पाकिस्तान का ट्रेन हाइजैक ही नहीं, ये हैं दुनिया के सबसे बड़े Hijacks...एक में चली गई थी सैकड़ों की जान

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक की खबर ने दुनियाभर के लोगों को हैरान कर दिया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं पाकिस्तान से पहले कहां-कहां और कौन-से सबसे बड़े हाईजैक हुए हैं। अगर नहीं, तो आइए यहां जानते हैं दुनिया के सबसे बड़े Hijacks के बारे में।
famous hijacks of world

पाकिस्तान में 11 मार्च 2025 यानी मंगलवार को अलगाववादी समूह बलूच लिबरल आर्मी जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया गया था। इस ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। ट्रेन हाईजैक की इस घटना ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे पहले प्लेन हाईजैक के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन, ट्रेन हाईजैक की यह पहली घटना है जिसने सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं खड़े किए हैं, बल्कि यात्रियों के मन में भी डर का माहौल बना दिया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना घटी है। इससे पहले भी दुनिया में कई बड़े हाईजैक हो चुके हैं। आइए, यहां जानते हैं दुनिया के उन बड़े हाईजैक के बारे में, जिन्होंने दुनियाभर के लोगों को हिलाकर रख दिया था।

कौन-कौन से हैं दुनिया के सबसे बड़े हाईजैक?

plane hijacks of world

9/11 अटैक

9 सितंबर 2011 के हमले को सबसे बड़ा और भयानक आतंकवादी हमला माना जाता है। इस दिन आतंकियों ने प्लेन हाईजैक करके अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर्स को अपना निशाना बनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादियों ने अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 11 और 77 और यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 175 और 93 को हाईजैक किया था। इन फ्लाइट्स को आतंकवादियों ने ट्विन टावर्स से टकरा दिया था, इस हमले में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

एयर इंडिया फ्लाइट 182 कनिष्ट ब्लास्ट

जब भी दुनिया के सबसे बड़े हाईजैक की बात होती है, तो एयर इंडिया फ्लाइट 182 कनिष्ट ब्लास्ट का जिक्र भी आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ्लाइट को अटलांटिक महासागर के ऊपर से जाते समय हाईजैक किया गया था और वहीं ब्लास्ट कर दिया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हाईजैक और ब्लास्ट में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

इसे भी पढ़ें: आईसी 814 हाईजैक में मारे गए अकेले व्यक्ति थे रुपिन कत्याल, पत्नी को कांधार से लौटने के बाद भी नहीं थी पति की मौत की जानकारी

TWA फ्लाइट 847 हाईजैक

14 जून 1985 की सुबह 139 यात्री सवार फ्लाइट को हाइजैक कर लिया गया था। यह फ्लाइट एथेंस से रोम जा रही थी, जिसे हाइजैक करके बेरूत ले जाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हाइजैक एक या दो नहीं, बल्कि 17 दिनों तक चला था। रिपोर्ट्स के अनुसार, हाइजैक करने वाले इजरायल के जेलों से सैकड़ों शिया मुस्लिमों की रिहाई कराना चाहते थे।

पैन एम फ्लाइट, 1986

पाकिस्तान के कराची से फ्रैंकफर्ट की फ्लाइट को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ्लाइट हाईजैक में करीब 20 यात्रियों की मौत हो गई थी, जिसमें 12 भारतीय भी शामिल थे। यही वही फ्लाइट हाईजैक था, जिसमें नीरजा भनोट ने कई लोगों को भगाने में मदद की थी।

IC-814 हाईजैक

big airplane hijacks

एयर इंडिया की फ्लाइट IC-814 को दिसंबर 1999 में हाईजैक किया गया था। कई यात्री सवार इस फ्लाइट को पहले पाकिस्तान ले जाया गया और फिर वहां से फ्यूल भरवाकर दुबई ले जाया गया था। दुबई के बाद फ्लाइट को अफगानिस्तान के कंधार में उतारा गया था। जिसके बाद आतंकवादियों ने भारत सरकार के सामने कई खूंखार आतंकियों को रिहा करने की मांग रखी थी। इस हाईजैक पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है।

इसे भी पढ़ें: जब पायलट करना चाहता था प्‍लेन क्रैश, खतरे में थी 174 लोगों की जान, तभी...

फ्लाइट 961 का हाईजैक

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, महज 3 इथियोपियाई लोगों ने साल 1996 में फ्लाइट 961 का हाइजैक कर लिया था। वह तीनों ऑस्ट्रेलिया में शरण लेना चाहते थे। लेकिन, फ्लाइट में इतना फ्यूल नहीं था कि उसे ज्यादा देर हवा में रखा जा सके। तब पायलट ने फ्लाइट को एक द्वीप पर लैंड करने के बारे में सोचा। लेकिन, बीच रास्ते में ही फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Open AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP