बदलते मौसम के बीच अक्सर कीड़े-मकोड़े के साथ-साथ सांप-बिच्छू वगैरह जीव जंतु सामान और कपड़ों के बीच छिपकर बैठ जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए अक्सर लोग घर में मौजूद सामान को इधर-उधर शिफ्ट करते हैं। ऐसा करने के पीछे का कारण यह है कि जीव-जंतु अक्सर ऐसी जगहों पर छिप जाते हैं, जहां लंबे समय से सफाई न हुआ है।
ऐसे में स्टोर रूम, बेड, अलमारी और घर में बने ऊंचे रैक को साफ करना जरूरी हो जाता है। अगर आपने इन जगहों को हाल-फिलहाल में साफ नहीं किया है, तो अभी फटाफट साफ कर लें। ऐसा करने से ठंड में एक भी कीड़े-मकोड़े नहीं रुकेंगे।
बिखरे हुए सामान को करें पैक
अक्सर सामान निकालने और रखने में चीजें फैल जाती हैं, जिसकी वजह से वह जगह भरा-भरा लगता है। ऐसे में काम को समेटने के लिए सबसे पहले बिखरे हुए सामान को निकालें और उन्हें एक बॉक्स में पैक करें। ध्यान रखें एक साइज और एक जैसे औजारों को एक साथ रखें। इसके बाद छोटी-छोटी चीजों को एक साथ।
इसे भी पढ़ें-कम बजट में रॉयल लुक जैसा सजाना चाहती हैं अपना आशियाना, तो यहां से लें आइडिया
बेकार सामान को तुरंत निकालें
मम्मी लोग सामान को फेंकने के बजाय स्टोर करके रख देती हैं, कि कभी न कभी जरूरत पड़ेगी। अगर रैक या स्टोर रूम में इस प्रकार का सामान रखा, तो उसे निकालकर फेंक या बेच दें। इससे जगह खाली हो जाएगी और वहां आप कोई और सामान रख सकती हैं।
सामान हटाने के बाद करें सफाई
सामान को पैक करने के बाद उन्हें निकालकर बाहर रख दें। अब उस जगह को झाड़ू की मदद से साफ करें। अब इस जगह को गीले कपड़े की मदद से पोंछते हुए गंदगी को हटाएं। साफ होने के बाद चूहा, सांप और कीड़े-मकोड़ों को दूर रखने के लिए हल्दी, लहसुन और फिनाइल की गोली को बांधकर टांगे। साथ ही बॉक्स के किनारे में फिनाइल या कपूर की गोलीरखें। इससे आप 3-4 महीने बेफ्रिक होकर रह सकते हैं। इसके बाद आप स्टोर रूम और ऊंचे बने रैक पर सामान को सेट कर सकती हैं।
कमरे में लगाएं एक छोटा बल्ब
अक्सर लोग सामान रखी जाने वाली जगह को पूरी तरह बंद कर देते हैं। बता दें,कि कई बार अंधेरा रहने की वजह से कीड़े-मकोड़े आ जाते हैं। इससे बचने के लिए अगर कमरे में खिड़की हैं, तो उसे खोल कर रखें। आप चाहें तो वहां पर जीरो वॉट का बल्ब लगाएं।
इसे भी पढ़ें-फिटकरी, बेकिंग सोडा को बोलो बाय-बाय 10 रुपये में ऐसे चकाचक करें टॉयलेट सीट पर लगे जिद्दी दाग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों