How To Get Rid Of Lizards: महिलाएं बड़े से बड़ा काम को यूं तो चुटकियों में निपटा लेती हैं। लेकिन छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े से उन्हें काफी ज्यादा डर लगता है। इनमें, छिपकली, कॉकरोच, चूहे आदि शामिल हैं। पर, आज हम बात कर रहे हैं छिपकली की, जो ठंड का मौसम खत्म होते ही अक्सर घरों में दस्तक देने लगती हैं। किचन-बाथरुम हो या फिर बेडरूम हर जगह दीवारों पर छिपकलियां दिखाई देते हैं। इसके कारण कई बार घरों में हमारा काम करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी छिपकली से परेशान रहती हैं और इससे छुटकारा पाना चाहती हैं, तो आप अपने घरों में कुछ पौधे लगा सकती हैं। दरअसल, ये पौधे छिपकलियों से निजात दिलाने में आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
बालों और त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए यूकेलिप्टस के पत्ते का तेल बेहद कारगर माना जाता है। साथ ही साथ इसके पौधे छिपकलियों से छुटकारा दिलाने में भी हेल्पफुल साबित होते हैं। दरअसल, इस पौधे की पत्तियों में की गंध काफी तेज होती है, जो छिपकलियों को एकदम भी पसंद नहीं होता है। यही कारण है कि इसे घरों में लगाने से छिपकलियों का घर में दस्तक कम हो जाता है।
चटनी की स्वाद और खुशबू को बढ़ाने के साथ-साथ पुदीना छिपकलियों को दूर भगाने में भी काम आता है। दरअसल, छिपकलियों को पुदीना की गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। इसकी खुशबू से ही ये काफी दूर भागते हैं। इसके अलावा भी आप पुदीना के पत्ते एक उपाय कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक रुई में पेपरमिंट ऑयल लगाकर पुदीना के पत्ते के साथ उस जगह पर रख दें, जहां सबसे ज्यादा छिपकली आती है। इसके गंध से छिपकलियां अपने आप दूर हो जाएंगी।
रोजमेरी पौधे निकलने वाले तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। चूंकि, इन पौधों में से अजीब सी गंध निकलती है, जिसके कारण छिपकलियां घर में टिक नहीं पाती है। ऐसे में अपने घरों में इसके पौधे लगा सकते हैं। इसके अलावा रोजमेरी के ऑयल से छिपकली भगाने की स्प्रे भी बनाई जाती है।
इसे भी पढ़ें- गर्मी आने से पहले ही अपने गार्डन में लगा लें ये 8 फूल, पूरे सीजन फूलों से भरी दिखेगी बगिया
बहुत कम ही लोग जानते हैं कि घर में लगा लहसुन का पौधा छिपकलियों को दूर भगाने में भी कारगर हो सकता है। दरअसल, लहसुन में सल्फर की मात्रा अधिक होती है, जिसके कारण इसमें से तेज गंध निकलती है। ये गंध कीड़े मकौड़ों को पसंद नहीं होती है। यही कारण है कि इससे छिपकलियां आसपास भी नहीं रहती हैं।
इसे भी पढ़ें- चूहों के आतंक से बचने के लिए घर में लगाएं ये पौधे
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Herzindagi, Amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।