herzindagi
katrina kaif dance article

कैटरीना कैफ की इन तस्वीरों से आपको मिलेंगे फिटनेस और डांस गोल्स

कैटरीना कैफ की ताजातरीन इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपनी जिस तरह की तस्वीरें डालीं हैं, वे फिटनेस और डांस वाली फ्लेक्सिबल बॉडी के बेहतरीन उदाहरण हैं।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-07, 10:19 IST

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की आज के दौर की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। साथ ही वह एक बेहतरीन डांसर भी हैं। कैटरीना के बेहतरीन डांस नंबर्स आज भी लोगों की जुबान पर है, जिसमें 'माई नेम इज शीला', 'एक ऊंचा लंबा कद', 'चिकनी चमेली' और हाल ही में आया 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' जैसे गाने शामिल हैं। कैटरीना की सबसे दिलचस्प बात ये है कि उनके डांस मूव्स गजब के होते हैं। एनर्जेटिक और फ्लेक्सिबल बॉडी के साथ कैट को बेहतरीन डांस स्टेप्स करते देखना दर्शकों को खूब रास आता है। 

कैट की तस्वीरें हैं बेहद आकर्षक

हाल ही में कैट ने अपने इंस्टाग्राम पर स्ट्राइकिंग डांस पोज में तस्वीरें डाली हैं। इसमें कैट एक स्लीवलेस ब्लाउज और व्हाइट स्कर्ट में नजर आ रही हैं। साथ ही तस्वीरों में पीछे से हल्का सा धुआं नजर आ रहा है, जो उनकी तस्वीरों में जादुई असर डाल रहा है। 

 

📷 #tarunvishwa

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) onJul 2, 2018 at 11:48pm PDT

 कैटरीना के सितारे इन दिनों चमके हुए हैं, आखिर क्यों ना हो, जल्द ही वह शाहरुख खान और आमिर खान के साथ दो बड़े प्रोजेक्ट करती नजर आएंगी। वह जीरो में अपने 'जब तक है जान को-स्टार्स शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी।' उनकी एक और फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' है, जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख जैसे चर्चित नाम नजर आएंगे। 

 

Dallas ....... finally . 💃💃💃 @jacquelinef143 @aslisona

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) onJun 29, 2018 at 8:49am PDT

 

पिछले हफ्ते उन्होंने ऐसी ही एक और तस्वीर पोस्ट की थी और उसे 'मलंग' नाम दिया था। फिलहाल कैटरीना सलमान खान की दबंग रीलोडेड 2018 के लिए अमेरिका में हैं और वहीं से तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। एक तस्वीर में वह दूसरी फीमेल एक्ट्रेसेस के साथ नजर आ रही हैं, भी काफी दिलचस्प है। 

जैकलीन के पोल डांस ने बटोरी थीं सुर्खियां

katrina kaif dance inside

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जैकलीन भी अपनी टोन्ड फिगर के साथ शानदार डांस वाली लचीली बॉडी की मलिका हैं। जैकलीन खुद को फिट रखने के लिए अपनी डाइट और फिटनेस का खास खयाल रखती हैं। पोल डांस के जरिए वह खासतौर पर अपनी बॉडी को लचीला बनाए रखती हैं। 'ए जेंटलमैन' फिल्म में जैकलीन का पोल्स डांस देखकर आप भी कह उठेंगी कि उन्होंने कितना बेहतरीन डांस किया है। 

katrina kaif dance inside

Read more : जैकलीन के 5 वीडियो देखने बाद आसान हो जाएगा आपके लिए वजन घटाना

शिल्पा शेट्टी भी अपने डांस के लिए हैं मशहूर


 

Your body is your temple. Worship it, respect it, protect it. #shilpakamantra #swasthrahomastraho #tuesdaythoughts

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onJun 18, 2018 at 9:59pm PDT

अपनी फ्लेक्सिबिलिटी और डांस मूव्स के लिए शिल्पा शेट्टी भी काफी चर्चित हैं। योगा और फिटनेस के जरिए पिछले कुछ सालों में विशेष रूप से चर्चित हुई शिल्पा शेट्टी के ठुमके आज भी यूपी-बिहार को लूट लेते हैं। शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए अपनी फिटनेस और हेल्दी डाइट लेने का खास खयाल रखती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।