बिग बॉस के घर के सदस्य रह चुके हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की लव स्टोरी काफी मशहूर रही है। हितेन तेजवानी के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर यही लगता है कि उनकी पूरी दुनिया गौरी प्रधान के इर्द-गिर्द घूमती है। टीवी एक्टर और बिग बॉस 12 में कंटेस्टेंट रहे हितेन तेजवानी 45 साल के हो गए हैं। हितेन तेजवानी ने टीवी पर एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कुटुम्ब’ से अपनी पहचान बनाई।
तो चलिए 5 मार्च 1974 को महाराष्ट्र में जन्मे हितेन तेजवानी के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
हितेन-गौरी लव स्टोरी
हितेन तेजवानी ने टीवी एक्ट्रेस गौरी प्रधान से शादी की। इस कपल की लव स्टोरी टीवी इंडस्ट्री की मशहूर लव स्टोरी में से एक है। पहली मुलाकात में ही हितेन को गौरी की सादगी भा गई थी लेकिन सेट पर गौरी बहुत चुपचाप रहती थीं इस वजह से हितेन ने कभी बात करने की हिम्मत नहीं की। साल 1999 में हितेन एक एड फिल्म की शूटिंग के लिए बैंगलोर जा रहे थे तभी एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात गौरी प्रधान से हुई थी। गौरी से हितेन की ये पहली मुलाकात थी।
इसे जरूर पढ़ें: रणवीर सिंह ने दीपिका के लिए लिखा एक ओपन लेटर
लगभग 6 महीने तक हितेन और गौरी ने बात नहीं की। एड फिल्म के बाद हितेन और गौरी की मुलाकात टीवी सीरियल ‘कुटुम्ब’ में हुई। शुरुआत में गौरी को हितेन बिल्कुल भी पसंद नहीं थे। लगातार एक साथ काम करने के दौरान दोनों का अट्रैक्शन भी बढ़ने लगा था और वो धीरे-धीरे एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। उस दौरान कम ही लोगों को पता था कि हितेन पहले से शादीशुदा थे लेकिन उन्होंने गौरी से ये बात छुपाई नहीं। एक मीडिया इंटरव्यू में हितेन तेजवानी ने इस बात का खुलासा किया था कि घरवालों के दबाव में उन्हें जबरन शादी करनी पड़ी थी। साल 2001 में उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दे दिया था।
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस के सदस्य रह चुके रोहित सुचांती का 5 साल बड़ी सृष्टि रोडे पर आया दिल
दर्शकों ने कुटुम्ब में दोनों की जोड़ी को इतना पसंद किया कि इसके बाद एकता ने अपने कई सीरियल्स में हितेन और गौरी को एक साथ कास्ट किया। इनमें ‘घर एक मंदिर’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल शामिल था।
एक दिन मौका देखकर हितेन ने गौरी को प्रपोज कर दिया। साल 2004 में हितेन और गौरी ने सात फेरे लिए। साल 2009 में गौरी ने जुड़वा बच्चों नेवान और कात्या को जन्म दिया। हितेन और गौरी की जोड़ी को छोटे पर्दे की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक गिना जाता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों