Bathroom Cleaning Checklist: हर दो महीने पर बाथरूम की इन चीजों की कर लेनी चाहिए सफाई

Bathroom Cleaning Checklist: हर दो महीने पर बाथरूम की सफाई में किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, इसे व्यवस्थित तरीके से जानने के लिए यहां एक चेकलिस्ट दी गई है

 
often does bathroom need to be cleaned

बाथरूम की सफाई करने के लिए एक चेकलिस्ट बनाना बहुत ही कारगर हो सकता है। हर दो महीने पर बाथरूम की सफाई में किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, इसे व्यवस्थित तरीके से जानने के लिए यहां एक चेकलिस्ट दी गई है, जिससे समय और पैसे दोनो की बचत की जा सकती है। यह चेकलिस्ट आपको यह तय करने में मदद करेगी कि आपका बाथरूम हर दो महीने में बिल्कुल नए जैसा साफ और स्वच्छ बना रहे।

हर महीने या जरूरत के हिसाब से 15 दिन में साफ करें

bathroom hacks

दीवारें और टाइलें

दीवारों और टाइलों को गीले कपड़े से पोंछ लें। आप हल्के डिटर्जेंट वाले पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर टाइल क्लीनर या बेकिंग सोडा और पानी के घोल का इस्तेमाल करें। टाइल्स को ब्रश या स्पंज से रगड़कर साफ करें और साफ पानी से धो लें। आखिर में दीवारों को अच्छी तरह से सूखने दें।

एग्जॉस्ट फैन

एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड और फिल्टर को धूल और गंदगी से साफ करें। इसके लिए सबसे पहले एग्जॉस्ट फैन का कवर हटाएं। अंदर जमा धूल और गंदगी को ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। कवर को साबुन के पानी में धोकर सुखाएं और वापस लगाएं।

How often does a bathroom need to be cleaned, Is it okay to clean the bathroom once a month

मिरर और खिड़कियां

मिरर और खिड़कियों को कांच के क्लीनर से साफ करें। एक मुलायम कपड़े से पोंछ लें या फिर मिरर को कांच की सफाई करने वाले स्प्रे और माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम को जर्म्स फ्री रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

शावर हेड और नल

शावर हेड और नलों को खनिज जमा से मुक्त करने के लिए सिरका और पानी का मिश्रण भिगो दें। कुछ मिनटों के बाद, जमा को हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। इसके लिए सबसे पहले शावर हेड को खोलें या प्लास्टिक बैग में सिरका भरकर उसमें शावर हेड को डुबोएं। इसे कुछ घंटों के लिए छोड़ने के बाद अच्छी तरह से रगड़कर साफ पानी से धो लें।

बाथरूम के सामान

बाथरूम के सामान, जैसे टूथब्रश, साबुन के डिस्पेंसर और तौलिये को धो लें। बाथरूम मैट को भी धोना न भूलें। बाथरूम मैट्स को भी वॉशिंग मशीन में धोएं और सुनिश्चित करें कि वे पूरी तरह से सूखे हों, ताकि किसी तरह की बीमारी न फैले। कचरे के डिब्बे को साबुन और पानी से धोएं। ब्लीच के घोल में डुबोएं और अच्छी तरह से सुखा लें।

हर दो महीने में इन चीजों करें साफ

How often does bathroom need to be cleaned, Is it okay to clean the bathroom once a month

सिंक और बाथटब

सिंक और बाथटब को साफ करने के लिए डिशवॉशिंग साबुन या बाथरूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। स्पंज या कपड़े से धीरे से रगड़ें। जिद्दी दागों के लिए, आप बेकिंग सोडा का पेस्ट भी लगा सकते हैं। बाथटब को बेकिंग सोडा और सिरका के मिश्रण से रगड़कर साफ करते समय कोनों और दरारों की सफाई पर भी ध्यान दें। इसके साथ ही शौचालय के बाउल को साफ करने के लिए टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल करें। टॉयलेट ब्रश का इस्तेमाल करके अच्छी तरह से साफ करें। फ्लश टैंक को भी साफ करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम के शीशे पर जमता है फोग तो इन हैक्स की लें मदद

ग्राउट

टाइल्स और ग्राउट को साफ करने के लिए सिरके और पानी का मिश्रण या टाइल क्लीनर का इस्तेमाल करें। एक नरम ब्रश या स्पंज का इस्तेमाल करके धीरे से रगड़ें। जिद्दी दागों के लिए, आप बेकिंग सोडा का पेस्ट भी बनाकर लगा सकते हैं। आसानी के लिए बेकिंग सोडा और सिरके का मिश्रण बनाकर ब्रश का इस्तेमाल करके ग्राउट की लाइनों को साफ करें फिर साफ पानी से धो लें। इसके साथ ही बाथरूम के फर्श को गर्म पानी और डिटर्जेंट से पोछा लगाएं। आप टाइल क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आखिर में फर्श को अच्छी तरह से सुखा लें।

How often does a bathroom need to be cleaned, Is it okay to clean the bathroom once month

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP