अगर आपसे पूछा जाए कि सबसे ज्यादा मुश्किल आपको स्कूल में कौन सा विषय पढ़ने या पढ़ाने में हुई थी तो शायद आप भी मैथ्स का नाम लेंगी। गणित या मैथ्स उन विषयों में से एक है जो अधिकतर बच्चों को कठिन लगती है। सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि माता-पिता के लिए भी ये बहुत बड़ा सिरदर्द हो जाता है। ऐसे में अगर कोई ऐसी तरकीब मिल जाए कि आसानी से बच्चों को पढ़ाया जा सके तो? हाल ही में एक ऐसी ही तकनीक सामने आई है। ये है बिहार की एक टीचर की तकनीक जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। ये इतनी वायरल हो गई है कि शाहरुख खान और आनंद महिंद्रा ने भी इस टीचर की तारीफ की है।
ये वीडियो है बिहार की एक स्कूल टीचर का जो बच्चों को 9 का टेबल पढ़ा रही है। ये वीडियो है रूबी कुमारी का जो ‘Teahers of Bihar’ फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था। ये टीचर बांका डिस्ट्रिक्ट के स्कूल में पढ़ाती है। ये टीचर हाथ को कैल्कुलेटर की तरह इस्तेमाल कर रही है और बच्चों को सिखा रही है कि 9 का टेबल बिना कैल्कुलेटर सिर्फ हाथ की मदद से कैसे आसानी से पढ़ा जा सकता है। इतना ही नहीं बच्चे भी आसानी से टेबल याद कर रहे हैं।
इस तकनीक के आते ही कई लोगों ने सवाल किए कि क्या ये बाकी टेबल पर भी लागू होती है या फिर किस आधार पर इसे निकाला गया है, लेकिन ये वीडियो 3.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 1.5 लाख से ज्यादा बार शेयर भी किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- बच्चे को पढ़ने के लिए कैसे करें मोटिवेट, जानें 8 आसान ट्रिक्स
आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ-
Whaaaat? I didn’t know about this clever shortcut. Wish she had been MY math teacher. I probably would have been a lot better at the subject! #whatsappwonderbox pic.twitter.com/MtS2QjhNy3
— anand mahindra (@anandmahindra) 22 January 2020
इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने भी तारीफ की। उन्होंने लिखा कि, 'मुझे इस अकलमंद शॉर्टकट के बारे में पता नहीं था। काश ये मेरी मैथ्स टीचर होती। मैं शायद इस सब्जेक्ट में काफी अच्छा काम करता। #whatsappwonderbox'
आनंद महिंद्रा के साथ ही शाहरुख खान ने भी इस वीडियो को शेयर किया।
Can’t tell you how many of my life’s issues this one simple calculation has solved wow! Sending it to #byju to include it in their teaching methods. https://t.co/nC8qIojGVF
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) 22 January 2020
शाहरुख खान ने तो इसे #Byju (ऑनलाइन टीचिंग कोर्स) को भेजने की भी बात की। उनका कहना था कि कई सारे कैल्कुलेशन इस आसान सी तकनीक से सरल हो जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- करियर डिसिजन लेते समय छोटी-छोटी बातों पर दें ध्यान, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना
रूबी ने शाहरुख खान और आनंद महिंद्रा सहित सभी को थैंक्स किया और उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि उनकी तकनीक को इतने सारे लोगों ने देखा। इतना ही नहीं बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी कई चीज़ें अन्य लोगों ने भी शेयर की। उन्होंने कई तकनीक शेयर की जिससे बच्चों की मैथ्स को और आसान की जा सकती है।
10th to 99th, any table,
— sarat srinivas.T (@sarat_cma) 22 January 2020
very easy method to learn.For example Table of *87*
First write down *table of 8 then write down table of 7 beside it*
8 7 87
16 14 (16+1) 174
24 21 (24+2) 261
This is Vedic Mathematics!!.
This is how i learnt at my childhood days...i think like most of my age people 😄😄😄😄 pic.twitter.com/RZP8Ylw0uN
— Siwach (@PaRvEeNSiWaCh90) 22 January 2020
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों