अगर इस बार आप अपने पेरेंट्स को उनके सालगिरह पर तोहफा देने का सोच रहे हैं तो आपको इन ऑफर्स को भी जान लेना चाहिए। क्योंकि आमतौर पर हम अपने सगे संबंधी को जब सालगिरह या बर्थडे पर कोई तोहफा देते हैं तो उन्हे ये हमेशा याद रह जाता है। ठीक उसी तरह जब आपको आपकी मदर ने आपको थर्ड स्टैंडर्ड में बैट गिफ्ट किया था या फिर जब आप सिक्स स्टैंडर्ड में थे तब आपके फादर ने आपको साइकिल गिफ्ट किया था। जो आज भी गोदाम में रखी हुई है।
दरअसल, जब हम अपने संबंधी को कोई गिफ्ट देते हैं और वो भी उनके जीवन के किसी खास मौके पर तो दिया गया गिफ्ट उस वक्त को यादगार बना देता है। पर क्या आप भी अपने पेरेंट्स को उनकी सालगिरह पर कुछ यादगार तोहफा देना चाहते हैं। अगर ऐसा ख्याल है तो आपके लिए तोहफे में देने के लिए वित्तीय सुरक्षा से कम कुछ और नहीं हो सकता है। इसमें आप अपने पेरेंट्स के नाम हेल्थ बीमा करा सकते हैं।

मैंने अपने माता-पिता की सालगिरह कैसे बनाया यादगार?
आपको बता दूं, मैं अपने माता-पिता की सालगिरह को एक खास मौके के तौर पर मनाता हूं। इस सालगिरह पर मैं उन्हें ऐसा उपहार देना चाहता था, जो यादगार बन जाए। कुछ ऐसा जो वे चाहते हैं या उनकी जरूरत है। मैंने उन्हें एक पत्र या कार्ड भी लिखा, जिसमें मैंने उनके लिए अपना प्यार और आभार व्यक्त किया।
पिछले साल, मैंने अपने माता-पिता को एक नई रेस्तरां में रात के खाने के लिए ले गया। हमने एक अच्छा समय बिताया और इस दौरान एक-दूसरे के साथ काफी पुरानी घटनाओं पर बातचीत करने का मौका मिला। मैंने इस साल भी कुछ ऐसा ही करने की योजना बनाया था।
इसे भी पढ़ें: मम्मी और पापा की 25वीं मैरिज एनिवर्सरी में गिफ्ट करने के लिए चुनें ये खास तोहफे
मैं अपने माता-पिता की सालगिरह को मनाने के लिए कुछ अलग और रचनात्मक तरीके भी खोजने की कोशिश करता हूं। उदाहरण के लिए, एक साल, मैंने उन्हें एक स्क्रिप्ट लिखी और एक छोटा नाटक किया। दूसरे साल, मैंने उन्हें एक फोटो बुक बनाई जिसमें हमने एक साथ बिताए गए सभी पल शामिल थे। लेकिन वक्त के मद्देनजर अब मेरे माता-पिता वृद्ध हो चुके हैं। इसलिए मैं अपने माता-पिता को यह महसूस कराना चाहता हूं कि मैं उनकी सालगिरह को कितना महत्व देता हूं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं उनके प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं।
मैंने अपने माता-पिता की सालगिरह पर उनके लिए हेल्थ इंश्योरेंस लिया और उन्हें तोहफे में दिया। इससे वे दोनों ही बहुत खुश थें। उनके चेहरे पर मौजूद खुशी में गर्व भी झलक रहा था। ये थी मरी माता-पिता की सालगिरह मनाने की कहानी। मुझ जैसे आप भी अपने माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं। नीचे दिए गए कुछ आकर्षक योजना है जो पॉलिसी बाजार से रेफरेंस में लिए गए हैं। आप ऐसी किफायती योजनाओं के लिए किसी इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।
अपने माता-पिता को सालगिरह पर ये वित्तीय सुरक्षा का उपहार दे सकते हैं:
- आदित्य बिड़ला एक्टिव केयर इंश्योरेंस प्लान
- बजाज आलियांज सिल्वर हेल्थ प्लान
- देखभाल वरिष्ठ स्वास्थ्य लाभ योजना
- चोलामंडलम फ्लेक्सी हेल्थ सुप्रीम प्लान
- डिजिट स्वास्थ्य बीमा योजना
- भविष्य जनराली वरिष्ठ बीमा
- इफको टोकियो व्यक्तिगत स्वास्थ्य रक्षक योजना
- कोटक महिंद्रा हेल्थ प्रीमियम प्लान
- लिबर्टी हेल्थ प्राइम कनेक्ट प्लान
- मैग्मा एचडी आई वन हेल्थ सीनियर प्लान
इसे भी पढ़ें: इन यूनिक गिफ्ट्स की मदद से वेडिंग कार्ड को बनाएं और भी खास
आप अपने माता-पिता की सालगिरह को ऐसे भी मना सकते हैं:
- कोई उपहार दे कर, जैसे कि फूल, चॉकलेट या एक गिफ्ट कार्ड।
- एक पत्र या कार्ड लिखें जिसमें आप अपने माता-पिता के लिए अपना प्यार और आभार व्यक्त कर सकते हैं।
- उन्हें एक रोमांटिक डिनर या एक विशेष दिन बिताने के लिए ले जा सकते हैं।
- उनके साथ एक नई गतिविधि या अनुभव का आनंद ले सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Pic: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों