herzindagi
How to make Tulsi plants grow faster

तुलसी में नहीं आ रहे हैं बड़े-बड़े पत्ते? इस 1 रुपये की चीज का करें इस्तेमाल...घना हो जाएगा पौधा

Fertilizer and care tips for tulsi ka paudha in monsoon season: क्या आपके तुलसी के पौधे में भी बड़े-बड़े पत्ते नहीं आ रहे हैं? क्या आप चाहती हैं कि आपका तुलसी का पौधा हरा-भरा और हमेशा घना रहे? तो यहां हम माली की एक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से तुलसी का पौधा हरा-भरा रहेगा और उससे कीट-कीड़े भी दूर रहेंगे। 
Editorial
Updated:- 2025-07-16, 10:53 IST

Which is the best fertilizer for tulsi plant in july season: तुलसी का पौधा पूजनीय माना गया है। पूजनीय होने के साथ-साथ इसके आयुर्वेद में भी कई गुण बताए गए हैं। कुल मिलाकर कहें तो घर की बालकनी और छत पर तुलसी का पौधा लगाना फायदे का ही सौदा है। तुलसी का पौधा गर्मियों से लेकर मानसून में सबसे ज्यादा लगाया जाता है। मानसून के मौसम में यह खूब हरा-भरा रहता है और इसे बहुत ज्यादा केयर की जरूरत भी नहीं होती है। लेकिन, कई बार मौसम या कीट-कीड़ों के अटैक की वजह से तुलसी की ग्रोथ रुक जाती है या पौधा छोटे पत्तों की वजह से खाली-खाली लगने लगता है।

वहीं, अगर बारिश के मौसम में भी आपका तुलसी का पौधा मुरझाया नजर आ रहा है और उसमें बड़े-बड़े पत्ते नहीं निकल रहे हैं तो आज हम यहां माली का नुस्खा लेकर आए हैं। लेकिन, यहां हम जिस नुस्खे की बात करने जा रहे हैं उसे अपनाने से पहले अपने पौधे की नेचर चेक कर लें। आपका तुलसी का पौधा हमेशा से ही छोटे पत्ते देता है तो किसी भी नुस्खे को आजमा लें उसके पत्तों का साइज बड़ा नहीं होगा। वहीं, अगर पौधा पहले बड़े पत्ते देता था लेकिन कुछ समय से उसमें छोटे ही पत्ते आ रहे हैं तो माली का बताया नुस्खा और थोड़ी-सी केयर से तुलसी में बड़े-बड़े पत्ते आ सकते हैं।

कौन-सा नुस्खा बना सकता है तुलसी का पौधा घना? 

tulsi plant care

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है, ऐसे में इसमें इस्तेमाल होने वाली खाद का बहुत ध्यान रखना होता है। अगर आप अन्य पौधों में प्याज-लहसुन के छिलके, अंडे या जूठी चाय पत्ती का इस्तेमाल करती हैं, तो तुलसी के पौधे में इन्हें खाद की तरह न डालें।

इसे भी पढ़ें: सूखने लगा है मनी प्लांट, 10 रुपये वाले इस ट्रिक से हो सकता है हरा-भरा...माली ने बताया सीक्रेट

माली ने तुलसी के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए ऐसी ट्रिक बताई है जो फायदेमंद साबित हो सकती है। वैशाली सेक्टर 1 में अपनी नर्सरी चलाने वाले शंभू के मुताबिक, 1 रुपये की कपूर की गोली भी तुलसी के पौधे को हरा-भरा बना सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि कपूर का तुलसी के पौधे में कैसे इस्तेमाल करना है।

तुलसी के पौधे में कपूर का कैसे करें इस्तेमाल? 

tulsi or basil plant care tips

तुलसी के पौधे में नेचुरल फर्टिलाइजर की तरह कपूर की गोली डाली जा सकती है। लेकिन, आपको सीधा गोली को तुलसी की मिट्टी में नहीं रख देना है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरे में 200 से 300 ml पानी लें और उसमें कपूर की गोली डाल दें। अब इस पानी को गैस पर रखकर अच्छी तरह से उबाल लें। ऐसा करने से कपूर की गोली पानी में घुल जाएगी। इसके बाद पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

कपूर वाला पानी जब ठंडा हो जाएगा तो इसमें थोड़ा-सा नॉर्मल पानी मिला दें और फिर इसे तुलसी के पौधे की जड़ में डाल दें। लेकिन, ध्यान रहे कि कपूर वाले पानी का इस्तेमाल नेचुरल फर्टिलाइजर की तरह करना है और 20 से 30 दिन में एक बार ही तुलसी के गमले में डालना है। 

इसे भी पढ़ें: गर्मी में तुलसी का पौधा इन 10 गलतियों की वजह से जाता है सूख, रखें ध्यान...हमेशा रहेगा खिला खिला

तुलसी के पौधे में कीड़े लग जाएं तो क्या करें?

तुलसी के पौधे में बारिश के मौसम में कीड़े लगना आम समस्या है। अगर तुलसी में कीट या कीड़े लग गए हैं तो भी कपूर वाले पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए कपूर की गोली को पानी में उबाल लें और ठंडा होने पर नॉर्मल पानी के साथ मिक्स कर दें। अब इस पानी को स्प्रे बोतल में डालें और फिर पौधे की पत्तियों-डालियों पर स्प्रे कर दें। हालांकि, इस स्प्रे का भी 15 से 20 दिनों में एक बार ही करना चाहिए।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: amazon.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
तुलसी का पौधा किस मौसम में लगाना चाहिए?
तुलसी का पौधा गर्मी से लेकर बरसात यानी जुलाई-अगस्त के महीने में लगाया जा सकता है।
तुलसी का पौधा सूखने लगे तो क्या करना चाहिए?
तुलसी का पौधा सूखने लगे तो उसकी मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें और उसमें नीम की पत्तियों का पाउडर डाल दें। ऐसा करने से कुछ दिनों में तुलसी का पौधा फिर से हरा-भरा हो सकता है।
तुलसी के पौधे में क्या डालना चाहिए?
गर्मी के मौसम में तुलसी के पौधे में खट्टी छाछ और पानी का घोल बनाकर डाला जा सकता है। हालांकि, किसी भी खाद को तुलसी में महीने में 15-20 दिन या महीने में एक ही बार डालें। 
तुलसी को हरा-भरा बनाने के लिए क्या डालें?
तुलसी के पौधे को हरा-भरा और घना बनाने के लिए हल्दी का पानी भी डाला जा सकता है। इसके अलावा गर्मियों के मौसम में 15-20 दिन में एक बार खट्टी छाछ और पानी का घोल डालना भी फायदेमंद हो सकता है।
तुलसी के लिए सबसे अच्छी खाद कौन-सी है?
तुलसी के पौधे के लिए सबसे अच्छी और नेचुरल खाद गाय का सूखा गोबर है। गाय के सूखे गोबर को आप नीम की खली के साथ मिलाकर अगर तुलसी के पौधे की मिट्टी में डालती हैं, तो यह उसकी ग्रोथ के लिए फायदेमंद हो सकता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।