Year 2024: साल 2024 में ट्रेंड में रह सकती हैं ये सभी चीजें

साल 2024 आने वाला है और इस साल में लाइफस्टाइल और रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सारे बदलाव होने वाले हैं। आज हम आपको उन्हीं ट्रेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 

How does  be in terms of lifestyle trends

अगर हम साल 2023 को देखें, तो कोरोना लॉकडाउन खत्म होने के बाद से ही इस साल बहुत कुछ बदला है। लाइफस्टाइल के मामले में हमने कुछ ऐसे ट्रेंड्स देखे जिन्हें शायद पहले नहीं देखा था। लोग इस साल हेल्थ और फिटनेस को लेकर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। इसी के साथ, स्मार्ट गैजेट्स और AI ने लोगों की जिंदगी में और हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। हां, ऐसा जरूर हो रहा है कि अब नए ट्रेंड्स कुछ अलग तरीके से आ रहे हैं।

आज हम बात करने जा रहे हैं साल 2024 में आने वाले उन ट्रेंड्स की जो आपकी जिंदगी में अहम बदलाव दिखा सकते हैं।

रिमोट वर्क ऑप्टिमाइजेशन

साल 2023 में जहां लोगों ने वापस ऑफिस जाना शुरू कर दिया वहीं दूसरी ओर साल 2024 में धीरे-धीरे रिमोट वर्क ऑप्टिमाइजेशन बढ़ने लगेगा। ऐसा माना जा रहा है कि मार्केट ट्रेंड्स दोबारा लोगों को घरों के कंफर्ट जोन में ले आएंगे। कई कंपनियां अब हाइब्रिड मॉडल पर वापस जा रही हैं। यही कारण है कि धीरे-धीरे रिमोट वर्क ऑप्टिमाइजेशन बढ़ता जा रहा है। टेक कंपनियां ही नहीं अब कई सेक्टर्स में इस तरह का हाइब्रिड वर्किंग मॉडल शुरू हो रहा है और धीरे-धीरे यही मॉडल आगे बढ़ने वाला है।

जीरो वेस्ट लिविंग

धीरे-धीरे ग्लोबल वार्मिंग और वेस्ट रिडक्शन को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं। आपने देखा होगा कि अब वेस्ट मैनेजमेंट कंपनियां भी जीरो वेस्ट लिविंग को प्रमोट कर रही हैं और रिसाइकल वेस्ट की तैयारी की जा रही है। 2024 में बायोडिग्रेडेबल गार्बेज बैग्स से लेकर जीरो वेस्ट लिविंग तक बहुत कुछ इस साल देखा जा सकता है। इस बार सोशल मीडिया पर भी यह कैम्पेन्स चल रही हैं और धीरे-धीरे लोग इसे लेकर जागरूक हो रहे हैं।

zero waste policy lifestyle

स्मार्ट लाइफस्टाइल ट्रेंड्स

यहां बात रोजमर्रा की लाइफ में जुड़ी टेक्नोलॉजी की हो रही है। धीरे-धीरे लोग स्मार्ट लाइफस्टाइल ट्रेंड्स की ओर जा रहे हैं। लोग अपने घरों में स्मार्ट डिवाइसेस लगा रहे हैं और AI का दखल हमारी जिंदगी में बढ़ता चला जा रहा है। यही कारण है कि स्मार्ट लाइफस्टाइल ट्रेंड्स भी देखे जा सकते हैं। 2024 में भी यही ट्रेंड रहने वाला है और स्मार्ट डिवाइसेस के जरिए लोग आगे आने वाले समय में बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले हैं।

वेलनेस टेक और वर्चुअल फिटनेस

जैसे-जैसे AI और स्मार्ट डिवाइसेस हमारी लाइफ में आ रहे हैं, वैसे ही उनके कारण वर्चुअल फिटनेस को लेकर लोग ज्यादा सजग हो रहे हैं। धीरे-धीरे स्लीप ट्रैकिंग, वॉक ट्रैकिंग, फिटनेस ट्रैकिंग सभी का ट्रेंड शुरू हो गया है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस के बारे में पोस्ट करते हैं और आपने देखा होगा कि अब हैशटैग्स भी उसी तरह से आने लगे हैं। यही कारण है कि वेलनेस टेक 2024 में भी ट्रेंड करने वाला है।

रीयूजेबल टेक एक्सेसरीज और स्मार्ट होम

जब इतना ज्यादा टेक फ्रेंडली माहौल होने लगा है, तो फिर टेक एक्सेसरीज को रीयूज करने का ट्रेंड भी शुरू हो सकता है। स्मार्ट डिवाइसेस वैसे तो काफी काम के होते हैं, लेकिन अगर आपने कोई नया डिवाइस खरीद लिया है, तो पुराने का क्या किया जाए? आजकल सोशल मीडिया पर पेट्स के सिर पर गो-प्रो जैसा कैमरा बांधकर वीडियो बनाने या फिर स्मार्ट वॉच के जरिए बच्चों की एक्टिविटी ट्रैक करने का ट्रेंड भी देखा जा रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि धीरे-धीरे रीयूजेबल टेक एक्सेसरीज बढ़ सकती हैं।

smart home lifestyle trend

स्मार्ट गार्डनिंग

पौधों को पानी देने का सही समय बीत गया और आप घर भी नहीं पहुंच पाए? कोई दिक्कत नहीं फोन के जरिए ही अपने गार्डन को हरा-भरा कर दीजिए। स्मार्ट गार्डनिंग हर लिहाज से बेहतर है और अब धीरे-धीरे इससे जुड़े डिवाइस काफी वायरल हो रहे हैं। ऐसे में 2024 में इससे जुड़े कुछ ट्रेंड्स वायरल हो सकते हैं।

smart gardening lifestyle trend

इसे जरूर पढ़ें- Inspiring Indian Women 2023: इस साल की इन 10 सफल महिलाओं के बारे में हर भारतीय को जानना चाहिए

DIY और अपसाइकलिंग

बच्चों के आर्ट एंड क्राफ्ट्स के साथ-साथ अब धीरे-धीरे ये ट्रेंड्स बढ़ते चले जा रहे हैं। ऐसे में लोग अपने घरों में ज्यादा तर इसी तरह की चीजों को सजाना और लगाना पसंद कर रहे हैं। होममेड और DIY ट्रेंड 2020 से ही चल रहा है जब कोविड के समय में लॉकडाउन के वक्त लोगों ने अपनी DIY हॉबी शुरू की है वह अब फिर से ट्रेंड में रहने वाली है।

diy lifestyle trend

इन सभी ट्रेंड्स के साथ ही धीरे-धीरे सस्टेनेबल फैशन ट्रेंड दोबारा वायरल हो रहा है। सेलेब्स भी अपने कपड़ों को रीयूज कर रहे हैं और सस्टेनेबल फैशन एक ऐसा ट्रेंड है जो फिलहाल बना रहने वाला है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP