herzindagi
summer season flowers name

गर्मियों में फूलों से भरा रहेगा आपका बगीचा, लगाएं ये पौधे

गार्डनिंग का शौक तो आजकल हर किसी को है, घर की शोभा बढ़ाने के लिए हो या पूजा के लिए फूल। हर किसी को फूलों का जरूरत तो होती ही है।  
Editorial
Updated:- 2024-02-28, 18:02 IST

सर्दियां खत्म हो चुकी है और अब बारी है वसंत और गर्मियों की। इस मौसम में तेज धूप और गर्मी के कारण पेड़ और पौधे में ज्यादा फूल नहीं खिल पाते हैं। गार्डनिंग का शौक तो हर कोई रखता है, ऐसे में क्या करें जब तेज-धूप और गर्मी के कारण फूल न खिले तो। गर्मियों में आपके गमले में खूब सारे फूल हो, इसके लिए बस एक ही उपाय है और वह है कि आप गर्मियों में खिलने वाले पौधे और बेल को घर लाएं। ये तो ठिक है लेकिन हम कैसे जानेंगे कि कौन से फूल गर्मियों में खिलते हैं तो, चलिए आज का यह लेख पढ़ लें। इस लेख में हमने उन फूलों के बारे में बताया है, जो गर्मियों के मौसम में खिलते हैं और गमले एवं बगीचे को खुशबू से महकते हैं।

गंधराज

गंधराज जिसे गार्डेनिया के नाम से भी जाना जाता है। सुगंधित गुच्छों में खिलने वाला यह फूल अपनी मनमोहक खुशबू के लिए जाना जाता है। यह फूल वसंत ऋतु से खिलना शुरू होता है, जो गर्मियों में भी खिलता है। गंधराज की कुछ किस्में सितंबर और नवंबर के महीने में भी खिलती है। 

मधुमालती  

best flowering plants in india

मधुमालती का फूल तीन रंगों में खिलता है, यानी जब यह कली से खिलता है, तो सफेद रंग का होता है और फिर दोपहर तक गुलाबी और शाम तक इस फूल का रंग बदलकर लाल रंग का हो जाता है। मधुमालती का फूल दिन या सुबह के बजाए रात में खिलता है और इसमें बहुत अच्छी महक आती है।

इसे भी पढ़ें: गेंदे की इस वेराइटी को घर में लगाएं, गुलदस्ते सा होगा गमला 

गुड़हल

 days flowering plants in india with names

गुड़हल का फूल तो अक्सर हर किसी के घर में होता ही है, यदि नहीं है तो इसके पौधे को ग्राफ्टिंग की मदद से लगा सकते हैं। गुड़हल के पौधे में बारह महीने फूल खिलते हैं इसलिए आप गर्मियों में गार्डन की शोभा बढ़ाने के लिए इसका पौधा लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Matka Khad: पेड़-पौधे में हो जाएगी फूल और फलों की बारिश, मिट्टी में डालें ये स्पेशल खाद

मोगरा

मोगरे का पौधा तो खास गर्मियों के लिए है, यह हर महीने नहीं खिलता बल्कि खास गर्मियों में शाम के वक्त खिलना शुरू होता है। मोगरे के पौधे को खास देखभाल की जरूरत नहीं है और इसका पौधा ज्यादा जगह भी नहीं घेरता

अडेनियम

top  flowers that bloom all year in india

लाल, गुलाबी, सफेद और नारंगी समेत कई रंगों में खिलने वाला यह फूल गर्मियों में आपकी बगिया की शोभा बढ़ाने के लिए बेस्ट है। अडेनियम की कई किस्म और रंग मार्केट में मिलते हैं, जिसे आप गर्मियों में अपने गार्डन में लगा सकते हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।