इन चीजों की वजह से बाथरूम में आती है बदबू, करें ये काम

क्या आपके बाथरूम से भी बहुत ज्यादा बदबू आती है? इसके कई सारे कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन वजहों से आपका बाथरूम फैला रहता है और उसकी बदबू दूर कैसे कर सकते हैं।

reasons why bathroom smells and how to get rid of it

क्या आपके बाथरूम में बदबू आती है? आपके बाथरूम में बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं। सबसे आम कारणों में फफूंद लगना, साबुन के पानी का जमना, आदि कई कारण हो सकते हैं। नम वातावरण में बाथरूम से बदबू ज्यादा आती है। भले ही बाथरूम देखने में साफ हो, लेकिन फिर भी गंध आती रहती है। बाथरूम की बदबू आपको मेहमानों के आगे शर्मिंदा कर सकती है। आइए आपको ऐसे कारण बताएं जिनके कारण बाथरूम से बदबू आती है। चलिए आपको बाथरूम साफ होने के टिप्स भी बताएं।

फफूंद के कारण आ सकती है बदबू

mould can make bathroom smell

बाथरूम में बदबू आने का सबसे आम कारण फफूंद है जो लीक पाइप या प्लंबिंग फिटिंग के कारण हो सकता है। उन क्षेत्रों की जांच करें जो पानी के रिसाव के कारण हमेशा नम रहते हैं। अगर किसी जगह से पानी बहुत ज्यादा बह रहा है, तो उसे ठीक कराएं। पानी जमने के कारण फफूंद या काई लग सकती है। साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि आपके बाथरूम में हवा लगती रहे और बाथरूम ड्राई रहे।

सीवर गैस के कारण आ सकती है बदबू

सीवर गैस की बदबू का कारण बैक-अप सीवर लाइन, बंद पाइप या ब्लॉक्ड प्लंबिंग वेंट जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके कारण गैस बनती है और फिर उसकी बदबू आपके बाथरूम में आती है। कभी भी अगर आप सीवर लाइन के कारण बदबू का एहसास करें, तो आप नाली में 1/2 कप बेकिंग सोडा और 1/2 कप सिरका डालकर उसे 5-10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, फिर नाली में बहुत गर्म पानी डाल दें।

साबुन के पानी जमने से आ सकती है बदबू

why my bathroom is smelling

कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दी-जल्दी नहाते हैं और बाथरूम को नहाने के बाद साफ नहीं कर पाते। इसके कारण साबुन का पानी और बाल जमने से भी सिंक और ड्रेनेज से बदबू आ सकती है। नहाने के बाद हमेशा सिंक को साफ करें। बाल को हटाएं और साबुन के पानी को साफ करें।

कैसे करें बाथरूम की बदबू को दूर

बेकिंग सोडा की पोटली रखें

बेकिंग सोडा दुर्गन्ध दूर करने वाला एजेंट है और इसके अब्रेसिव गुण दाग और ग्रीस को आसानी से हटाने में मदद करते हैं। अगर आप एक कप बेकिंग सोडा को शेल्फ पर या फ्लश टैंक के ऊपर रखते हैं, तो आप धीरे-धीरे महसूस करेंगे कि यह बाथरूम की गंध को कैसे बेअसर कर देता है। यह एक महीने तक रहता है, उसके बाद आपको इसे फिर से भरना होगा। और यदि आप इसे सीधे कमोड में डालते हैं, तो यह जिद्दी दागों को हटा सकता है और नालियों की ब्लॉकेज साफ करते हैं। इसे घर की सफाई के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

नींबू का करें इस्तेमाल

use lemon as deodrizer

यह एक चमत्कारी इंग्रीडिएंट है, जो कुकिंग से लेकर क्लीनिंग तक में इस्तेमाल किया जाता है। यह बाथरूम से बदबू को दूर कर सकता है और उसे फ्रेश रख सकता है। बाथरूम की बदबू को दूर करने के लिए बस एक नींबू को काटें और इसे अपने बाथरूम के स्लैब पर एक कोने में रख दें। आप इसमें एसेंशियल ऑयल भी डाल सकते हैं। इससे बाथरूम की गंदी बदबू दूर होगी। इसे अधिक प्रभावी बनाने के लिए सप्ताह में एक बार इस टॉयलेट स्मेल रिमूवर को बदलना होगा।

इसे भी पढ़ें: Bathroom Cleaning Checklist: हर दो महीने पर बाथरूम की इन चीजों की कर लेनी चाहिए सफाई

एसेंशियल ऑयल से करें बदबू दूर

बाथरूम की गहरी सफाई के बाद भी बदबू बनी रह सकती है और इसका कारण बाथरूम में सही वेंटिलेशन की कमी हो सकती है। ऐसे मामलों में, एक आसान उपाय है एसेंशियल ऑयल का उपयोग करना। इन तेलों की खुशबू आपके बाथरूम में किसी भी एयर फ्रेशनर से ज्यादा देर तक रहती है और यह बाथरूम की बदबू को दूर करने का एक बेहतरीन उपाय है। फ्रेश वॉशरूम के लिए डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें या बस एसेंशियल ऑयल में डूबी हुई कॉटन बॉल को बाथरूम में रखें। अपने बाथरूम के लिए लेमनग्रास, टी ट्री, यूकेलिप्टस, थाइम या पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

इन बातों का ध्यान आप भी रखें और हर मौसम में अपने बाथरूम को साफ रखें। अगर घर या बाथरूम की सफाई का प्रभावी तरीका आपको पता है, तो हमें भी बताएं।

हमें उम्मीद है कि ये टिप्स आपके काम आएंगे अगर आपको यह लेख पसंद आए, तो इसे लेख को लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसी ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP