Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम में ऐसी 3 जगहें, जिन्हें अक्सर हम भूल जाते हैं साफ करना

बाथरूम  की अच्छी सफाई कर के आप इसके गंध को दूर कर सकते हैं और अपने बाथरूम को ताजा और वेलकमिंग बना सकते हैं। आइए जानते हैं, बाथरूम में तीन ऐसी जगहें, जिन्हें हम अक्सर साफ करना भूल जाते हैं।

 
What should cleaned in  bathroom

बाथरूम में कई प्रकार के बैक्टीरिया, मोल्ड और कवक पनपते हैं, जो बीमारी का कारण बन सकते हैं। नियमित तौर पर से सफाई करके, आप इन हानिकारक सूक्ष्मजीवों को फैलने से रोक सकते हैं और अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं। गंदा बाथरूम बदबू करता है। अच्छी सफाई कर के आप इसके गंध को दूर कर सकते हैं और अपने बाथरूम को ताजा और वेलकमिंग बना सकते हैं। साफ और अच्छी तरह से मेंटेन किया गया बाथरूम ज्यादा सुंदर और आकर्षक लगता है। यह आपके घर की खूबसूरती को भी बढ़ा सकता है। इसी के साथ बाथरूम में तीन ऐसी जगहें, जिन्हें हम अक्सर साफ करना भूल जाते हैं और इन्हें कैसे साफ करें, आइए जानते हैं:

What are the  steps for cleaning toilets

1. हैंड वॉश बोतल

यह सच है कि हम अपने हाथों को धोने के लिए हैंड वॉश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बोतल कितनी गंदी हो सकती है? कई कीटाणु और बैक्टीरिया बोतल की सतह पर जमा हो सकते हैं, खासकर अगर कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। दिन भर परिवार के कई लोगों का हाथ हैंड वॉश की बोतल छूता है। इसलिए बाथरूम में गंदगी के साथ बीमारी फैलने की एक वजह ये भी है।

सफाई कैसे करें

  • बोतल को गर्म पानी और साबुन से धो लें।
  • आप बोतल को कीटाणुरहित करने के लिए सिरका और पानी के घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह तय करें कि बोतल को अच्छी तरह से सुखा लें।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 10 रुपये में चमक जाएगा बाथरूम, जानें सबसे आसान क्लीनिंग हैक्स

2. ब्रश और टूथपेस्ट होल्डर

जब हम ब्रश करते हैं और इसे वापस होल्डर में रखते हैं, तो पानी टपकता है, जिससे नीचे धूल और अन्य बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। यह नमी बैक्टीरिया और मोल्ड के बढ़ावा दे सकती है, जिससे होल्डर गंदा और बदबूदार हो जाता है। जब आप अपने हाथ धोते हैं, तो साबुन का झाग टूथब्रश होल्डर पर गिर सकता है। यह झाग सूखने पर चिपचिपा हो जाता है और गंदगी और धूल को अपनी ओर खींचता है।

What are the steps for cleaning toilets

सफाई कैसे करें

  • होल्डर को गर्म पानी और साबुन से किसी ब्रश के सहारे धो लें।
  • आप होल्डर को कीटाणुरहित करने के लिए सिरका और पानी के घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ध्यान रखें कि होल्डर को अच्छी तरह से सुखा लें।

3. दरवाजे का पिछला हिस्सा

दरवाजे का पिछला हिस्सा अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन यह धूल, गंदगी और साबुन के झाग जमा होने का एक आम स्थान हो सकता है। जब हम हाथ धोते हैं या नहाते हैं, तो पानी के छींटे दरवाजे के पीछे की तरफ लग सकते हैं। समय के साथ, ये छींटे गंदगी, धूल और साबुन के झाग जमा कर सकते हैं, जिससे दरवाजा गंदा दिखने लगता है। जब हम दरवाजे को खोलते या बंद करते हैं, तो हमारे हाथों से उंगलियों के निशान दरवाजे पर लग सकते हैं। अगर बाथरूम का दरवाजा बाथरूम के अंदर खुलता है, तो साबुन का झाग दरवाजे के पीछे की तरफ लग सकता है।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: एक स्पून Bathroom Cleaner साफ करेगा आपके किचन की सारी गंदगी, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

What step for cleaning toilets

सफाई कैसे करें

  • दरवाजे के पीछे के हिस्से को गीले कपड़े से पोंछ लें।
  • आप जरूरत पड़ने पर हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • दरवाजे को अच्छी तरह से सुखा लें।

इन आसान सफाई के तरीकों का पालन करके, आप अपने बाथरूम को स्वच्छ और स्वस्थ रख सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP