शादी हर किसी के लाइफ का एक खास पल होता है और इसे यादगार बनाने के लिए कपल हर मुमकिन कोशिश करते हैं। इन दिनों शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट करवाना कपल के बीच काफी पॉपुलर है। कुछ लोग प्री-वेडिंग शूट के लिए बाहर जाना पसंद करते हैं तो कुछ अपने ही शहर में करवाते हैं। वहीं अगर आप दिल्ली में प्री-वेडिंग शूट करवाना चाहती हैं तो आज हम बतायेंगे कुछ परफेक्ट जगहों के बारे में।
आप अपनी तस्वीरों को ऐतिहासिक टच देना चाहती हैं तो दिल्ली में मौजूद इन जगहों पर अपनी फोटो क्लिक करवा सकती हैं। इन जगहों पर आपको ऐतिहासिक और संस्कृति दोनों का मिश्रण देखने को मिलेगा। रोमांटिक प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए इन जगहों को चुन सकती हैं और अपनी तस्वीरों को यादगार और खूबसूरत बना सकती हैं।
हौज खास विलेज
हौज खास विलेज दिल्ली की सबसे व्यस्त जगहों में से एक है। साउथ दिल्ली का ये हिस्सा बेहद खूबसूरत है और यहां हिस्टोरिकिल फोर्ट और झील देखने को मिल जाएंगे। अगर आप आउटडोर प्री-वेडिंग शूट करवाना चाहती हैं तो हौज खास विलेज परफेक्ट है। यहां पर कई ऐसी लोकेशन्स हैं, जहां आप डिफ्रेन्ट पोज में खूबसूरत फोटो क्लिक करवा सकती हैं।
लोधी गार्डन
लोधी गार्डन दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैं। इस पार्क में एंट्री करने के लिए चार गेट हैं। यह पार्क मोहम्मद शाह के मकबरे, सिकंदर लोदी के मकबरे, शीशा गुंबद और बारा गुंबद जैसी ऐतिहासिक स्मारकों से घिरा लोधी गार्डन 90 एकड़ में फैला है। इसके खुलने से लेकर बन्द होने का समय 6 बजे से रात 8 बजे तक है।
अग्रसेन की बावली
अग्रसेन की बावली को आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा मैनेज किया जाता है। ऐसे में यह हिस्ट्रोरिकल प्लेस वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट है। सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक आप यहां खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करवा सकती हैं। कई लोग प्री-वेडिंग शूट के लिए पुरानी और खंडहर जैसी जगहों की तलाश करते हैं, ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रही हैं तो यहां जा सकती हैं।
गार्डन ऑफ फाइव सेंसिज
गार्डन ऑफ फाइव सेंसिज 20 एकड़ में फैला है और यह खूबसूरत पौधों और पेड़ों से भरा है। यह प्रोफेशनल फोटोशूट के लिए पॉपुलर प्लेस है, लेकिन फोटो क्लिक करवाने के लिए आपको टिकट लेना जरूरी है। अगर आपको और आपके पार्टनर को नेचर पसंद है तो प्री-वेडिंग शूट के लिए यह परफेक्ट है प्लेस है।
रेल म्यूजियम
दिल्ली में स्थित रेल म्यूजियम फोटोशूट के लिए परफेक्ट लोकेशन है। आप यहां रोमांटिक टच और यूनिक स्टाइल में अपना प्री-वेडिंग शूट करवा सकती हैं। हरे-भरे पेड़ पौधों के बीच फोटोजेनिक और असामान्य तस्वीरों के लिए बेस्ट प्लेस है।
इसे भी पढ़ें:बेहद ग्लैमरस हैं संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, पति की तुलना में कमाती हैं करोड़ों रुपये
हुमायूं का मकबरा
मुगल स्मारकों में से एक, हुमायूं का मकबरा जो न सिर्फ एक आकर्षित हेरिटेज है बल्कि आप यहां ड्रैमेटिक फोटो भी क्लिक करवा सकती हैं। ये जगह वॉटर चैनल और हर-भरे बगीचे से घिरा हुआ है। अगर आप अपनी प्री-वेडिंग शूट में रॉयल टच देना चाहती हैं तो यह परफेक्ट प्लेस।
पुराना किला
दिल्ली अपने इतिहास और किलों की वजह से हमेशा चर्चित रही है। बात जब किलों की आती है तो पुराना किला की अक्सर चर्चा की जाती है। घूमने के अलावा ये जगह प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए भी परफेक्ट है। हरे-भरे पेड़-पौधों से भरपूर पुराना किला एंट्री फ्री है।
इसे भी पढ़ें:मैरिड बेस्ट फ्रेंड के लिए मन में है फीलिंग्स तो इन टिप्स की मदद से रोकें अपने कदम
कुतुब मीनार
यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल, कुतुब मीनार एक सुव्यवस्थित टूरिस्ट प्लेस है। मीनार ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण स्मारकों से घिरा हुआ है। अगर आप बैकग्राउंड में शानदार स्मारकों को भी लाना चाहती हैं तो प्री-वेडिंग फोटो शूट के लिए कुतुब मीनार एक बेस्ट ऑप्शन है।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों