Bihar School Holiday 2025: विंटर व समर वैकेशन के अलावा बिहार के स्कूलों में 20 से 29 अक्टूबर तक रहेंगी सबसे लंबी छुट्टियां, जानें साल 2025 का हॉलिडे कैलेंडर

Bihar Holiday Calendar 2025 For School: बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से स्कूलों में होने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर में साल 2025 के न्यू ईयर से लेकर क्रिसमस डे तक, के सभी अवकाशों का विवरण है। विंटर और समर वैकेशन के अलावा, बिहार के स्कूलों में सबसे लंबी छूट्टी 20 से 29 अक्टूबर तक मिलेगी। चलिए इसी के साथ डेट वाइज छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लेते हैं।
Bihar School Holiday calendar 2025

Bihar Holiday List 2025: बिहार राज्य सरकार स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर साझा की गई है। दरअसल, एजुकेशन विभाग के तरफ से साल 2025 में स्कूलों में होने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य में अगले साल विंटर और समर वैकेशन के अलावा, 20 से 29 अक्टूबर की छूट्टी सबसे लंबी रहने वाली है। यह कैलेंडर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, प्रोजेक्ट और अपग्रेडेड प्राइमरी, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों पर लागू होता है

बिहार में छुट्टियों पर सारे स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन राष्ट्रीय पर्व जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और गांधी जयंती के मौके पर स्कूलों में समारोहों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, इसमें सभी को आना भी होता है। यहां हम आपके लिए जनवरी से लेकर दिसंबर तक की पूरी छुट्टियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप अभी से देख कर अपनी प्लानिंग शुरू कर सकते हैं।

इन डेट्स पर बंद रहेंगे बिहार के स्कूल

bihar school holiday calendar
त्योहार तारीख
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 06 जनवरी 2025, सोमवार
मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025, शनिवार
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025, गुरुवार
बसंत पंचमी 03 फरवरी, शनिवार
संत रविदास जयंती 12 फरवरी, सोमवार
शब-ए-बारात 14 फरवरी, बुधवार
महा शिवरात्रि 26 फरवरी, सोमवार
होली 14-15 मार्च, शुक्रवार-शनिवार
बिहार दिवस 22 मार्च, बुधवार
रमजान का अंतिम जुम्मा 28 मार्च, मंगलवार
ईद-उल-फितर (ईद) 31 मार्च, गुरुवार
राम नवमी 08 अप्रैल, शनिवार
महावीर जयंती 10 अप्रैल, सोमवार
भीम राव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल, शुक्रवार
गुड फ्राइडे 18 अप्रैल, मंगलवार
वीर कुंवर सिंह जयंती 23 अप्रैल, रविवार
मई दिवस 01 मई, सोमवार
जानकी नवमी 06 मई, शनिवार
बुद्ध पूर्णिमा 12 मई, शुक्रवार
ग्रीष्मावकाश/ईद-उल-अधा (बकरीद)/कबीर जयंती 2-21 जून, सोमवार-शनिवार
मुहर्रम 6 जुलाई, गुरुवार
अंतिम श्रावणी सोमवार 4 अगस्त, सोमवार
रक्षा बंधन 9 अगस्त, बुधवार
चेहल्लुम/स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, मंगलवार
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त, बुधवार
हरियाली तीज (तीज व्रत) 26 अगस्त, सोमवार
हजरत मोहम्मद साहब जन्म दिन 05 सितंबर, मंगलवार
अनंत चतुर्दशी 06 सितंबर, बुधवार
जीवित्पुत्रिका व्रत (जितिया) 15 सितंबर, शनिवार
दुर्गा पूजा (कुलचना सप्तमी) 22 सितंबर, शुक्रवार
दुर्गा पूजा / महात्मा गांधी जयंती 28 सितंबर से 02 अक्टूबर, शुक्रवार से सोमवार
दशहरा / दीपावली / छठ पूजा / पितृ पक्ष / दिवाली पूजा 20-29 अक्टूबर, सोमवार से बुधवार
गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा 05 नवंबर, रविवार
शीतकालीन अवकाश (क्रिसमस दिवस और गुरु गोबिंद सिंह जयंती) 25 से 31 दिसंबर, गुरुवार से बुधवार

इसे भी पढ़ें-अंबानी इंटरनेशनल के अलावा मुंबई के इस स्कूल की भी है लाखों फीस, जाह्नवी कपूर ने भी की है इससे पढ़ाई...जानें किन-किन मायनों में है खास

छुट्टियों में हो सकते हैं हेरफेर

school holiday calendar

सभी छात्र और शिक्षकों को इस कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए अपनी पढ़ाई और घूमने आदि का पूरा प्लान तैयार कर सकते हैं। हालांकि, कुछ छुट्टियों को अनिश्चित भी कहा जा सकता है। जैसे 31 मार्च को ईद-उल-फितर है, लेकिन यह चांद दिखने पर निर्भर करता है। इस तरह मुस्लिम त्योहारों जैसे ईद-उल-फितर और ईद-उल-अधा की तारीखें चांद दिखने पर बदल सकती हैं। वहीं, समर और विंटर वैकेशन की छुट्टियों में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-किसी राजमहल से कम नहीं है राजस्थान में बना Mayo College, तस्वीरें देखकर ही पता चल जाएगा क्यों है लाखों में फीस


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP