herzindagi
kids study desk decor

इन आसान टिप्स की मदद से दें बच्चों की स्टडी डेस्क को एक डिफरेंट लुक

अगर आप बच्चों की स्टडी डेस्क को एक डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन आसान टिप्स की मदद ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-06-12, 16:36 IST

आजकल घरों में बच्चों के लिए अलग से कमरा डिजाइन करने का चलन बढ़ता जा रहा है। हालांकि जब किड्स रूम की बात होती है तो उसमें सिर्फ बच्चों के लिए बेड, अलमारी या फिर टॉयज की ही व्यवस्था नहीं की जाती, बल्कि स्टडी डेस्क को भी एक खास जगह दी जाती है। इन स्टडी डेस्क पर बच्चे पढ़ाई करने के अलावा कलरिंग करते हैं या फिर कई तरह के गेम आदि खेलना भी पसंद करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप उनके स्टडी डेस्क को भी इस तरह सजाएं कि ना सिर्फ किड्स रूम के डेकोर में चार-चांद लग जाएं, बल्कि बच्चों का भी वहां पर बैठकर पढ़ने व तरह-तरह की एक्टिविटी करने का मन करे। हालांकि ऐसा करना मुश्किल नहीं है। बस आप कुछ छोटे-छोटे स्टेप्स अपनाकर बेहद आसानी से बच्चों की स्टडी टेबल को आर्गेनाइज व डेकोरेट कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं। अगर आपको यह टिप्स पसंद आएं तो इनकी मदद से बच्चे की स्टडी डेस्क में एक नई जान फूंक दीजिएगा-

कलरफुल हो डेस्क

kids study desk inside

आमतौर पर बच्चों को प्लेन चीजें कम पसंद आती हैं और इसलिए वह उन्हें यूज भी नहीं करना चाहते। ऐसे में अगर आप बच्चे के लिए स्टडी डेस्क देख रही हैं तो बेहतर होगा कि आप प्लेन वुडन स्टडी डेस्क की जगह कलरफुल स्टडी डेस्क ही लें। इसके अलावा आप चेयर में भी कलर स्कीम डिसाइड कर सकती हैं। साथ ही आप उस टेबल पर बच्चों के फेवरिट कार्टून कैरेक्टर के स्टिकर आदि भी चिपका सकती हैं। इस तरह से ना सिर्फ डेस्क देखने में आकर्षक लगती है, बल्कि बच्चे भी वहां पर पढ़ना व अन्य एक्टिविटी करना पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: घर पर रहते हुए बच्चों की स्टडीज नहीं होगी डिस्टर्ब, बस इस टिप्स का लें सहारा

स्टोरेज पर फोकस

kids study desk inside

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि स्टडी डेस्क पर काम करते समय बच्चे को बार-बार उठना ना पड़े या फिर उसे अपनी जरूरत का सामान ढूंढने में समय नष्ट ना करना पड़े। इसके लिए आप टेबल के साथ-साथ स्टोरेज पर भी ध्यान दें। ऐसे में आप टेबल के साइड में कैबिनेट बनवा सकती हैं। अन्यथा बच्चों की डेस्क के उपर एक फ्लोटिंग शेल्फ या फिर पेगबोर्ड लगाना अच्छा आईडिया हो सकता है। इसके अलावा आप स्टडी डेस्क के साइड में कलरफुल रैक रख सकती हैं, जहां बच्चे अपनी किताबों से लेकर कलर्स को आसानी से रख पाएं। (इसे भी पढ़ें: एप्स की मदद से बच्चो को सिखाएं बहुत कुछ)

 

लाइटिंग पर दें ध्यान

kids study desk inside

किड्स स्टडी डेस्क को ऐसी जगह पर रखें, जहां पर नेचुरल लाइटिंग अधिक आती हो। इससे ना सिर्फ यह देखने में काफी अच्छा लगता है, बल्कि नेचुरल सनलाइटिंग एक मूड-बूस्टर की तरह काम करती है। इससे बच्चे का मन पढ़ाई में लगेगा। साथ ही नेचुरल सनलाइटिंग के कारण उसे अपना काम करते हुए किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: बच्चे के लिए स्कूल चुनने में नहीं होगी कोई गलती, बस इन छोटी बातों का रखें ध्यान

 


डिफरेंट हो डिजाइन

kids study desk inside

वैसे तो मार्केट में अलग से बच्चों के लिए स्टडी डेस्क मिलते हैं, लेकिन अगर आप किड्स स्टडी डेस्क को एक डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो उसे खुद बनवा भी सकती हैं। साथ ही उसका डिफरेंट डिजाइन बच्चों को बेहद पसंद आएगा। मसलन, आप अपनी लाडली के कमरे में राउंड स्टडी टेबल रख सकती है। पढ़ाई के साथ-साथ वह उसे अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। वहीं अगर बच्चे के कमरे में स्पेस कम है, तो वहां पर फोल्डिंग वुडन डेस्क का इस्तेमाल करना अच्छा आईडिया हो सकता है। यह देखने में भी काफी अच्छा लगता है और स्पेस भी कम घेरता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@i.pinimg.com,crateandbarrel.com)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।