herzindagi
What are the  disadvantages of lemongrass

घर के अंदर लगाया है लेमन ग्रास का पौधा, तो इन नुकसानों को झेलने के लिए रहें तैयार

वैसे तो अक्सर लोग लेमन ग्रास के पौधे को अपने किचन गार्डन में लगाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इस पौधे को यदि आप घर पर लगाते हैं, तो इसके कई नुकसान भी है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-09-02, 13:59 IST

लेमन ग्रास का पौधा आजकल ज्यादातर घरों में लगा हुआ होता है। इसका उपयोग घरों में हर्बल चाय, औषधी और महक के लिए किया जाता है। झाड़ की तरह बड़े होने वाले इस पौधे को अक्सर लोग अपने किचन गार्डन में लगाते हैं, बहुत से लोग इसे किचन के अंदर गमले या पॉट में भी लगाते हैं। बता दें कि इस पौधे को यदि आप घर के अंदर लगा रहे हैं, तो इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। भले ही यह पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है, लेकिन घर के अंदर इस पौधे को लगाने के कुछ नुकसान भी है।

घर के अंदर लेमन ग्रास लगाने के नुकसान

Challenges of growing lemongrass indoors

जगह की आवश्यकता: 

लेमन ग्रास का पौधा आकार में बड़ा और फैला हुआ होता है और इसकी ऊंचाई कम से कम 2 फीट तक हो सकती है। इसलिए, यदि आपके पास कम जगह है, जहां आपने पौधा लगाया है, तो वह आपके एक्स्ट्रा स्पेस को कवर करेगा और आपको जगह की कमी हो सकती है।

कीट की समस्या: 

लेमन ग्रास को अंदर रखने पर इसमें कीटों और बीमारियों की समस्या हो सकती है, जो आपके घर के अंदर के हिस्से को खराब कर सकती है (इंडोर प्लांट के देखभाल के तरीके)। इसके अलावा घर के अंदर पौधे को पर्याप्त धूप नहीं मिलेगा, जो उसके ग्रोथ को कम कर सकती है।  

पानी का बहाव: 

disadvantages of planting lemongrass,

लेमन ग्रास को अंदर लगाने पर इसे नियमित रूप से पानी देना जरूरी होता है, जिससे वह स्वस्थ रह सके। ऐसे में यदि आप रोजाना पौधे में पानी डालते हैं, तो पानी गमले से बाहर बहेगी और आपके घर को गंदा कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: प्लास्टिक की बोतल में किन पौधों को लगाएं और किन्हें नहीं 

गंध की समस्या: 

लेमन ग्रास के पत्ते और तने में एक विशेष तरह गंध होती है, जो बंद कमरे या घर में रही तो पूरे घर में लेमन ग्रास की महक आने लगेगी। लेमन ग्रास का ज्यादा महक किसी के लिए अच्छी नहीं हो सकती। इस लिए इसे घर के अंदर लगाने से इसकी गंध घर में फैलने की समस्या हो सकती है।

एलर्जी:

बहुत से लोगों को लेमन ग्रास की महक बर्दाश्त नहीं होती है, यदि लगातार लेमन ग्रास की महक आ रही है, तो इससे एलर्जी की समस्या भी हो सकती है। यदि किसी भी व्यक्ति को एलर्जी या तेज महक से किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या है तो आपको भूलकर भी घर के अंदर लेमन ग्रास का पौधा नहीं लगाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: मानसून में लाख कोशिशों के बाद भी सड़ रहे हैं पौधे, ये आसान डीआईवाई आएंगे काम

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

Image Credit: Flipkart, Freepi and amazon

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।