बागवानी के शौक रखने वाले लोग गार्डन को हमेशा फूलों से भरा हुआ देखना पसंद करते हैं। इसमें और तरह-तरह के फूल लगाने की भी शौकीन होते हैं। इन्हीं में से एक है- बगीचे के बॉर्डर को रंग-बिरंगे फूलों के पौधे से सजाए रखना। ये पौधे न सिर्फ बगीचों की शोभा होते हैं, बल्कि इससे आपके घर की सुंदरता भी बढ़ती है। तो चलिए जानते हैं गार्डन के बॉर्डर पर लगाए जाने वाले कुछ फूलों के पौधों के बारे में, जो आपके बगिये में चार चांद लगाने का काम कर सकता है।
गार्डन के बॉर्डर पर सजाने के लिए बेस्ट 4 फूल कौन से हैं? (Best 4 Border Flower Plants For Garden)
लैवेंडर का पौधा (Lavender Flower Plants)
लैवेंडर के फूल देखने में बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव लगते हैं। इसे बॉर्डर के तौर पर गार्डन में आप लगा सकते हैं। इसे बगीचे के किनारों पर लगे देख मन एकदम खुश हो जाता है। लैवेंडर के बैंगनी-नीले रंग की अनगिनत फूलों को देख आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। ऐसे में, ये पौधे गार्डन के बॉर्डर के लिए बेस्ट हो सकते हैं।
मॉस गुलाब (Moss Rose Flower Plants)
मॉस गुलाब शुष्क जलवायु के लिए एक शानदार विकल्प है। इसकी खास बात यह है कि यह तेज गर्मी में खिलते हैं। ऐसे में, यह गार्डन के बॉर्डर पर लगाए जाने के बाद आपके बगीचे की खूबसूरती को बढ़ाने में काम आ सकता है।
इसे भी पढ़ें-पौधों को नई जिंदगी देंगे पानी डालने से जुड़े ये हैक्स
बिगोनिया का पौधा (Begonia Flower Plants)
यह सालों भर खिलने वाले फूलों में से एक माने जाते हैं। इसके कई रंग जैसे- सफेद, गुलाबी, लाल रंग की किस्में उपलब्ध हैं। इस पौधे की पत्तियों के बारे में बात करें तो इसके कांस्य-रंग के खूबसूरत पत्ते होते हैं, जिसमें धूप सहन करने की क्षमता होती है। यही कारण है कि आप बिगोनिया के पौधे को गार्डन के किनारों पर लगाकर इसकी सुंदरता बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-अपने गार्डन को फूलों से महकाने के लिए लगाएं ये 5 पौधें
जीनिया के पौधे (Zinnia Flower Plants)
जीनिया का पौधा उगाने में सबसे आसान होता है। इसकी खासियत यह है कि यह देखने में खूबसूरत होने के साथ आपके गार्डन की सुंदरता बढ़ाने में भी कारगर होता है। ऐसे में, आप अपने बगीचे में चार चांद लगाने के लिए इस फूल के पौधों को भी किनारों पर लगाने के लिए चुन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-गर्मियों में फूलों से भरा रहेगा आपका बगीचा, लगाएं ये पौधे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi, Wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों