मम्मी और पापा की 25वीं मैरिज एनिवर्सरी में गिफ्ट करने के लिए चुनें ये खास तोहफे

अगर आपके मम्मी-पापा की एनिवर्सरी है और आप उनके लिए गिफ्ट लेने का मन बना रहीं हैं, तो इन गिफ्ट आइडियाज के हिसाब से प्लान कर सकती हैं।

budget friendly gift ideas for parents

शादी की 25वीं सालगिरह हर किसी के लिए बेहद खास होती है और खासकर के तब जब आपके माता-पिता की शादी को 25 साल पूरे हुए हों। ज्यादातर लोग 25वीं सालगिरह पर बड़ी पार्टी रखते हैं, जिसमें कई लोगों का आना होता है। ऐसे में इस खास मौके पर एक खूबसूरत सा गिफ्ट देना बनता है, इसलिए अगर आप अपने मम्मी-पापा की एनिवर्सरी के मौके पर कोई गिफ्ट देने के बारे में सोच रहीं हैं, तो आप उन्हें ये चीजें गिफ्ट कर सकती हैं। ये गिफ्ट बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ यादगार भी होंगे, इसलिए इन गिफ्ट्स को आप आसानी से अफॉर्ड कर सकती हैं, हालांकि 25वीं सालगिरह बेहद स्पेशल होती है आपको गिफ्ट का बजट करीब 5 से 10 हजार रुपयों तक का रखना चाहिए, पर आपके पास इतना बजट नहीं है तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी, आप कम बजट में भी कुछ चीजें गिफ्ट कर सकती हैं।

तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या हैं वो गिफ्ट आइटम्स जिन्हें आप अपने मम्मी-पापा को सालगिरग के मौके पर दे सकती हैं, जिससे आपका गिफ्ट उनके लिए बेहद खास और यादगार हो जाए।

सिल्वर टी सेट-

gift ideas for parents anniversary

अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप अपने मम्मी-पापा की सालगिरह के लिए पैसे इकट्ठा करके चांदी का टी-सेट ले सकती हैं। इस तरह के टी सेट घर पर देखने में काफी स्टाइलिश और एंटीक लगेंगे, साथ ही हमेशा के लिए ये गिफ्ट यादगार होगा। मेहमानों को इस तरह के चांदी के बर्तन में चाय सर्व करना काफी रॉयल फीलिंग देता है, इसलिए चांदी का टी-सेट आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ें-सिर्फ 500 रुपये के बजट में दोस्तों को गिफ्ट करें ये आइटम्स

दोनों के लिए अंगूठी-

best gifts for parents th anniversary

अगर आप अपने पेरेंट्स को कुछ महंगा गिफ्ट देना तो आप उनके लिए अपने बजट के हिसाब से एक 2 अंगूठी भी ले सकती हैं। इस तरह के वेडिंग गिफ्ट जीवन भर के लिए एक खूबसूरत याद दे जाते हैं। इसलिए आप अपने मम्मी पापा के सालगिरह के मौके पर दोनों को सोने, चांदी या हीरे की अंगूठी देने का प्लान भी कर सकती हैं। पर इन चीजों के लिए आपको काफी पहले से पैसे इकट्ठा करने होंगे।

भगवान की मूर्ति-

anniversary gift ideas

भारत में आस्था और विश्वास हर किसी में देखने को मिलता है। खासकर आप सभी के माता-पिता पूजा जरूर करते होगें। ऐसे में आप उनके लिए एक भगवान की मूर्ति भी ले सकती हैं, जो उनके लिए बहुत पवित्र तोहफा होगा। यह गिफ्ट आपके लिए काफी बजट फ्रेंडली होगा, इसलिए अगर आपका बजट कम हो तो भगवान की मूर्ति गिफ्ट करना आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन होगा।

इसे भी पढ़ें-इन यूनिक गिफ्ट्स की मदद से वेडिंग कार्ड को बनाएं और भी खास

बेहद पुरानी फोटो का कोलाज-

budget friendly gift ideas for parents anniversary

किसी के लिए तस्वीरें यादों का सबसे खूबसूरत जरिया होती हैं, इसलिए पुरानी तस्वीरों को इकट्ठा करके उनका एक खूबसूरत कोलाज बनवाना एक बेहतर गिफ्ट होता है, आप चाहें तो अपने माता-पिता की शादी से लेकर अभी तक की सभी खास तस्वीरों को इकट्ठा करके उन्हें एक कोलाज में बदलकर गिफ्ट कर सकती हैं।

कस्टमाइज गिफ्ट-

customised gift ideas for parents aniversary

आज कल कस्टमाइज गिफ्ट्स का जमाना है, लोग एक दूसरे को उनके नाम या खस उनके लिए ही तैयार की गई चीजें गिफ्ट करते हैं। ये गिफ्ट खास होने के साथ-साथ यादगार और रिलेटेबल भी होते हैं, जिस कारण इस तरह के गिफ्ट बेहद खास लगते हैं। आप चाहें तो इस तरह के गिफ्ट बड़ी आसानी से बनाकर गिफ्ट कर सकती हैं। अगर आप कस्टमाइज गिफ्ट लेने के बारे में सोच रही हैं तो कुछ अजकल के ट्रेंडिंग आइडियाज के बारे में पता कर सकती हैं। जैसे इस समय हैंड कास्टिंग गिफ्ट काफी चलन में है इसलिए आप दोनों के हाथों के मेल से ये क्यूट गिफ्ट बनवा सकती हैं।

तो ये थे कुछ गिफ्ट आइडियाज जिन्हें आप अपने पेरेंट्स की 25वीं एनिवर्सरी के लिए प्लान कर सकती हैं। आपको हमारा ये आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसे क्यूट से गिफ्ट आइडियाज के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

image credit- unspash.com, amazon.com, sheknow.com and exporterindia.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP