनी ड्रेस में दिखीं, BERTA ब्रैंड के इस मिनी ट्यूब स्टाइल ड्रेस को प्रियंका ने स्ट्रेट हेयर्स, लाइट मेकअप और न्यूड कलर के लिपस्टिक कैरी की। ट्रांसपरेंट हील्स भी उनके इस लुक का हिस्सा थीं जो बहुत अच्छे लग रहे हैं।
6 मानुषी छिल्लर
मानुषी छिल्लर ने इस सप्ताह Garimon Roferos Couture की ब्लैक हाई थाई स्लिट गाउन को Tresmode के गोल्डन हाई हील्स के साथ कैरी किया। मिडल पार्टेड हेयर बन और परफेक्ट मेकअप में वो बहुत ही सुन्दर लग रही हैं।
7 फातिमा सना शेख
इस सप्ताह फातिमा भी हाई थाई स्लिट ड्रेस में दिखाई दीं जो उनपर काफी सूट हो रही थी। Monisha Jaising के इस मेटलिक कॉपर कलर के ड्रेस को फातिमा ने अपने कर्ली हेयर्स और ब्लैक हील्स के सतह कैरी किया। ब्लैक नेलपेंट और न्यूड मेकअप भी उनके लुक को क्लासी टच दे रहा है।
इनमें से कोई भी लुक आप ट्राय कर सकती हैँ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।