डांस का शौक है तो माधुरी दीक्षित की ऑनलाइन क्‍लास में फ्री में सीखें

अगर आप आपको भी डांस का शौक है तो माधुरी दीक्षित नेने की ऑनलाइन क्‍लास में आप भी फ्री में डांस सीख सकती हैं। 

madhuri dixit dance class main

जिन लोगों के लिए डांस जुनून की तरह होता है, वह इसके बिना रह ही नहीं सकते है। लेकिन लॉकडाउन के चलते लोग घरों में बंद है और अपने इस जुनून को पूरा सीखने के लिए वह घर से बाहर नहीं जा सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए बॉलीवुड की धक–धक गर्ल कहें जाने वाली माधुरी दीक्षित ने ऑनलाइन डांस क्‍लास की शुरूआत की है। अगर आप आपको भी डांस का शौक है तो आप नेने की ऑनलाइन क्‍लास में फ्री में डांस सीख सकती हैं।

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने का ऐसा मानना है कि डांस वर्कआउट करने के सबसे बेहतर तरीकों में से एक है। इस समय क्‍योंकि देशभर में लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं इसलिए #डांसविदमाधुरीडॉटकॉम के जरिए लोगों को डांस सिखाने के लिए माधुरी कथक सम्राट बिरजू महाराज सहित सरोज खान, टेरेंस लुईस और रेमो डिसूजा जैसे मशहूर कोरियोग्राफर्ससंग जुड़ी हैं। माधुरी के ऑनलाइन डांस अकादमी द्वारा हर हफ्ते मुफ्त में दो डांस क्लासेज दी जाएगी।

इसे जरूर पढ़ेें:माधुरी दीक्षित ने अमेरिका में भी नहीं छोड़ा था डांस, यही है उनके फिटनेस का राज़

जी हां माधुरी दीक्षित ने एक ऑनलाइन डांस अकादमी की शुरूआत की है और वह इसे फैंस के करीब पहुंचने का नया और अनोखा तरीका मानती हैं। उनकी 'डांसविदमाधुरीदीक्षितडॉटकॉम' डांस अकादमी के माध्‍यम से आप घर बैठे सीधे माधुरी दीक्षित से डांस की बारीकियां सीख सकते हैं।

madhuri dixit dance class inside

माधुरी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रही हैं कि "लॉकडाउन को तीन हफ्ते होने वाले है और इस बात को हम सभी जानते है कि हम एक मुश्किल दौर से गुजर रहे है। ऐसे में हम चाहते हैं कि लोग अपने घर के माहौल में तनाव को दूर करें और इसलिए हमें उन्हें रिलैक्स करने के अवसर प्रदान कर रहे हैं। डांस वर्कआउट इसके लिए सबसे बेहतर तरीकों में से एक है। इसके दो फायदे हैं, आप डांस भी सीख सकते हैं और शेप में भी रह सकते हैं। 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक हर हफ्ते में दो बार हर कोई फ्री में डांस क्‍लास का हिस्‍सा बन सकता है। तो देर किस बात की अभी लॉग ऑन करें और हमारे साथ डांस करें।'' इसके अलावा माधुरी दीक्षित लोगों से घरों में रहने और सुरक्षित रहने की अपील भी कर रही हैं और अपने साथ डांस करने के लिए लोगों को आमंत्रण दे रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) onNov 11, 2019 at 1:02am PST

माधुरी दीक्षित ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन दिया है, ''हम @dancewithmadhuri विश्वास करते हैं कि इन कठिन समयों में अपने घरों तक ही सीमित रहते हुए पॉजिटीव बने रहें। इसलिए धुनों पर पैर हिलाएं और कुछ खुशी फैलाएं। #LearnAMove #ShareAMove 1 से 30 वीं अप्रैल' 20 तक हर हफ्ते 2 फ्री क्‍लॉस के साथ। अभी नामांकन करें।''

इसे जरूर पढ़ेें: माधुरी दीक्षित की तरह ग्लोइंग स्किन तो ये ब्यूटी टिप्स फोलो करें

madhuri dixit dance class inside

लोग सब्सक्रिप्शन जीतने के लिए इसमें अपने वीडियोज भी अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इसके जरिये उन्हें माधुरी संग वीडियो चैट करने का भी मौका मिल सकता है।

Image Credit: Instagram (@madhuridixitnene)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP