घर के बाथरूम को देना है लग्जरी लुक, तो अपनाएं ये मजेदार टिप्स

बाथरूम को लग्जरी बनाना चाहती हैं तो आपको कुछ मजेदार टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

 

best tips for creating a luxurious bathroom

घर के बाथरूम को हम साफ- सुथरा तो रखते हैं लेकिन कई लोग समय ना होने के कारण इसे सजा नहीं पाते हैं। ऐसे में हम जब भी बाहर घूमने जाते हैं होटल के बाथरूम को देखकर मन में यही सवाल आता है कि क्या हम अपने घर के बाथरूम को इस तरीके से सजा सकते। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने घर के बाथरूम को मिनटों में लग्जरी लुक दे सकती हैं।

लाइट कलर चुनें

बाथरूम को लग्जरी लुक देना चाहती हैं तो आपको अपने बाथरूम को लाइट कलर देना होगा। जैसे व्हाइट, ग्रे, या बेज। यह न केवल आपके बाथरूम को खुला और साफ-सुथरा दिखता है, बल्कि एक शानदार एहसास भी दिखाता है।

अच्छी लाइटिंग का इस्तेमाल करें

DIYs To Make Your Bathroom Look Luxurious

लग्जरी बाथरूम का खास चीज है लाइटिंग। अगर आपके बाथरूम में सही तरीके का लाइटिंग नहीं है तो आप अपने बाथरूम को कितना भी क्यों ना सजा लो आपका बाथरूम खूबसूरत नहीं दिखेगा। आप एलईडी स्ट्रिप लाइट्स का भी इस्तेमाल अपने बेडरूम की सजावट के लिए कर सकती है।

इसे भी पढ़ें-इन चीजों की वजह से बाथरूम में आती है बदबू, करें ये काम

स्मार्ट स्टोरेज का इस्तेमाल

स्मार्ट स्टोरेज का आपको इस्तेमाल करना चाहिए। लग्जरी बाथरूम में गंदगी और सामान इधर- उधर इसलिए नहीं फैला होता है क्योंकि लोग स्मार्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप भी अपने बाथरूम को लग्जरी लुक देना चाहती हैं तो आपको स्मार्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-बाथरूम को जर्म्स फ्री रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP