Wedding Trends 2023: इस साल इंटरनेट पर जमकर वायरल हुए ये वेडिंग ट्रेंड्स, जानें कैसे हैं खास

Top Wedding Trends 2023: साल 2023 में शादी से जुड़े कई खबरें, तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हुई। हालांकि, कुछ वेडिंड ट्रेंड्स इस साल सुपरहिट रहे। आइए जानते हैं इसके बारे में। 

top wedding trends

Top Wedding Trends 2023:शादी किसी भी व्यक्ति के लिए लाइफ का बहुत जरूरी चैप्टर होता है। इसकी प्लानिंग (Wedding Planning) करते वक्त हर कोई बेस्ट एफर्ट करता है। साल 2023 में कई बड़े सितारों से शादी की। आम लोगों की शादी की वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। हालांकि, कुछ वेडिंग ट्रेंड्स ऐसे थे, जो पूरे साल छाए रहे। इस आर्टिकल में हम आपको 2023 के टॉप वेडिंग ट्रेंड्स (Top Wedding Trends) के बारे में ही बताएंगे।

1. डेस्टिनेशन वेडिंग

destination wedding top trends

डेस्टिनेशन वेडिंग का कांसेप्ट बेशक नया ना हो, पर ज्यादातर लोग एक बार फिर डेस्टिनेशन चुज करके ही शादी करते हैं। भारत में शादी के लिए हमेशा से पसंद किए जाना वाला राज्सथान, इस साल भी हिट रहा। हार्दिक पांड्या से लेकर परिणीति चोपड़ा तक, तमाम सितारों ने भी जयपुर और उदयपुर में शादी की। डेस्टिनेशन वेडिंग करते वक्त आपको गेस्ट की ध्यान रखना होगा। आप फंक्शन को जितने कम लोगों में करेंगे, खर्च उतना ही कम आएगा।

2. डे वेडिंग

day wedding trends

समय के साथ डे वेडिंग भी एक ट्रेंड बन गया है। आमतौर पर आपने सितारों की दिन की शादी के बारे में सुना होगा, लेकिन समय के साथ आम लोग भी डे वेडिंग प्रेफर कर रहे हैं। इस साल बहुत सारे लोगों और स्टार्स ने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दिन को चुना।

3. पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन

शादी की प्लानिंग करते वक्त डेकोरेशन और थीम चुनना भी एक मुख्य पहलू है। आपके वेन्यू की लुक डेकोरेशन पर ही डिपेंड करती है। एक समय पर डेकोरेशन कराते वक्त लोग डार्क कलर चुनते थे, पर समय के साथ ट्रेंड में बहुत बदलाए आए हैं। आजकल हर कोई पेस्टल कलर कोंबिनेशन को चुनते हुए वेन्यू तो सजवाता। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि डे वेडिंग भी आजकल एक ट्रेंड बन गया है।

4. वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट

View this post on Instagram

A post shared by Kajal J (@kajeswani)

वेडिंग करने से पहले कपल अपनी पसंद-नापसंद के बारे में बताते हैं। फेरों के दौरान पंडित जी जो वचन लेते हैं, वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट भी कुछ ऐसा ही है। वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट में अपनी सारी शर्तें लिखकर अपने पार्टनर से सिग्नेचर करवाते हैं। आजकल शादी के वक्त दुल्हन या दुल्हन की बहनें अलग-अलग तरीके से दूल्हे के सामने वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट पेश करती हैं।

5. वेडिंग आउटफिट

pastel wedding outfit

समय के साथ वेडिंग आउटफिट में भी चेंज आया है। खासतौर पर ब्राइडल आजकल अपने लहंगे को हैवी ना रखते हुए सिंपल और पेस्टल कलर पहनना पसंद करती हैं। लहंगे के साथ अगर ज्वेलरी की बात करें तो वो भी पन्ना और डायमंड से बनी पसंद की जाती है।

5. डांस परफॉर्मेंस

सालों पहले तक शादी में किसी दुल्हन के लिए डांस करना बड़ी बात होती थी। पर आजकल शादी में दुल्हन, दोस्त समेत पूरा परिवार डांस परफॉर्मेंस करता है। यही कारण है कि इस साल हमने इंटरनेट पर ढेर सारे डांस परफॉर्मेंस के वीडियोज देखे।

6. लग्जरी वेडिंग

weding

आजकल शादी करने के लिए 2 तरीके पसंद किए जाते हैं। या तो आप सिंपल तरीके से शादी कर लें। या शादी बहुत ही ग्रैंड हो। 2023 में लग्जरी वेडिंग का ट्रेंड खूब छाया। लोग शादी की तैयारियों को बेस्ट करने के लिए खूब पैसा बहाते हैं और लग्जरी वेडिंग करते हैं।इसे भी पढ़ेंः वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट क्या है? आजकल हर शादी में फॉलो किया जा रहा है यह ट्रेंड

7. ई-वेडिंग कार्ड

View this post on Instagram

A post shared by Prateeq Kumar (@prateeq)

इन सभी चीजों के साथ-साथ वेडिंग कार्ड में भी बदलाव आए हैं। आजकल ई-वेडिंग कार्ड ट्रेंड में हैं। वहीं, अगर आप कार्ड छपवाना चाह रहे हैं, तो लाइट कलर चुने। डार्क कलर के कार्ड आजकल आउट ऑफ ट्रेंड माने जाते हैं।

8. वेडिंग वेन्यू

सालों पहले तक शादी के लिए हॉल बुक किए जाते थे। आजकल ऐसा करने से ज्यादा रिजॉर्ट और गार्डन की बुकिंग पसंद की जाती है। ओपन वेडिंग वेन्यू इन दिनों ट्रेंड में हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP