herzindagi
viral video of wedding contract

ये वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट क्या है? आजकल हर शादी में फॉलो किया जा रहा है यह ट्रेंड

इन दिनों सोशल मीडिया पर वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट का कॉन्सेप्ट छाया हुआ है। आइए जानते हैं इस ट्रेंड के बारे में विस्तार से। 
Editorial
Updated:- 2022-07-12, 18:06 IST

समय के साथ शादी से जुड़े रीति रिवाजों में भी बदलाव आ रहे हैं। आजकल के कपल अपनी मर्जी और इंटरेस्ट के हिसाब से तरह-तरह के नए ट्रेंड फॉलो करते हैं। ऐसा ही एक ट्रेंड इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शादी की कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें कपल वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट पर सिग्नेचर करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में आपके मन में सवाल आ सकता है कि यह वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट क्या है? दरअसल वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट पर कपल अपनी सारी शर्ते लिखकर अपने पार्टनर से सिग्नेचर करवाते हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट में आप अपनी मर्जी से कुछ भी लिखवा सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कईं कपल अपनी पार्टनर द्वारा लाए गए वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट पर सिग्नेचर करते नजर आ रहे हैं।

वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट क्या है?

शादी करने से पहले कपल अपनी पसंद-नापसंद के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं। फेरों के दौरान पंडित जी भी दूल्हा और दुल्हन से कुछ वचन लेते हैं। वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट भी कुछ ऐसा ही है। वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट में अपनी सारी शर्तें लिखकर अपने पार्टनर से सिग्नेचर करवाते हैं। कॉन्ट्रैक्ट में लिखी सभी बातों का शादी के बाद पालन करवाना ही वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट का मकसद है। सोशल मीडिया पर वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट पर सिग्नेचर करते वायरल वीडियोलोग बहुत पसंद कर रहे हैं। कोई सुबह चाय बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर सिग्नेचर करवाता है तो कोई घर के काम करवाने के लिए।

इसे भी पढ़ेंःक्या अथिया शेट्टी और केएल राहुल जल्द ही करने वाले हैं शादी? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

कपल का 8 शर्तों वाला कॉन्ट्रैक्ट

View this post on Instagram

A post shared by 𝐖𝐞𝐝𝐥𝐨𝐜𝐤 𝐩𝐡𝐨𝐭𝐨𝐠𝐫𝐚𝐩𝐡𝐲 (@wedlock_photography_assam)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दूल्हा और दुल्हन वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट पर सिग्नेचर करते नजर आ रहे हैं। इस वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट पर कुल 8 शर्तों के बारे में बताया गया है। पहली शर्त है कि दोनों महीने में सिर्फ एक पीज्जा खाएंगे। दूसरी शर्त है दूल्हा हमेशा घर के खाने के लिए हां बोलेगा, तीसरी शर्त दुल्हन रोज साड़ी पहनेगी, चौथी नाइट पार्टी तो कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ एकसाथ, पांचवी शर्त है कि दोनों को रोज जिम जाना ही होगा। छठी शर्त है कि दूल्हे को हर रविवार नाश्ता बनाना होगा, सातवीं शर्त के मुताबिक दूल्हे को हर पार्टी में दुल्हन की सुंदर फोटो लेनी होगी और आठवीं शर्त में लिखा गया है कि हर 15 दिन में दूल्हा दुल्हन शॉपिंग पर लेकर जाएगा। लोगों को यह वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट बहुत पसंद आ रहा है।

इसे भी पढ़ेंःक्या आपने देखा देसी गाने पर विदेशी लड़कों का धमाकेदार डांस? वीडियो मचा रही है धूम

लोगों को वेडिंग कॉन्ट्रैक्ट का ट्रेंड बहुत पसंद आ रहा है। आपको यह वीडियो कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: aesthetic.worldd/Instagram, nikahnama/Instagram, olreadydotin/Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।