क्‍लासी लुक देने के लिए इन 8 इंटीरियर डिजाइन को अपने घर में जरूर करें शामिल

अपने घर को बेस्‍ट और क्‍लासी लुक देने के लिए क्रिएटिव इंटीरियर डिजाइन का सहारा लेना ना भूलें। जानें किन बातों का रखना है ध्‍यान और किन चीजों को करना है शामिल।

some creative interior designs to make your home look classy main

घर चाहे छोटे शहर में हो या बड़े शहर में, इन दिनों हर घर में कलर, क्रिएटिविटी और क्‍लास पाया जाता है। भारतीय घरों का इंटीरियर डेकोरेशन आमतौर पर हमारी समृद्ध पांरपारिक सज्जा से प्रेरित होता है और हम हमेशा से ही रंगों को प्राथमिकता देते हैं। हालांकि, समय के साथ-साथ घरों को बनाने में परंपरा के साथ आधुनिकता को भी शामिल किया गया है। इंटीरियर डेकोरेशन तभी पूरा होता है जब उसमें नए डिजाइन्‍स और आधुनिक साज-सज्जा को शामिल किया जाता है। तो चलिए घर को नया और क्‍लासी लुक देने के लिए इन टिप्‍स के बारे में जान लें।

best creative interior designs to make your home look classy inside

इसे जरूर पढ़ें: सिर्फ सिरके और नींबू की मदद से की जा सकती है कूलर की पूरी सफाई, जानें कैसे

पत्थरों की दीवार को दें प्राकृतिक सज्‍जा

दीवारों पर ये सज्जा सुंदर दिखती है। पत्थर की दीवार प्राकृतिक परिवेश को दर्शाती हुई रंगीन वालपेपर(घर को दें डिफरेंट लुक) से घर को दें डिफरेंट लुक। इसके लिए एक लंबी दीवार में इस वालपेपर को लगवाएं।

रोशनी को करें सजावट में शामिल

सुंदर रोशनी की व्यवस्था से घर की सजावट में चार चांद लग जाते हैं। ऐसी सजावट के लिए फर्नीचर के अनुसार रोशनी का चयन करें। रोशनी को कुछ ऐसे सेट करें की ये सीधे फर्नीचर जैसे की सोफे,चेयर (चेयर से बदलें घर का लुक) या टेबल पर पड़े या आप चाहे तो फर्नीचर को अंधेरे में रखकर बाकी जगहों को रोशनी से भर सकती हैं।

best interior designs to make your home look classy inside

रंगीन पेंटिंग को दें जगह

भारतीय घरों में दीवारों पर ज्‍यादातर लाइट कलर के पेंट का इस्‍तेमाल किया जाता है। ऐसे में इसे आप कलरफुल पेंटिंग से सजाकर अपने घर को एक शानदार लूक दे सकती हैं। बैडरूम में ऐसी पेंटिंग जरूर लगाएं।

मिरर से सजाएं अपना आशियाना

घर को क्‍लासी लुक देने के लिए एक दीवार को मिरर (शीशे पर पड़े दाग के लिए टिप्‍स) से कवर कर दें। ऐसा करने पर आपके घर का लुक बिल्‍कुल बदल जाएगा। मिरर की चमक कमरे की दीवार की खूबसूरती को और बढ़ा देगी।

know about creative interior designs to make your home look classy inside

सीढ़ियों के नीचे के खाली जगहों पर दें ध्‍यान

सीढ़ियों के नीचे की खुली जगह को स्‍टोर वाली जगह ना बनाएं, इससे ये अंधेरे कुंए जैसा लगता है और घर का लुक खराब होता है। इसीलिए अगर हो सके तो इस जगह पर कोई फव्वारा, शेल्फ और कलरफुल लाइट लगाएं। आप चाहें तो इस जगह को पौधों से भी सजा सकती हैं। इससे ऊपर से नीचे की ओर जाती सीढ़ी बार-बार आपका ध्‍यान खिंचेगी।

किचन को रखें आरामदायक

जहां तक किचन का सवाल है, यहां हर वक्‍त आराम और सुविधा बनी रहनी चाहिए। इसलिए किचन को सुविधाजनक चीजों से सजाएं। लेकिन ध्‍यान रखें कि ये सुविधाजनक चीज़ें स्टाइलिश और फैशनेबल भी हो।

know creative interior designs to make your home look classy inside

इसे जरूर पढ़ें: interior decoration: घर में कैसे करें Skylight का इस्तेमाल, जाने तरीका

इस बार इंटीरियर डेकोरेशन करवाते हुए इन बातों का ध्‍यान जरूर रखें। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।

Photo courtesy- (freepik.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP