herzindagi
place center table in drawing room main

Interior Decoration: घर में सेंटर टेबल को कैसे रखें, जानें बेस्‍ट टिप्‍स

आमतौर पर ड्राइंग रूम में सेंटर टेबल रखा जाता है लेकिन कई बार हम इसे रखने और सजाने में कुछ गलतियां कर जाते हैं। आइए जानें कौन सी गलतियां नहीं करनी हैं।
Editorial
Updated:- 2020-06-22, 15:15 IST

सेंटर टेबल हमारे घर को एक अलग सा लुक देता है। आमतौर पर इसे ड्राइंग रूम में सजाया जाता है। सेंटर टेबल के बिना ड्राइंग रूम अधूरा सा लगता है। सोफा सेट के साथ रखा हुआ और सही तरीके से सजा हुआ सेंटर टेबल ना सिर्फ खाली जगह को भरता है बल्कि ये ड्राइंग रूम को एक अलग सा लुक देता है। ज्‍यादातर घरों में सेंटर टेबल का इस्‍तेमाल किताबें, टीवी का रिमोट और न्‍यूज पेपर रखने के लिए किया जाता है। ज्‍यादातर समय सेंटर टेबल बिखरा रहता है लेकिन कोशिश करें की सेंटर टेबल को हमेशा खूबसूरत तरीके से सजाकर रखा जा सके। तो चलिए आज जानते हैं सेंटर टेबल से जुड़ी कुछ टिप्‍स जिन्‍हें आजमाकर आप अपने घर को एक नया लुक दे सकती हैं।

best tips to place center table in home inside

इसे जरूर पढ़ें: क्‍लासी लुक देने के लिए इन 8 इंटीरियर डिजाइन को अपने घर में जरूर करें शामिल

  • इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि आपको अपने ड्राइंग रूम के इंटिरियर के हिसाब से सेंटर टेबल खरीदना है। वहीं, घर की थीम को ध्‍यान में रखते हुए इसे सजाना है। आमतैार पर सिंपल तरीके से सजाया हुआ सेंटर टेबल ज्‍यादा सही लगता है।

good tips to place center table in drawing room inside

 

  • सेंटर टेबल को आप मोमबत्तियों, मूर्तियों, खूबसूरत फूलों, बोंसाई और क्रिस्‍टल आदि से सजा सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत दिखेगा।
  • अगर आपने अपनी टेबल को सजाने के लिए उसे खूब सारी चीजों से भर रखा है तो ऐसा ना करें। अपनी टेबल (टेबल पर कुछ यूँ सजाएं नैपकिन) को साफ सुथरा और खाली रखें।

 

  • एक बड़े से कटोरे में पानी डालकर उसमें तैरती हुई मोमबत्‍तियां डाल सकती हैं और इसे सेंटर टेबल पर रख सकती हैं।
  • सेंटर टेबल पर आप चाहें तो खूब सारी सुगंधित मोमबत्तियों को एक साथ बांधकर रख सकती हैं और इन्‍हें शाम को जला सकती हैं।
  • अगर आप सेंटर टेबल पर ज्‍यादा कुछ नहीं सजाना चाहती हैं तो उसपर सिर्फ फूलों का गुलदस्‍ता सजा सकती हैं। आप चाहे तो एक बड़े से कटोरे में पानी डालकर उसे फूलों के पत्‍तों से भर स‍कती हैं।

know some tips to place center table in drawing room inside

  • आप चाहें तो सेंटर टेबल पर गुलदस्‍ते के साथ मोमबत्‍तियां भी सजा सकती हैं।
  • चाहें तो सेंटर में कोई शो पीस सजा सकती हैं। इससे टेबल (ऑफिस डेस्क सजाने के आईडियाज) सुंदर और भरी हुई दिखेगी। ब्रांज या पीतल के बने शो पीस को आप सेंटर टेबल पर रख सकती हैं, ये दिखने में स्‍टाइलिश लगेगी और क्‍लासी लुक भी देगी।
  • आप चाहें तो टेबल के अंदर स्‍टैंड पर कुछ किताबें, मैगजीन और न्‍यूज पेपर रख सकती हैं।

know tips to place center table in drawing room inside

इसे जरूर पढ़ें: इंटीरियर: चेयर से बदलें घर के अंदर का लुक, जानें कितने तरह की चेयर हैं उपलब्‍ध

तो अब देर किस बात की है आज ही बदल डालें सेंटर टेबल का लुक। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।

Photo courtesy- (freepik.com, amazon.com)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।