herzindagi
bigg boss most hit seasons

जानें बिग बॉस के कौन से सीजन हुए थे सबसे हिट

यह कहा जा सकता है कि बिग बॉस दर्शकों के एंटरटेनमेंट का एक जरिया है। इसलिए हर साल इसके नए सीजन लॉन्च होते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-11-17, 12:10 IST

बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां कुछ लोगों को एक घर में बंद कर दिया जाता है। शो में अपनी जगह बनाने के लिए हर कोई तरह-तरह के पैतरे आजमाता है। शो में कंटेस्टेंट्स को कई टास्क दिए जाते हैं, जिन्हें जीतकर बिग बॉस द्वारा उन्हें कुछ न कुछ विशेष अधिकार मिलते हैं। यह शो बिग ब्रदर से कॉपी किया गया है। बिग बॉस के कई ऐसे सीजन रह चुके हैं जो बेहद हिट थे। इन सीजन की टीआरपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कौन-से सीजन रहे सबसे हिट और इसके पीछे क्या कारण था।

बिग बॉस सीजन 8

which is bigg boss most hit seasonsक्या आपने गौतम गुलाटी वाला सीजन देखा था? यकीनन आपको भी यह सीजन पसंद आया होगा? क्यों न आए इस सीजन में दर्शकों को रोमांस, झगड़े और भाई-चारा देखने को मिला। क्या आप P3G टर्म से वाकिफ हैं? यह प्रीतम, पुनीत ,प्रणीत और गौतम गुलाटी की दोस्ती को दिया गया एक नाम है। हम सभी ने शो में इन तीनों की गहरी दोस्ती देखी थी, लेकिन कुछ समय बाद इस रिश्ते में दरार आ गई थी। इसके बाद गौतम ने अपना गेम खेलना शुरू किया और आखिर तक शो में बने रहे। यहां तक कि शो का टाइटल भी जीता। इसलिए इस सीजन को बिग बॉस के सबसे हिट सीजन में गिना जाता है। अगर आपने यह सीजन नहीं देखा तो आपने बहुत कुछ मिस किया है।

कॉमनर बनाम सेलिब्रिटी-सीजन 10

View this post on Instagram

A post shared by मनवीर महाराज सिंह 🇮🇳 (@imanveergurjar)

बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि घर में फेमस चेहरों के साथ आम आदमी ने भी भाग लिया था। कहते हैं न जब एक आम आदमी अपनी ताकत दिखा दे तो उसके आगे सब फीके पड़ जाते हैं। इसी तरह बिग बॉस के सीजन 10 में कॉमनर की एंट्री हुई थी, जिसके बाद घर के अंदर बहुत कुछ नया देखने को मिला। मनवीर और मन्नू की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस सीजन में ओम बाबा भी आए थे, जिन्होंने जनता का खूब मनोरंजन किया। ऐसा नहीं है कि इस सीजन में लड़ाईयां नहीं हुई लेकिन हर झगड़े का अपना ही एक अलग मुद्दा था। यही कारण है कि शो को जमकर टीआरपी मिली थी।

इसे भी पढ़ें:कनाडा में बैंक की नौकरी छोड़ कम किया 45kg वजन, चलिए जानते हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट गौतम विज से जुड़े कुछ बातें

बिग बॉस सीजन 13

bigg boss hit seasonबिग बॉस के 13वें सीजन के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। इस सीजन में वह सब कुछ हुआ जिसके बारे में केवल सोचा ही जा सकता था। यानि शो में प्यार, तकरार और वार इन तीनों चीजों की बिल्कुल भी कसर नहीं छोड़ी गई। शो में सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर रश्मि देसाई जैसे जाने माने टीवी चेहरों ने हिस्सा लिया था। चाहे वह सिद्धार्थ संग रश्मि की लड़ाई हो या आसिम और सिद्धार्थ का दोस्त से दुश्मन बनने का सफर, सभी चीजों ने शो को जमकर टीआरपी दिलाने का काम किया। अब आपको लग रहा होगा कि इस सीजन में केवल लड़ाइयां ही हुई हैं, ऐसा नहीं है। शहनाज गिल ने शो में कॉमेडी का जमकर तड़का लगाया था।

इसे भी पढ़ें:ये हैं बिग बॉस की कुछ Most Lovable जोड़ियां, जिन्हें दर्शकों ने किया पसंद

बिग बॉस सीजन 11

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official)

बिग बॉस सीजन 11 को भला कौन भूल सकता है। यह कहा जा सकता है कि यह सीजन शिल्पा शिंदे बनाम विकास गुप्ता था। दोनों के बीच की तकरार ने शो को खूब टीआरपी दी थी। केवल यही दोनों ही नहीं 'आवाम सब जानती है' का डायलॉग बोल अर्शी ने भी दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram-realsidharthshukla,welcometogauthamcity &imanveergurjar

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।