herzindagi
bigg boss  most irritating contestant list

बिग बॉस 16 के ये सदस्य हैं सबसे Irritating, घरवालों की नाक में किया हुआ है दम

बिग बॉस के सीजन में कोई न कोई ऐसा सदस्य जरूर होता है जो अपनी आदतों से सभी को परेशान कर देता है।
Editorial
Updated:- 2022-12-13, 17:56 IST

बिग बॉस 16 में कुछ न कुछ ऐसा जरूर हो जाता है जिससे शो को देखने की उत्सुकता बढ़ जाती है। इस सीजन में बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है, क्योंकि इस साल केवल सदस्य नहीं बल्कि बिग बॉस भी जमकर गेम खेल रहे हैं। इस बार शो में टीवी जगत के जाने माने सितारों ने हिस्सा लिया है। इनमें शालीन, साजिद और शिव ठाकरे जैसे नाम शामिल हैं।

बिग बॉस के शो में ऐसा कोई न कोई कंटेस्टेंट जरूर होता है जिसकी आदत के कारण सभी घरवाले परेशान रहते हैं। ऐसा सदस्य जो सबसे ज्यादा मुद्दे बनाता है और बिना किसी बात के झगड़े शुरू करता है। इस साल भी शो में कुछ ऐसे लोगों की एंट्री हुई है जिन्होंने घरवालों की नाक में दम किया हुआ है। क्या आप जानना चाहती हैं कौन है इस लिस्ट में शामिल? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

अर्चना गौतम

who is archana gautamइस बार शो में एक पॉलिटिशियन ने भी हिस्सा लिया है, जिसका नाम अर्चना गौतम है। यह कहा जा सकता है कि वह इस सीजन की रॉकस्टार हैं। अर्चना गौतम ने पहले ही दिन से ही घर में धमाल मचा रखा है। घर में उनका अभी तक सफर बेहद ही मनोरंजक रहा है। वह घर से निकाली भी जा चुकी हैं। इसका कारण फिजिकल वॉयलेंस था, लेकिन शो में उनकी कमी खूब खली जिसके चलते उन्हें वापस बुला लिया गया।

वह हर चीज में नुस्ख निकालती हैं। अपनी मर्जी के अनुसार काम करती हैं और कई बार तो दो कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई भी करवा देती हैं। घर में अगर किसी चीज का बवाल बनाना हैं तो अर्चना गौतम का नाम सबसे ऊपर होता है। वह बिना किसी बात के झगड़ा मोल लेती हैं। उनकी इसी आदत के कारण सभी घरवाले उनके खिलाफ हो चुके हैं। वह इस सीजन के सबसे इरिटेटिंग सदस्यों में से एक हैं।

प्रियंका चौधरी

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Chahar Choudhary (@priyankachaharchoudhary)

टीवी सीरियल उड़ारियां से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चौधरी भी घर की सदस्य हैं। उनकी हर किसी के मुद्दे में बोलने की आदत के चलते सभी घरवाले उन्हें पसंद नहीं करते हैं। प्रियंका की आवाज पूरे घर में गूंजती है। इसलिए उन्हें भी सबसे इरिटेटिंग सदस्य का टैग मिला है।

इसे भी पढ़ें:बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी के बारे में जानें दिलचस्प बातें

शालीन भनोट

View this post on Instagram

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

शालीन भनोट शुरूआत से ही लाइमलाइट में रहे हैं। चाहे वह उनका लव एंगल हो या महान बनने का दिखावा। वह बेहद अच्छे से जानते हैं कि उन्हें किस चीज से फुटेज मिलेगी। शालीन भी इरिटेटिंग सदस्य की इस लिस्ट में शामिल हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह टीना दत्ता से कब लड़ पड़ते हैं और फिर से दोस्त बन जाते हैं, पता ही नहीं चलता है। उनकी बातें भी कई बार क्लियर नहीं होती हैं। खासतौर पर चिकन के प्रति उनका प्यार हम सभी जानते हैं। उन्होंने चिकन के लिए घरवालों के साथ-साथ बिग बॉस को भी परेशान कर दिया था।

इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 16: शालीन भनोट पर उनकी पत्नी ने लगाए थे ये आरोप, जानें सारी डिटेल्स

शिव ठाकरे

View this post on Instagram

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

बिग बॉस के शो में इस बार बिग बॉस मराठी के विनर ने भी हिस्सा लिया है। इस विजेता का नाम शिव ठाकरे है। वह शुरुआत से काफी अच्छा गेम खेल रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे शिव भी कुछ हद तक अर्चना और प्रियंका के रंग में रगने लगे हैं। वह भी अब दूसरों के विषय में बोलने लगे हैं और बिन मतलब के पंगे लेते हुए नजर आते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Instagram- shivthakare, shalin bhanot & archana gautam

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।