Bhagwan Shiv Ka Mandir: हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं की पूजाका विधान प्रातः काल का बताया गया है लेकिन भगवान शिव के एक मंदिर में रात की पूजा का विशेष महत्व है। यूं तो किसी भी मंदिर में रात को भगवान को शयन कराया जाता है लेकिन इस मंदिर में शिवलिंग की रात में अराधना की जाती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस मंदिर में रात की पूजा करने से अत्यंत दिव्य फलों की प्राप्ति होती है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आइये जानते हैं कौन सा है ये शिव मंदिर और क्या है यहां होने वाली रात की पूजा का महत्व।
जिस मंदिर की हम बात कर रहे हैं वह पुणे से 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित है। इस शिव (विशेष शिव स्तुति पाठ) मंदिर का नाम है भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर।
यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस ज्योतिर्लिंग का नाम भीमाशंकर इसलिए क्यों कि यह मंदिर भीम की तरह मोटा और सामान्य शिवलिंग के मुकाबले अधिक बड़ा है।
इसे जरूर पढ़ें:Itching On Body Signs: शरीर के इन हिस्सों पर खुजली होना देता है ये संकेत
इसके अलावा, इस मंदिर का यह नाम पड़ने के पीछे का एक कारण यह भी है कि इस स्थान पर भगवान शिव और भीमा नामक एक राक्षस का युद्ध हुआ था। युद्ध के दौरान भगवान शंकर के शरीर से निकला पसीना भीमारथी नदी में परिवर्तित हुआ और तभी से इस ज्योतिर्लिंग का नाम भीमाशंकर पड़ गया।
अब आपको बताते हैं इस मंदिर में क्यों की जाती है रात को पूजा। तो सत्य है कि इस मंदिर (मंदिर की सीढ़ियों को क्यों करते हैं स्पर्श) में दो पूजा का विधान है। एक पूजा वो जो सुबह और दिन के समय होती है और एक पूजा वो जो भक्तों द्वारा रात में की जाती है। मान्यता है कि रात में भी भक्त यहां भगवान शिव के शिवलिंग रूप की श्रद्धा से पूजा करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Shani Dev: आखिर क्यों बच्चों पर नहीं पड़ती शनि की काली छाया?
पूजा के बाद भक्तों को दिव्य फलों की प्राप्ति होती है और उनमें सिद्धि शक्ति का संचार होता है।
हालांकि माना यह भी जाता है कि इस मंदिर में रात की पूजा इसलिए भी भक्त करते हैं क्योंकि अपने पापों के कारण वह भयंकर कष्ट भोग रहे होते हैं और पाप मुक्ति की इच्छा से भगवा शिव के पास रात में आते हैं।
तो इस कारण से की जाती है यहां शिवलिंग की रात में पूजा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Wikipedia, Pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों