बिग बॉस के सदस्य रह चुके रोहित सुचांती का 5 साल बड़ी सृष्टि रोडे पर आया दिल

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सदस्य रह चुके रोहित सुचांती का अपने से 5 साल बड़ी सृष्टि रोडे पर दिल आ गया है। 

Big Boss Ex Contestant  Rohit Suchanti Propose Srishty

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सदस्य रह चुके रोहित सुचांती का अपने से 5 साल बड़ी सृष्टि रोडे पर दिल आ गया है। इस शो के दौरान रोहित के बर्ताव से बिग बॉस के घरवालों को हमेशा लगा कि रोहित सृष्टि को पसंद करते हैं। रोहित ने इस बात को कभी भी 'बिग बॉस' के दौरान नहीं कहा। ऐसा करने के पीछे की वजह सृष्टि की पहले से ही हो चुकी सगाई थी।

रोहित का दिल है सृष्टि पर फिदा

रोहित सुचांती ने सृष्टि की सगाई किसी और से होने के चलते अपने दिल की बात का इजहार नहीं किया। सृष्टि की सगाई टूटने के बाद रोहित ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल की बात खुलेआम कह दी।

सृष्टि और मनीष की सगाई टूटने के बाद रोहित सुचांती ने अपने दिल की बात एक इंटरव्यू के दौरान कही। रोहित ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह सृष्टि को पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, “अब सही समय आ चुका है कि जब मैं अपने दिल की बात साफ-साफ कहना चाहता हूं।“

Big Boss Ex Contestant  Rohit Suchanti Propose Srishty

रोहित के इस इंटरव्यू के बाद सृष्टि ने सोशल मीडिया पर रोहित की इस बात का जवाब कुछ इस अंदाज में दिया।

सृष्टि रोडे ने बिकिनी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “लोग आपके बारे में क्या सोचते है, आप इस बात को बदल नहीं पाएंगे इसलिए कोशिश भी मत करिए। अपनी जिंदगी जीए और खुश रहिए।“

इसे जरूर पढ़ें: श्लोका मेहता ने ऐसे बनाया अपनी शादी से पहले अपनी ननद ईशा और सास नीता अंबानी से रिश्ता

सृष्टि के इस जवाब के बाद टीवी एक्टर और बिग बॉस के घर के सदस्य रह चुके करणवीर बोहरा ने कमेंट किया। करणवीर ने लिखा, “तो यह तुम्हारा जवाब है। मुझे यह फिल्म हम है राही प्यार के जॉनी लीवर के बेल जैसा लग रहा है।“

Big Boss Ex Contestant  Rohit Suchanti Propose Srishty

यहां बता दें कि सृष्टि और मनीष की सगाई टूटने के पीछे की वजह कुछ लोग 'बिग बॉस' में उनके और रोहित के बीच की नजदीकियों से जोड़कर देख रहे थे लेकिन सृष्टि के पूर्व मंगेतर मनीष ने इस बात से साफ इनकार किया था। मनीष के अनुसार जो भी हुआ है वह उनके और सृष्टि की आपसी रजामंदी से हुआ। मनीष का कहना था, “हम दोनों एक दूसरे से कुछ अलग चाहते थे और अलग उम्मीदें भी थीं। हम लोगों ने आपस में बातचीत की और यह फैसला लिया कि अब अलग हो जाना चाहिए।“

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP