ऑफिस यकीनन हम सभी का दूसरा घर होता है। यह एक ऐसी जगह होती है, जहां पर हम अपने दिन का एक लंबा समय बिताते हैं। इतना ही नहीं, ऑफिस का माहौल ना सिर्फ आपके मूड पर बल्कि काम पर भी असर डालता है। अगर आपसे यह पूछा जाए कि ऑफिस में आप सबसे ज्यादा समय कहां बिताते हैं तो यकीनन आप कहेंगी अपनी ऑफिस डेस्क पर। सच में ऑफिस में आप भले ही काम से कुछ टाइम के लिए ब्रेक लेकर कैंटीन चली जाएं, लेकिन बाकी का सारा समय आपका ऑफिस डेस्क के सामने ही बीतता है। ऐसे में आपको नहीं लगता कि आपकी ऑफिस डेस्क भी बेहतरीन तरीके से डेकोरेट होनी चाहिए, ताकि उसे देखकर ही आपका मूड अच्छा हो जाए।
वैसे भी आप अपनी ऑफिस डेस्क को किस तरह रखती हैं, इससे आपका व्यक्तित्व झलकता है। कुछ लोगों की ऑफिस डेस्क बिखरी हुई होती है, जो देखने में तो अच्छी नहीं लगती, साथ ही उससे व्यक्ति को भी काम करने में परेशानी होती है।
इसे जरूर पढ़ें- इन 5 चीजों से अपने फॉर्मल लुक को बनाएं स्टाइलिश, ऑफिस में दिखेंगी डीवा
इतना ही नहीं, फैली हुई ऑफिस डेस्क देखकर आप खुद भी मन ही मन परेशान हो जाती होंगी और इसका असर आपकी प्राडक्टिविटी पर भी पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको ऑफिस डेस्क सजाने के लिए कुछ फन आईडियाज बता रहे हैं। यकीनन यह आईडिया आपको काफी पसंद आएंगे-
यकीनन आप ऑफिस में कई बार चाय या कॉफी पीती होंगी। ऐसे में ऑफिस डेस्क को पर्सनलाइज्ड मग से भी स्पाइस अप किया जा सकता है। एक तो इससे आपको ऑफिस में भी एक पर्सनल फीलिंग आएंगी। वहीं आपका अपना मग आपको मन से खुशी देगा। इतना ही नहीं, अगर आपका मग देखने में ब्यूटीफुल है तो यह आपकी ऑफिस डेस्क की शोभा बढ़ाएगी।
अगर आप चाय या कॉफी पीने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं तो बतौर पैन होल्डर इस्तेमाल करें। लेकिन ध्यान रखें कि आपकी स्टेशनरी भी थोड़ी कलरफुल हों, ताकि आपकी ऑफिस डेस्क पर कुछ कलर्स एड हो सकें। यकीनन यह एक यूनिक आईडिया है, लेकिन एक बार करके देखिए, आपको अच्छा लगेगा।
डेस्क आर्गेनाइजर ना सिर्फ आपकी ऑफिस डेस्क को ज्यादा आर्गेनाइज करता है, बल्कि आप इसकी मदद से अपनी ऑफिस डेस्क को बेहद खूबसूरत बना सकती हैं। आजकल मार्केट में कई तरह डिफरेंट व यूनिक डिजाइन के डेस्क आर्गेनाइजर मिलते हैं जो ऑफिस में आपके काम को बेहतर बनाने के साथ-साथ ऑफिस डेस्क की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं।
अमूमन ऑफिस डेस्क के सामने की दीवार का स्पेस खाली होता है, आप उसे भी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करके ऑफिस में अपने स्पेस को डेकोरेट कर सकती हैं। आप वहां पर एक खूबसूरत पेटिंग से लेकर बोर्ड टांग सकती हैं। जरूरी नहीं है कि आप वहां पर सिर्फ डेली का काम ही लिखें।
इसे जरूर पढ़ें- ऑफिस के लिए ट्राई करें ये 5 तरह के आउटफिट, हर कोई करेगा तारीफ
इसके अलावा आप वहां पर कुछ बेहतरीन पिक्चर बना सकती हैं, फैमिली फोटोज लगा सकती हैं या फिर कुछ इंस्पिरेशनल नोट्स भी वहां पर लिखे जा सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।