सर्दियां खत्म हो चुकी है और अब बारी है वसंत और गर्मियों की। इस मौसम में तेज धूप और गर्मी के कारण पेड़ और पौधे में ज्यादा फूल नहीं खिल पाते हैं। गार्डनिंग का शौक तो हर कोई रखता है, ऐसे में क्या करें जब तेज-धूप और गर्मी के कारण फूल न खिले तो। गर्मियों में आपके गमले में खूब सारे फूल हो, इसके लिए बस एक ही उपाय है और वह है कि आप गर्मियों में खिलने वाले पौधे और बेल को घर लाएं। ये तो ठिक है लेकिन हम कैसे जानेंगे कि कौन से फूल गर्मियों में खिलते हैं तो, चलिए आज का यह लेख पढ़ लें। इस लेख में हमने उन फूलों के बारे में बताया है, जो गर्मियों के मौसम में खिलते हैं और गमले एवं बगीचे को खुशबू से महकते हैं।
गंधराज
गंधराज जिसे गार्डेनिया के नाम से भी जाना जाता है। सुगंधित गुच्छों में खिलने वाला यह फूल अपनी मनमोहक खुशबू के लिए जाना जाता है। यह फूल वसंत ऋतु से खिलना शुरू होता है, जो गर्मियों में भी खिलता है। गंधराज की कुछ किस्में सितंबर और नवंबर के महीने में भी खिलती है।
मधुमालती
मधुमालती का फूल तीन रंगों में खिलता है, यानी जब यह कली से खिलता है, तो सफेद रंग का होता है और फिर दोपहर तक गुलाबी और शाम तक इस फूल का रंग बदलकर लाल रंग का हो जाता है। मधुमालती का फूल दिन या सुबह के बजाए रात में खिलता है और इसमें बहुत अच्छी महक आती है।
इसे भी पढ़ें: गेंदे की इस वेराइटी को घर में लगाएं, गुलदस्ते सा होगा गमला
गुड़हल
गुड़हल का फूल तो अक्सर हर किसी के घर में होता ही है, यदि नहीं है तो इसके पौधे को ग्राफ्टिंग की मदद से लगा सकते हैं। गुड़हल के पौधे में बारह महीने फूल खिलते हैं इसलिए आप गर्मियों में गार्डन की शोभा बढ़ाने के लिए इसका पौधा लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Matka Khad: पेड़-पौधे में हो जाएगी फूल और फलों की बारिश, मिट्टी में डालें ये स्पेशल खाद
मोगरा
मोगरे का पौधा तो खास गर्मियों के लिए है, यह हर महीने नहीं खिलता बल्कि खास गर्मियों में शाम के वक्त खिलना शुरू होता है। मोगरे के पौधे को खास देखभाल की जरूरत नहीं है और इसका पौधा ज्यादा जगह भी नहीं घेरता
अडेनियम
लाल, गुलाबी, सफेद और नारंगी समेत कई रंगों में खिलने वाला यह फूल गर्मियों में आपकी बगिया की शोभा बढ़ाने के लिए बेस्ट है।अडेनियमकी कई किस्म और रंग मार्केट में मिलते हैं, जिसे आप गर्मियों में अपने गार्डन में लगा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों