Flowering Plants For August: घर के सिंपल से गार्डन में कुछ फूल वाले पौधे लगाकर जान डाली जा सकती है। पर दिक्कत यह है कि पौधों पर फूल या तो आते ही नहीं है या आते ही टूट जाते हैं। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे पौधों के नाम, जो इस मौसम में आपके गार्डन को फूलों से भर देंगे।
जिन्निया का फूल
जिन्निया का फूल बेहद खूबसूरत होते हैं, जो आपके गार्डन को महका सकते हैं। जिन्निया का फूल गर्मी से लेकर पतझड़ तक खिलते हैं। ऐसे में आप इसे अगस्त महीने में लगा सकते हैं। इस पौधे पर लगने वाले फूलों के रंग अलग-अलग और बहुत डार्क होते हैं, जिनकी तरफ तितलियां भी आकर्षित होती हैं।
ब्रह्मांड का पौधा लगाएं
ब्रह्मांड के पौधा स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है। साथ ही इस पौधे पर लगाने वाले फूलों से आपका गार्डन खिल उठेगा। ब्रह्मांड के पौधे पर लगने वाले फूल गुलाबी, सफेद और बैंगनी रंग के होते हैं। उन्हें बीज से उगाए आसानी से उगाया जाता है और पतझड़ से मौसम में भी इस पौधे पर फूल खिले रहते हैं।
गुड़हल
पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाले गुड़हल के पौधे को भी आप अगस्त में लगा सकते हैं। बहराहल इस पौधे को 12 महीने लगाया जा सकता है, लेकिन इन दिनों लगाने पर पौधे की ग्रोथ और अच्छे से होती है।
गेंदे का पौधा लगाएं
इन सभी पौधों के अलावा गेंदे का पौधा भी एक ऐसा पौधा है, जो साल भर कभी भी लगाया जा सकता है। इस मौसम में इस पौधे को लगाने पर आपको अच्छे परिणाम देखने के लिए मिलेंगे।
पौधों को हरा-भरा रखने के लिए टिप्स
इन सभी पौधों को लगाने के साथ-साथ जरूरी है कि आप सही खाद का इस्तेमाल करें। पौधों पर मार्केट से खरीदकर छिड़काव ना करें और केले के छिलके और इनो जैसी चीजों की मदद से उनकी देखभाल करें।
इसे भी पढ़ेंःअपराजिता के पौधे में लाने हैं सैकड़ों फूल? बस अपनाएं माली का बताया यह सीक्रेट
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों