सीलन की वजह से कमरों से लेकर बाथरूम तक...हर जगह दिखने लगे हैं मकड़ी के जाले, इन 3 चीजों का तुरंत करें छिड़काव

How to remove spider webs hacks: यदि बारिश में नमी की वजह से आपके घर और बाथरूम हर जगह मकड़ी के जाले नजर आने लगे हैं, तो आज हम आपको कुछ होममेड स्प्रे बताने जा रहे हैं। जिनका छिड़काव करने से आपके घर में मकड़ी के जाले लगेंगे ही नहीं।
how to remove spider webs naturally

एक साफ-सुथरा घर देखने में सुंदर लगता है और ऐसे घर में मन को काफी सुकून का भी अनुभव होता है। यदि आप घर को गंदा रखते हैं, तो इस तरह के घर में हमेशा नकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है। ऐसे में हमें अपने घर का हर एक कोना साफ रखना चाहिए। हालांकि हर घर में रोजाना झाड़ू-पोंछा जरूर लगता हैं, लेकिन हर कोने की रोजाना सफाई करना मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में हम हफ्ते में या फिर महीने में एक बार पूरे घर की डीप क्लीनिंग करते हैं।

वहीं आपने देखा होगा मानसून सीजन में वातावरण नमी होने की वजह से हमारे घर की दीवारें भी गीली लगती हैं। ऐसे में नमी की वजह से घर से लेकर बाथरूम, किचन हर जगह मकड़ी के जाले बहुत नजर आने लगते हैं। आप इनको चाहे जितना रोज साफ कर लें, लेकिन फिर एक दो दिन बाद यह जाले आपको दोबारा नजर आने लगते हैं। जिसके चलते हम बहुत परेशान हो जाते हैं, परंतु अब आपको बिल्कुल निराश होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में तीन होममेड स्प्रे लेकर आए हैं। यह सोल्यूशन आपके घर में मकड़ी के जाले नहीं लगने देगा इन स्प्रे को आप घर में रखी चीजों की मदद से बना सकती हैं।

इन 3 होममेड स्प्रे से नहीं लगेंगे मकड़ी के जाले

आप नीचे बताए जा रहे इन तीन में से कोई भी होममेड स्प्रे को बनाकर जहां भी घर में जले लगते हैं। वहां छिड़क सकती हैं।

house cleaning tips,DIY spider control solutions

विनेगर, नींबू का रस और नीम तेल का स्प्रे

  • इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी लेना है।
  • उसमें आपको दो चम्मच विनेगर डालना है।
  • इसके बाद आप इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिक्स करें।

natural spider repellent

  • अब आप इसमें एक चम्मच नीम का तेल डालकर मिलाएं।
  • इस मिश्रण को आप एक स्प्रे बोतल में भर लें।
  • अब आपके घर में जहां भी मकड़ी के जाले लगते हैं वहां इसको छिड़क दें।

बोरिक्स पॉवडर, पिपरमेंट, विनेगर

  • इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी लेना है।
  • अब आप इसमें थोड़ा विनेगर डालकर मिलाएं।
  • फिर आपको इसमें एक चम्मच बोरिक्स पाउडर मिक्स करना है।
  • आखिर में आप इसमें थोड़ा पिपरमेंट तेल डाल दें।

spider remove hacks

  • इस तैयार मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरें।
  • और इसे अपने घर के कमरे से लेकर बाथरूम किचन हर जगह छिड़क दें।

लेमनग्रास, दालचीनी, बेकिंग सोडा

  • आपको एक बर्तन में थोड़ा पानी गर्म करना है।
  • इसमें आपको लेमनग्रास डालकर उबालना होगा।
  • अब आप गैस का फ्लेम बंद कर दें।
  • फिर इसके बाद आप एक चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें।

homemade spider spray

  • इसके बाद आपको दालचीनी का पाउडर डालकर मिलाना है।
  • इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भरकर घर के कोनों में छिड़काव कर दें।

ये भी पढ़ें: कमरे में बार-बार नजर आता है मकड़ी का जाला, इन हैक्स से करें सफाया

आप इन स्प्रे को बनाकर अपने घर में छिड़कें और इसके बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock/meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • मकड़ी के जाले से छुटकारा कैसे पाएं?

    मकड़ी के जाले हटाने के लिए घर में पिपरमेंट, नीम और विनेगर का स्प्रे बनाएं। इसका छिडकाव करने से मकड़ी के जाले नही लगेंगे।