Teachers Day 2023 Gift ideas: शिक्षक दिवस आने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। स्कूल या कॉलेज के छात्र हर साल इस दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में अगर आपने भी इस साल अपने शिक्षक को खुश करने के लिए उन्हें कुछ खास तोहफा देने का प्लान बना रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप उन्हें उपहार स्वरूप क्या दे सकती हैं।
पेन और डायरी
पेन और डायरी एक ऐसी चीज है जो हमेशा हमारे टीचर के हाथों में होती है। सबसे ज्यादा इस्तेमाल वह पेन और डायरी का ही करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने टीचर को कुछ तोहफा देना चाहते हैं तो आपको उन्हें पेन और डायरी देना चाहिए। इससे बेस्ट गिफ्ट उनके लिए कुछ नहीं हो सकता है।
कोई अच्छी किताब
टीचर को पढ़ना काफी ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में आप उन्हें कोई अच्छी किताब भी दे सकते हैं। इन किताबों को अगर आप उन्हें देते हैं तो उन्हें काफी अच्छा लगने वाला है। ऐसे में कोशिश करें की आप उन्हें कोई मोटिवेशनल किताब तोहफे में दें।(इन बुक्स में आपको मिलेगा हर समस्या का समाधान)
केक जरूर दें
अगर आप अपने टीचर को अच्छी फील करवाना चाहती हैं तो आप उन्हें तोहफे में केक भी दे सकती हैं। केक उन्हें काफी पसंद आएगा। इतना ही नहीं, इससे उन्हें स्पेशल फील भी होगा। इसलिए भी कोशिश करें की आप अपने शिक्षक को तोहफे में केक गिफ्ट करें।
इसे जरूर पढ़ें:Teachers Day 2023: शिक्षक दिवस पर बच्चों संग दिल्ली की इन शानदार जगहों पर पहुंचें
कार्ड बनाएं
अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो आपको अपने टीचर के लिए कार्ड बनाना चाहिए। इस कार्ड में आप बताएं कि आपको उनकी कौन सी बातें सबसे ज्यादा पसंद है। उनकी किन- किन चीजों से आप काफी ज्यादा एक्सपायर हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Teachers Day Wishes & Quotes In Hindi: शिक्षक दिवस के शुभ मौके पर अपने गुरु को समर्पित करें ये अनमोल विचार
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों