अच्छा, आपके लिए एक सवाल है। सवाल ये है कि शादी की तारीख तय होते ही आपके लिए सबसे बड़ा सवाल क्या हो सकता है? नहीं मालूम, खैर कोई बात नहीं। चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं। शादी की तारीख तय होते ही सबसे बड़ा सवाल ये होता है कि शादी की शॉपिंग कहां से करें।
जी हां, शादी देश के किसी भी राज्य, शहर या गांव में हो, सबसे बड़ा सवाल यहीं होता है कि शादी के लिए कपड़े हो, दुल्हा-दुल्हन की शेरवानी और लहंगा हो आदि चीजें कहां से खरीदें।
ऐसे में अगर आप ओड़िशा की राजधानी, भुवनेश्वर और उसके आसपास के शहरों में रहती हैं, तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि, इस लेख में हम आपको भुवनेश्वर में मौजूद कुछ ऐसी जगहों और दुकानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप शादी के लिए सस्ते में अच्छी खरीदारी कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
Pangghat फैशन
भुनेश्वेर में मौजूद Pangghat फैशन एक ऐसा स्टोर है जहां एक नहीं बल्कि हजारों प्रकार की दुल्हन की साड़ियाँ और लहंगे मिलते हैं। यहां सिंपल लहंगे के साथ-साथ डिजाइनर्स लहंगे भी बहुत कम कीमत में आप आसानी से खरीद सकती हैं। इस फैशन हब में सिर्फ दुल्हन के लिए साड़ी ही नहीं बल्कि, दूल्हा के लिए भी शेरवानी, सूट और कुर्ता आदि कपड़े भी आप खरीद सकती हैं। अगर आप इस स्टोर में मेंबरशिप कार्ड बनवाते हैं, तो आपको सभी खरीदारी पर लगभग 40% की छूट भी मिल सकती है।
पत्ता- प्लॉट नंबर- 75, 3, जनपथ रोड़, खारवेला नगर, भुवनेश्वर-751007
इसे भी पढ़ें:सस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें
जयनारायण स्टोर
भुनेश्वर का ये स्टोर साड़ी और लहंगे के लिए बेहद ही फेमस स्थल है। ये स्टोर कांजीवरम, बनारसी, प्योर सिल्क साड़ी, डिजाइनर साड़ी, संबलपुरी साड़ी, जामदानी साड़ी, हैंडलूम जयपुरी साड़ी और बांधनी साड़ी के लिए पूरे ओड़िशा में फेमस है। यहां कम कीमत से लेकर महंगे रेंज की साड़ी आपको आसानी से मिल जाएंगी। इसके अलावा दूल्हा के लिए डिजाइनर शेरवानी, कुर्ता आदि कपड़े भी आप खरीद सकती हैं।(दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग)
पत्ता-राजमहल फ्लाईओवर, अशोक नगर, भुवनेश्वर- 751009
श्रीदुर्गा शॉप
श्रीदुर्गा स्टाइलिश साड़ी के लिए एक फेमस दुकान है। यहां लगभग हज़ार रूपये से लेकर लाख रुपये तक की साड़ी मिल जाती है। कहा जाता है कि त्यौहार के मौसम में यहां भारी छूट रहता है। इस दुकान के बगल में कुछ आभूषण की दुकान भी है, जहां से आप शादी के लिए आभूषण की खरीदारी कर सकती हैं। श्रीदुर्गा शॉप के आसपास वेडिंग फुटवियर की दुकान भी है जहां से आप सिंपल या स्टाइलिश फुटवेयर की खरीदारी कर सकती हैं।
पत्ता- 41/ए, राज महल स्क्वायर के पास, अशोक नगर, भुवनेश्वर, 751009
इसे भी पढ़ें:शॉपिंग करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान
नरूला हाउस
भुवनेश्वर में मौजूद नरूला हाउस काफी पुराना लेडीज वेडिंग शो रूम है। ये दुकान नरूला क्लॉथ्स हाउस एंड टेक्सटाइल्स के नाम से भी भुवनेश्वर में प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि ये हाउस मूल रूप से दुल्हन के लिए लहंगे, कांचीपुरम साड़ी और सलवार सूट के लिए प्रसिद्ध है। यहां आप पारंपरिक वेशभूषा से लेकर वेस्टर्न ड्रेस की भी खरीदारी बहुत कम कीमत में कर सकती हैं।
पत्ता-हॉल नंबर- 6, वेस्टर्न मार्केट बिल्डिंग, यूनिट -2, अशोक नगर, भुवनेश्वर-751009
दुहिता और मानव
दुहिता और मानव दुकान शादी समारोह से लेकर मेहंदी आदि शुभ अवसरों में खरीदारी करने के लिए एक बेस्ट दुकान है। यह दुकान खासकर उन महिलाओं के लिए हैं, जो मध्यम परिवार से आती हैं और सस्ते में अच्छी खरीदारी करना चाहती हैं। यहां पांच से सात हज़ार के पासपास बेहतरीन लहंगे मिल सकते हैं। इस दुकान के बगल में ऐसी अन्य कई दुकाने और भी जहां से आप शादी के लिए खरीदारी कर सकती हैं।
पत्ता- यूनिट -3, 101, जनपथ रोड़, मास्टर कैंटीन क्षेत्र, खारवेला नगर, भुवनेश्वर- 751001
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@easemytrip.com,nyt.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों