Bigg Boss 13 के फिनाले की तारीख के बढ़ने की आई खबर, क्या सलमान की भी बढ़ी है सैलरी?

बिग बॉस सीजन 13 फिनाले की तारीख को लेकर एक बार फिर खबरें आने लगी हैं, लेकिन मामला सिर्फ यहीं खत्म नहीं हो रहा...

sidharth shehnaz and salman khan bigg boss

बिग बॉस के घर की बात आए और कोई विवाद न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जहां कई हफ्तों तक सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के विवाद सामने थे, वहीं अब मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की लड़ाई और हाथ उठाने तक की बात सामने आ गई। लेकिन अब बिग बॉस को लेकर एक ऐसी खबर आई है जो शायद बिग बॉस के फैन्स को थोड़ा और उत्साहित कर सकती हैं। हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन फिर भी हमारे सामने कुछ नया आया है।

दरअसल, बिग बॉस सीजन 13 का अब दूसरी बार एक्सटेंशन हो गया है। यानी दो हफ्ते और बिग बॉस आएगा। हालांकि अभी तक ये खबर पक्की नहीं है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इसका दावा कर रही हैं। Colors TV और Endemol ने रिपोर्ट के अनुसार ये फैसला लिया है कि इस शो को और एक्सटेंड किया जाएगा। सबसे पहले तो ये जनवरी में खत्म होने वाला था, लेकिन इसके बाद 5 हफ्तों का एक्सटेंशन मिला और ये शो फरवरी तक खिंच गया।

अब मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के विवाद के बाद इसे दो हफ्तों का और एक्सटेंशन मिल गया है ये खबर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं सलमान खान की सैलरी को लेकर भी खबर वायरल हो रही है...

madhurima tuli rashmi desai sidharth shukla

इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस सीजन 13 की ये 5 बातें हैं बेहद खास, आप भी जानिए

सलमान को एक्स्ट्रा मिलेंगे इतने करोड़!

रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस का सीजन 13 होस्ट करने के लिए सलमान खान को 200 करोड़ रुपए की सैलरी मिली थी और अब उन्हें दो हफ्ते के लिए प्रति एपिसोड दो करोड़ रुपए एक्स्डट्रा मिल रहे हैं। बिग बॉस सीजन 4 से ही सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं और इस सीजन में हर हफ्ते उन्होंने 13 करोड़ रुपए लिए हैं। यानी 6.5 करोड़ प्रति एपिसोड और अब तो उन्हें दो करोड़ और मिलने वाले हैं इसलिए ये रकम 8.5 करोड़ प्रति एपिसोड हो जाएगी।

सलमान नहीं थे शो को एक्सटेंड करने के लिए राज़ी-

एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान इस शो को और ज्यादा एक्सटेंड करने को राज़ी नहीं थे क्योंकि उनकी और फिल्में अटकी हुई थीं। उन्हें 'राधे' और 'मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग शुरू करनी है। हालांकि, कलर्स चैनल ने उन्हें ज्यादा पैसों का ऑफर दिया।

ऐसी खबर हर साल आती है कि सलमान शो करने से मना कर देते हैं, लेकिन हर साल उनका पे-चेक और भी ज्यादा बढ़ा दिया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस-13 के फैंन हैं तो घर के 5 सबसे महंगे कंटेस्‍टेंट के बारे में जान लें

इस सीजन में बिग बॉस 13 के घर में कोई भी आम आदमी नहीं था और सभी सेलेब्स शामिल थे।

फिलहाल आर्ती सिंह, असीम रियाज़, माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, शैफाली जरीवाला, शहनाज़ गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, शैफाली जरीवाला, विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली इस शो में मौजूद हैं और हर रोज़ बिग-बॉस के घर में और भी ज्यादा हाई वोल्टेज ड्रामा होता है। अब तो कंटेस्टेंट्स के माता-पिता और परिवार वाले भी बिग बॉस के घर में आए और एक-एक कंटेस्टेंट को लेकर बहुत से खुलासे किए। इसके अलावा, आर्ती सिंह के मोलेस्टेशन का खुलासा भी काफी बड़ा था जो बिग बॉस के शो में हुआ। अब देखना ये है कि सीजन 13 के फिनाले में कौन जीतता है और फिनाले तक क्या-क्या ड्रामा देखने को मिलता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP