घर की क्लीनिंग में इन चार तरीकों से करें बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल

हम सभी अपने घर को साफ-सुथरा बनाए रखना चाहते हैं। ऐसे में बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कई तरह से क्लीनिंग में मदद कर सकता है।

borax powder for cleaning home

हम सभी अपने घर को एकदम क्लीन रखना चाहते हैं, लेकिन होम क्लीनिंग करना इतना भी आसान काम नहीं है। घर के अलग-अलग कोनों व चीजों की सफाई करना या जिद्दी दागों को साफ करने के लिए हमें अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है। यही कारण है कि आजकल मार्केट में कई तरह के क्लीनर मिलते हैं, जिसे हम बिना सोचे-समझे खरीद लेते हैं। इन क्लीनर से घर की सफाई करना काफी आसान होता है, लेकिन वास्तव में ये काफी महंगे होते हैं और इसलिए आपके बजट पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।

ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल करें। बोरेक्स, जिसे सोडियम बोरेट या सोडियम टेट्राबोरेट भी कहा जाता है, वास्तव में बोरॉन, सोडियम और ऑक्सीजन से बना होता है। क्लीनिंग के लिए इसका इस्तेमाल लंबे समय से किया जाता रहा है। बोरेक्स पाउडर को इस्तेमाल करने का एक फायदा यह भी होता है कि यह काफी वर्सेटाइल है, जिसकी वजह आप क्लीनिंग से जुड़े कई काम आसानी से निपटा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बोरेक्स पाउडर से अपने घर की क्लीनिंग कर सकते हैं-

कपड़ों की करे बेहतर सफाई

Cleaning clothes

आपको शायद पता ना हो, लेकिन बोरेक्स पाउडर एक लॉन्ड्री बूस्टर की तरह काम करता है। यह हार्ड वाटर को सॉफ्ट करता है, जिससे डिटर्जेंट बेहतर तरीके से क्लीन कर पाता है। इतना ही नहीं, यह दाग को हटाने के साथ-साथ सफ़ेद कपड़ों को चमकाने में भी मदद करता है। इसके लिए आप कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में डिटर्जेंट के साथ-साथ 1/2 कप बोरेक्स पाउडर मिलाए।

करें कारपेट क्लीनिंग

Carpet cleaning tips

बोरेक्स पाउडर में माइल्ड एब्रेसिव प्रोपर्टीज भी पाई जाती है, जिसके कारण यह कारपेट पर मौजूद गंदगी और मैल हटाने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं, यह एक डिओडोराइज़र के रूप में भी काम करता है और कारपेट से आने वाली स्मेल को भी दूर करता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप 1/4 कप बोरेक्स को 1/4 कप नमक और 1/4 कप सिरके के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस तैयार पेस्ट को कालीन के दागों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप इसे वैक्यूम करें।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

बाथरूम की करें सफाई

Bathroom cleaning tips

घर में बाथरूम एक ऐसी जगह है, जिसकी क्लीनिंग के लिए आपको अतिरिक्त मेहनत करनी होती है। ऐसे में बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल करना अच्छा होता है। अपने एब्रेसिव नेचर के कारण यह साबुन के मैल, फफूंदी और कठोर पानी के जमाव को साफ करने में मदद करती है। इसके लिए आप दो भाग बोरेक्स पाउडर में एक भाग पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब आप इसे सिंक, टब और टाइल पर लगाकर ब्रश या स्पॉन्ज से रगड़ें। फिर अच्छी तरह धोएं। वहीं टॉयलेट बाउल को क्लीन करने के लिए आप उसमें 1/4 कप बोरेक्स डालें, इसे रात भर लगा रहने दें। अगली सुबह टॉयलेट ब्रश से रगड़ें।

बनाएं ऑल-पर्पस क्लीनर

बोरेक्स पाउडर को आप एक ऑल पर्पर क्लीनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्लीनिंग के साथ-साथ दुर्गंध को भी दूर करता है। इसके लिए 2 बड़े चम्मच बोरेक्स को 2 कप गर्म पानी में मिलाएं। अब आप तैयार घोल से काउंटरटॉप, सिंक और अन्य सतहों को साफ करें।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: वीकेंड पर पड़ता है काम का भार, हर रोज घर की इन चीजों को साफ करने का बनाएं ऐसे प्लान

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP