इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि 2022 में बहुत ज्यादा बदलाव देखे गए हैं। 2022 की शुरुआत में जैसे ही पूरी दुनिया में लॉकडाउन रूल्स खत्म हुए वैसे ही ट्रेंड्स को लेकर भी बदलाव देखे गए। इस साल लगभग हर त्यौहार को बहुत ही अच्छे से मनाया गया और इसकी झलक तो आप बॉलीवुड दिवाली पार्टीज में देख ही सकते हैं। आपने ये भी देखा होगा कि इस साल पब्लिक इवेंट्स बहुत सारे हुए हैं। इसी के साथ, होम डेकोर और हॉबीज के ट्रेंड्स भी बदलते हुए देखे गए। एक के बाद एक सेलेब्स के घरों की फोटोज वायरल हुईं और लोगों ने अपने घरों में भी न्यूट्रल शेड्स और एस्थेटिक लुक को पसंद किया।
जैसे पिछले साल की तुलना में इस साल लाइफस्टाइल ट्रेंड्स में बदलाव आया है वैसे ही अगले साल भी बदलाव देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम रील्स के बढ़ने से होम और लाइफस्टाइल इंस्पिरेशन को लेकर नए ट्रेंड्स देखने को मिले हैं।
2023 में भी इस तरह के ट्रेंड्स देखे जा सकते हैं और इनमें से ये प्रमुख हो सकते हैं।
गो ग्रीन ट्रेंड
अपनी हेल्थ और अपने आस पास के वातावरण को लेकर लोग ज्यादा जागरूक हो गए हैं और 2022 में भी हमने इस ट्रेंड को देखा जो 2023 में भी चलेगा। आपने देखा होगा कि अलग-अलग ब्रांड्स ने अपने ऑर्गेनिक और नेचुरल प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग स्ट्रैटजी बदल दी है। अब घरों का पेंट भी नेचुरल और ऑर्गेनिक आने लगा है और ईको-फ्रेंडली चीज़ों का ट्रेंड बढ़ने लगा है।
सिंगल यूज प्लास्टिक तो पहले ही इंडिया मैं बैन हो गई थी अब पेपर बैग्स और कपड़ों के बैग्स का ट्रेंड मॉल्स से निकलकर हमारे आस-पास के किराने की दुकान में भी आ गया है। यही ट्रेंड आने वाले समय में भी देखा जा सकेगा।
हाइब्रिड वर्किंग ट्रेंड
2022 में सभी ऑफिस वापस खुल गए हैं और IT इंडस्ट्री ने भी अपने-अपने कर्मचारियों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है। TATA से लेकर Infosys जैसी कंपनियों ने अब हाइब्रिड वर्किंग ट्रेंड को फॉलो करने को लेकर हरी झंडी दिखा दी है। ऐसे में परफेक्ट वर्क लाइफ बैलेंस के लिए अन्य कंपनियां भी इस ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं। ऐसे में देखा जाए तो होम ऑफिस प्रोडक्ट्स की बिक्री भी बढ़ सकती है। आपके घरों में भी एक होम ऑफिस जैसा सेटअप बन सकता है।
5G और क्विक डिलीवरी ऐप्स
2021 तक ऐसे ऐप्स आपके फोन में मौजूद थे जो 30-40 मिनट में प्रोडक्ट की डिलीवरी कर सकते थे। अब 2022 में वो ऐप्स हैं जो आपको प्रोडक्ट की डिलीवरी 15-20 मिनट में कर सकते हैं। ऐसे ही क्विक डिलीवरी ऐप अब 2023 में मार्केट को डॉमिनेट कर सकते हैं। यहां आपको ऐसे ही नए ऐप्स मिल सकते हैं जो होम सर्विस प्रोवाइड करें। इस साल 5G के आने की भी उम्मीद जताई जा रही है और जिस तरह जियो 4G ने कमाल दिखाया था ऐसा लग रहा है कि 5G भी कुछ करेगा। अब नए स्मार्टफोन्स भी 5G इनेबल होते जा रहे हैं।
इंटरनेशन ट्रैवल ट्रेंड
अब जब पूरी दुनिया एक बार फिर से खुल गई है तो वियतनाम से लेकर नाइजीरिया तक लोग अलग-अलग डेस्टिनेशन्स में घूमने की कोशिश करेंगे। आप ये समझ सकती हैं कि आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल में बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो अलग-अलग डेस्टिनेशन्स पर जाकर अपनी तस्वीरें शेयर करेंगे। ये सिर्फ ट्रैवल के लिए नहीं बल्कि स्कूलिंग के लिए भी हो सकता है। इंटरनेशनल एजुकेशन के लिए भी ज्यादा लोग जा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सिद्धार्थ-कियारा से लेकर अथिया-राहुल तक, 2023 में शादी कर सकते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स
बेसिक कलर्स होंगे शामिल
2023 में कलर ट्रेंड भी बदलेगा। जहां कोरियन इन्फ्लूएंस अब ज्यादा आ गया है वहीं अब बेसिक कलर्स हमें फैशन के लिए ज्यादा दिखेंगे। न्यूड शेड्स सिर्फ पिंक, ब्राउन के ही नहीं बल्कि लैवेंडर, ग्रीन, ब्लू आदि में भी सामने आएंगे। कलर कॉम्बिनेशन भी बदलेंगे और इनके कारण ना सिर्फ कपड़ों का फैशन बदलेगा बल्कि होम डेकोर भी बदलेगा।
आपके हिसाब से 2023 में किस तरह के ट्रेंड्स देखने को मिल सकते हैं ये हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Gira/ Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों