इंतजार की घड़ियां अब बस खत्म होने ही वाली हैं। बिग बॉस सीजन 14 को शुरू होने में केवल 2 दिन का ही वक्त बचा है। 3 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हर कोई जानना चाहता है कि इस बार बिग बॉस सीजन 14 में कौन-कौन सी सेलिब्रिटीज हिस्सा लेने वाली हैं और इस बार बिग बॉस हाउस के अंदर क्या-क्या नया देखने को मिलेगा।
तो चलिए हम आपकी इस जिज्ञासा को थोड़ा शांत करते हैं और आपको बताते हैं कि इस बार बिग बॉस हाउस में आप किन सेलिब्रिटीज को देख पाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 14: इस तारीख से शुरू होगा बिग बॉस सीजन 14, दिख सकते हैं ये सेलिब्रिटीज
View this post on Instagram
शहजाद देओल
रियलिटी शो 'Ace of Space' में नजर आ चुके शहजाद देओल एक फेमस पंजाबी मॉडल हैं। इस बार के बिग बॉस सीजन में शहजाद की एंट्री को लगभग पक्का ही समझें क्योंकि बिग बॉस सीजन 13 में पंजाबी सिंगर शहनाज गिल की लोकप्रियता को देखते हुए बिग बॉस मेकर्स ने इस बार भी पंजाब के पॉपुलर फेस को शो में लाने का फैसला किया है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 14: कोविड-19 के इस दौर में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को मिलगी इस बात की पूरी छूट
राहुल वैद्य
इंडियन आइडल के स्टार सिंगर रह चुके राहुल वैद्य भी इस बार बिग बॉस सीजन 14 में नजर आ सकते हैं। राहुल सिंगर होने के साथ ही अपने कई म्यूजिकल एल्बम में नजर आ चुके हैं। एक वक्त था जब राहुल के सिंगिंग टैलेंट की तुलना फेमस सिंगर सोनू निगम से की जाती थी। इतना ही नहीं, राहुल के लुक्स पर भी लड़कियां हमेशा फिदा रहती थीं। अब देखना यह है कि क्या बिग बॉस हाउस के अंदर आ कर राहुल अपना जादू बिखेर पाते हैं।
रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला
रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला पति-पत्नी होने के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स भी हैं। उम्मीद है कि इस सीजन में बिग बॉस हाउस में इन दोनों कपल्स के बीच की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलेगी।
View this post on Instagram
जान कुमार सानू
बॉलिवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में सिंगर 'कुमार सानू' का नाम आज भी टॉप सिंगर्स में लिया जाता है। कुमार सानू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, मगर उनके बेटे जान कुमार सानू अब भी अपने पिता की तरह नाम नहीं कमा पाए हैं। शायद इसी नेम और फेम के लिए वह बिग बॉस सीजन 14 में हिस्सा ले रहे हैं। यह बात कुमार सानू ने भी कंफर्म कर दी है कि उनका बेटा इस बार बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा बनने जा रहा है।
View this post on Instagram
निशांत सिंह मलिखानी
टीवी सीरियल 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' से फेमस हुए टीवी एक्टर निशांत सिंह मलिखानी भी बिग बॉस सीजन 14 में नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में निशांत ने कहा था कि उन्हें न तो बिग बॉस समझ में आता है और न ही उन्होंने कभी बिग बॉस देखा है। ऐसे में अगर निशांत बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने वाले हैं तो उन्हें एक मजेदार रोलर-कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जाना चाहिए।
निक्की तंबोली
तमिल और तेलगू फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस निक्की तंबोली भी बिग बॉस सीजन 14 में हिस्सा ले रही हैं। निक्की पेशे से मॉडल भी हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भले ही निक्की को अब तक चांस न मिला हो, मगर बॉस के इस सीजन के बाद शायद उन्हें भी हम बॉलीवुड मूवीज में देख पाएं।
View this post on Instagram
जैस्मिन भसीन
बिग बॉस सीजन 14 में आने वाले कंटेस्टेंट्स में सबसे ज्यादा चर्चा जिस नाम पर हुई है, वह नाम है एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का। जैस्मिन भसीन बिग बॉस 13 में भी अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस हाउस के अंदर आई थीं। अब वह खुद ही कंटेस्टेंट बन कर बिग बॉस में आ रही हैं।
राधे मां
बिग बॉस के घर में अपनी कृपा बरसाने के लिए विवादित आध्यात्मिक गुरु राधे मां भी आ सकती हैं। राधे मां से जुड़ा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब देखना यह है कि राधे मां अगर बिग बॉस में हिस्सा लेती हैं तो घर में क्या-क्या धमाल मचता है और उनके भक्त उन्हें कितना सपोर्ट करते हैं।
बिग बॉस से जुड़ी और भी अपडेट्स पाने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों