एसेंशियल ऑयल के कई फ़ायदे हैं, इसलिए आजकल यह ब्यूटी केयर रूटीन का अहम हिस्सा बन गए हैं। समय के साथ महिलाएं अपनी स्किन टाइप के अनुसार इन एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर रही हैं। वहीं मार्केट में कई अलग-अलग एसेंशियल ऑयल उपलब्ध हैं। उनमें से एक यूकेलिप्टस यानी नीलगिरी के तेल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। बता दें कि यूकेलिप्टस यानी नीलगिरी का तेल बालों और त्वचा दोनों के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद है।
नीलगिरी के तेल में एंटीमाइक्रोबायल, एंटीफंगल के गुण होते हैं। हालांकि नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल अन्य एसेंशियल ऑयल की तरह ही करें। यह बेहद महत्पूर्ण है आप नीलगिरी के तेल को अन्य तेल में मिक्स कर इस्तेमाल करें। डायरेक्ट बालों या फिर स्किन पर उपयोग करने से नुक़सान पहुंच सकता है। आइए जानते हैं यूकेलिप्टस ऑयल के फ़ायदों के बारे में और इसे किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
डैंड्रफ से पाएंगी छुटकारा
गर्मी हो या सर्दी डैंड्रफ की समस्या हर वक़्त बनी रहती है। डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो डैंड्रफ से निजात दिलाने में मदद करते हैं। आप चाहें तो नीलगिरी तेल की दो से तीन बूंदें अन्य किसी तेल में मिक्स कर सकती हैं और अब इससे बालों को अच्छी तरह मसाज करें। आप जिस भी तेल का इस्तेमाल करती हैं उसमें नीलगिरी की कुछ बूंदें मिक्स कर दें।
इसे भी पढ़ें:चेहरे पर पार्लर जैसा निखार पाने के लिए घर पर 10 मिनट में फेस क्लीनअप करें
स्कैल्प की खुजली से पाएंगी निजात
अगर स्कैल्प में अक्सर खुजली या फिर इरिटेशन होती रहती है तो भी नीलगिरी के तेल का उपयोग कर सकती हैं। इसमें मेथनॉल के गुण होते हैं, जो आपके स्कैल्प को ठंडा रखने का काम करते हैं। ड्राईनेस, या पसीने आदि की वजह से स्कैल्प में अक्सर खुजली होती है तो नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल करें। यह गाढ़ा होता है, इसलिए नीलगिरी एसेंशियल ऑयल की 2,3 बूंदें अन्य किसी तेल में मिक्स कर इस्तेमाल करें।
दोगुनी तेज़ी से बढ़ेंगे बाल
स्कैल्प को हेल्दी रखने के कई तरीक़े होते हैं, उन्हीं में से एक है नीलगिरी का तेल। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है, जिससे बाल तेज़ी से बढ़ते हैं। यही नहीं तेल का शांत और सुखदायक नेचर भी तनाव को कम करता है और बालों के झड़ने से रोकता है।
सनबर्न से दिलाता है राहत
गर्मियों में सनबर्न की समस्या बेहद दर्दनाक होती है। नीलगिरी के तेल में एंटी-इंफ्लामेटरी और सुखदायक गुण होने की वजह से यह सनबर्न और लालिमा को दूर करने का एक घरेलू तरीक़ा है। इसके लिए एलोवेरा जेल और पानी में नीलगिरी तेल की कुछ बूंदें मिक्स कर दें। अब इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें और सनबर्न प्रभावित क्षेत्र में स्प्रे कर दें। इससे आपको काफ़ी राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें:Hair Care Tips: घने, काले और लंबे बाल पाने के लिए घर में बनाएं प्याज का पाउडर
ड्राई स्किन के लिए है बेस्ट
ड्राई स्किन वाले लोग नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पॉवरफुल इंग्रेडिएंट्स होते हैं जो त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करते हैं। अगर आपकी स्किन अधिक ड्राई रहती है तो आप अपने स्किन केयर रूटीन में यूकेलिप्टस ऑयल को शामिल कर सकती हैं।
Recommended Video
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों