herzindagi
somi Deepak main

बिग बॉस 12 की सोमी अली यहां कर रही हैं दीपक ठाकुर के साथ रोमांस

बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सोमी खान और दीपक ठाकुर एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों एक एल्बम में साथ आएंगे नजर। सोमी ने शेयर की शूटिंग की तस्वीरें।
Editorial
Updated:- 2019-02-22, 11:02 IST

बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सोमी खान बिग बॉस हाउस में रहते हुए अपने रिश्तों को लेकर सुर्ख़ियों में रही थीं। कभी रोमिल के साथ उनका नाम जोड़ा जाने लगा तो कभी दीपक ठाकुर के साथ। हालांकि सोमी ने बिग बॉस हाउस में हमेशा अपने रिश्तों को लेकर खुलकर अपनी बात रखीं। सोमी ने हमेशा रोमिल और दीपक को सिर्फ अपना दोस्त बताया। दीपक ठाकुर ने बिग बॉस हाउस में ये कबूल किया था की वह सोमी खान को पसंद करते हैं और अगर सोमी चाहे तो वह इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में भी सोच सकते हैं। हालांकि जब दीपक के पिता बिग बॉस में आये थें तो उन्होंने इनके रिश्ते को रजामंदी नहीं दी थीं

somi Deepak inside

इसे जरूर पढ़ें: जानिए बॉलीवुड के 10 सुपरहिट गाने कहां हुए हैं शूट

वहीं, सबा खान बिग बॉस से बाहर होने के बाद जब बहन सोमी से मिलने आईं थीं, तब उन्होंने भी सोमी को रिश्तों को लेकर पारदर्शिता रखने की सलाह दी थी। बिग बॉस हाउस में रहने दौरान दीपक ठाकुर के सोमी को पसंद करने की बात पर सोमी ने उनसे दोस्ती का हाथ बढ़ाया था। बिग बॉस का शो खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट बाहर आकर भी एक-दूसरे से मिलते रहते हैं और खूब एंजॉय करते नजर आते हैं। बिग बॉस 12 के सभी कंटेस्टेंट घर के बाहर भी साथ में पार्टी करते नजर आते हैं। सभी अपने-अपने सोशल अकाउंट पर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने और एंजॉय करने की फोटोज शेयर करते रहते हैं। इन फोटोज को देखकर तो एक बात साफ है बिग बॉस हाउस के बाहर सभी के अपने ग्रुप बन गए हैं।

somi Deepak inside

इसे जरूर पढ़ें: सिर्फ 'साड़ी स्टाइल' के दम पर हिट हुए हैं ये Bollywood Songs

वहीं, सोमी और दीपक भी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते रहते हैं और इन फोटोज को देखकर तो लगता है की सोमी और दीपक ठाकुर के बीच दोस्ती काफी अच्छे गहरी हो गई हैं। वेलेंटाइन डे पर सोमी खान, दीपक के राज्य बिहार गई थीं, उनके साथ श्रीसंत भी थें और वहां यह दोनों दीपक के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थें। वहीं, सोमी और दीपक एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। सोमी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी जानकारी दी, सोमी ने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा हैं की वो दीपक के साथ एक एल्बम में काम करने वाली हैं और जिसके लिए उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है।

somi Deepak inside

सोमी ने आगे लिखा है कि यह एल्बम भजन सम्राट अनूप जलोटा का है जिसका नाम 'केसरिया बालम' होगा और इसमें वो दीपक ठाकुर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। 'केसरिया बालम' अनूप जलोटा और सिंगर-डॉक्टर रीना मेहता का प्रोजेक्ट है। बिग बॉस के बाद सोमी और दीपक पहली बार साथ काम करेंगे। इस एलबम की शूटिंग गुजरात के भुज में होगी। सोमी ने डॉक्टर रीना और दीपक के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पहले एलबम शूट के लिए दीपक और डॉक्टर रीना के साथ भुज गजरात के लिए उड़ान भर रही हूं'।

somi Deepak inside

इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस 11 की हिना खान की तरह है बिग बॉस 12 की दीपिका कक्कड़, जाने क्‍या हैं सिमिलारिटीज

वहीं, दीपक ने भी फोटो शेयर करते हुए लिखा है 'और अपुन आई गयो भुज। गुजराती भाइयों केम छो'। बिग बॉस हाउस में दीपक को सोमी के साथ रोमांटिक डांस करने का एक मौका भी मिला था। अब ये देखना दिलचस्प होगा की इस एल्बम में दोनों की केमेस्ट्री दर्शको को कितनी पसंद आती है। दीपक तो पहले से ही बॉलीवुड का हिस्सा हैं लेकिन सोमी के लिए ये ग्लेमर जगत में अपना हुनर दिखाने का पहला मौका है।

Photo courtesy- (somikhan_ks, ideepakthakur & bigg_boss_12_news)

 



यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।