Lord Shiva Temple: इस स्थान पर होती है शिवलिंग की रात में पूजा, जानें रोचक कथा

आज हम आपको भगवान शिव के ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां शिवलिंग की रात में की गई पूजा के अनेकों लाभ मिलते हैं।  

lord shiva temple in madhya pradesh

Bhagwan Shiv Ka Mandir: हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं की पूजाका विधान प्रातः काल का बताया गया है लेकिन भगवान शिव के एक मंदिर में रात की पूजा का विशेष महत्व है। यूं तो किसी भी मंदिर में रात को भगवान को शयन कराया जाता है लेकिन इस मंदिर में शिवलिंग की रात में अराधना की जाती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि इस मंदिर में रात की पूजा करने से अत्यंत दिव्य फलों की प्राप्ति होती है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आइये जानते हैं कौन सा है ये शिव मंदिर और क्या है यहां होने वाली रात की पूजा का महत्व।

जिस मंदिर की हम बात कर रहे हैं वह पुणे से 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित है। इस शिव (विशेष शिव स्तुति पाठ) मंदिर का नाम है भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर।

bhimashankar jyotirlinga

यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस ज्योतिर्लिंग का नाम भीमाशंकर इसलिए क्यों कि यह मंदिर भीम की तरह मोटा और सामान्य शिवलिंग के मुकाबले अधिक बड़ा है।

इसे जरूर पढ़ें:Itching On Body Signs: शरीर के इन हिस्सों पर खुजली होना देता है ये संकेत

इसके अलावा, इस मंदिर का यह नाम पड़ने के पीछे का एक कारण यह भी है कि इस स्थान पर भगवान शिव और भीमा नामक एक राक्षस का युद्ध हुआ था। युद्ध के दौरान भगवान शंकर के शरीर से निकला पसीना भीमारथी नदी में परिवर्तित हुआ और तभी से इस ज्योतिर्लिंग का नाम भीमाशंकर पड़ गया।

bhagwan shiv ka mandir

अब आपको बताते हैं इस मंदिर में क्यों की जाती है रात को पूजा। तो सत्य है कि इस मंदिर (मंदिर की सीढ़ियों को क्यों करते हैं स्पर्श) में दो पूजा का विधान है। एक पूजा वो जो सुबह और दिन के समय होती है और एक पूजा वो जो भक्तों द्वारा रात में की जाती है। मान्यता है कि रात में भी भक्त यहां भगवान शिव के शिवलिंग रूप की श्रद्धा से पूजा करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Shani Dev: आखिर क्यों बच्चों पर नहीं पड़ती शनि की काली छाया?

पूजा के बाद भक्तों को दिव्य फलों की प्राप्ति होती है और उनमें सिद्धि शक्ति का संचार होता है।

bhimashankar jyotirlinga interesting story in hindi

हालांकि माना यह भी जाता है कि इस मंदिर में रात की पूजा इसलिए भी भक्त करते हैं क्योंकि अपने पापों के कारण वह भयंकर कष्ट भोग रहे होते हैं और पाप मुक्ति की इच्छा से भगवा शिव के पास रात में आते हैं।

तो इस कारण से की जाती है यहां शिवलिंग की रात में पूजा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Wikipedia, Pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP