'भाभीजी घर पर हैं' की एक्‍ट्रेस शुभांगी अत्रे बनीं कथक टीचर, ऑनलाइफ सिखा रहीं डांस

कथक सीखने का मन हैं तो 'भाभीजी घर पर है' की अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे से फ्री में ऑनलाइन क्‍लॉस ले सकती हैं।

shubhangi atre main

कोरोनावायरस महामारी के कारण, 3 मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में टीवी इंडस्‍ट्री के सेलिब्रिटी इस समय का इस्‍तेमाल कुछ नए कौशल सीखने के लिए कर रहे हैं, और दूसरों को भी सीखने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि कुछ खाना पकाने और फिटनेस पर पूरा ध्‍यान दे रहे हैं। ऐसे में एक्‍ट्रेस शुभांगी अत्रे ने कथक डांसर टीचर बनने का फैसला किया है। अत्रे ने 2016 के बाद से 'भाभीजी घर पर हैं' के अपने अंगूरी भाभी के अपने किरदार के साथ छोटे पर्दे पर काम कर रही है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक्‍ट्रेस अपने क्लासिकल डांस मूव्स के लिए भी जानी जाती हैं। जी हां! आपने बिलकुल सही सुना। भारतीय शैली की नृत्य शैली का अभ्यास करने के लिए, एक्‍ट्रेस घर पर अपने लॉकडाउन समय का उपयोग कर रही है, और बहुत जल्द ऐसे लोगों को ऑनलाइन सिखाएगी जो इसमें रुचि रखते हैं। यह जानकारी एक एजेंसी को पता चली थी।

टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं!' की एक्‍ट्रेस शुभांगी अत्रे अब ऑनलाइन डांस सिखाती नजर आएंगी। जी हां शुभांगी अब सोशल मीडिया पर, फैंस को कथक सीखाएंगी, क्योंकि उन्हें उन लोगों से बहुत सारे अनुरोध मिले हैं, जो डांस सीखना चाहते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: डांस का शौक है तो माधुरी दीक्षित की ऑनलाइन क्‍लास में फ्री में सीखें

View this post on Instagram

#kathak #quarantinelife

A post shared by 🌼Shubhangi.A🌼 (@shubhangiaofficial) onApr 25, 2020 at 11:26am PDT

"मैंने देखा है कि लॉकडाउन अवधि के दौरान, कई लोग डांस के रूप को सीखने में रुचि दिखा रहे हैं। मैं उन सभी के लिए उपलब्ध हूं जो कोई भी इसे सीखना चाहता है।'' अत्रे ने आईएएनएस को बताया। वह आगे कहती हैं, ''जैसा कि लोग कहते हैं कि कला के इस खूबसूरत ज्ञान की कोई सीमा नहीं है, जिसे अधिक से अधिक शेयर करने पर उसका और विकास होता जाता है..मैं यहां अपने इस ज्ञान को दूसरों के संग बांटने और खुद में सुधार लाने व लॉकडाउन के इस समय का आनंद लेने के लिए मौजूद हूं।''

View this post on Instagram

#kathak #dancelove

A post shared by 🌼Shubhangi.A🌼 (@shubhangiaofficial) onApr 24, 2020 at 7:32am PDT

शुभांगी को ऐसे कई लोगों से अनुरोध मिलते रहे हैं, जो कथक को सीखने की चाह रखते हैं। एक्‍ट्रेस ने 29 अप्रैल इंटरनेशनल डांस डे के मौके पर कल से ही सोशल मीडिया पर क्लासेज की शुरूआत कर दी हैं।

उन्होंने एक आईजीटीवी वीडियो पोस्ट किया जहां वह पद्मावत के दीपिका पादुकोण के गाने नैनोवाले, जिसे गायक नीती मोहन ने गाया था। इसमें उन्‍होंने पीले रंग का सलवार सूट पहन रखा है और सुंदर मूव्स करती हुई नजर आ रही है।

View this post on Instagram

Just a Try,,,,

A post shared by 🌼Shubhangi.A🌼 (@shubhangiaofficial) onApr 26, 2020 at 8:22am PDT

कथक डांस की उत्पत्ति बनारस में हुई है। शुभांगी निश्चित रूप से पारंपरिक नृत्य रूप को जीवित रखती हैं, कला का ज्ञान प्रदान करके और फैंस को अपनी संस्कृति से रूबरू कराती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: 1 घंटे कमर मटकाएं, 7 दिनों में वजन घटाएं

इससे पहले, ज़ूम डिजिटल के साथ एक बातचीत के दौरान, शुभांगी ने अपने जर्नी के बारे में बताया। उन्होंने शिल्पा शिंदे के साथ की गई तुलनाओं को याद किया जो पहले भाभीजी घर पर हैं के अंगूरी भाभी के रोल में थी। उन्‍होंने कहा, ''अब तो कोई तुलना नही हैं, उन्‍होंने शो सिर्फ 10 या 11 महीने के लिए किया था और मुझे शो को करते हुए 4 साल हो गए है। मेरी जर्नी अब बहुत बड़ी है”।

अगर आप भी कथक सीखना चाहती हैं तो आज से ही अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे की ऑनलाइन क्‍लास में हिस्‍सा लें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP