Affordable Cars: एक जमाना ऐसा भी था जब कार लेने के लिए काफी सोचना पड़ता है। हालांकि अब बाजार में कई तरीके की कारें मौजूद है। जिसकी मदद से आप आसानी से कम बजट में भी कार खरीद सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन कारों को आप बजट में खरीद सकते हैं।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki WagonR)
भारत की सबसे सस्ती सीएनजी कार मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 है। ऑल्टो 800 सीएनजी की कीमत 4.89 लाख रुपये से शुरू होती है। ऐसे में अगर आप भी अपनी पहली कार खरीदने का सोच रहे हैं तो इस कार को खरीद सकते हैं। कम बजट में 4 लोगों के लिए यह कार काफी बेस्ट है।
टाटा टियागो (Tata Tiago)
टाटा टियागो को भी आप चाहे तो कम बजट में खरीद सकते हैं। टाटा टियागो भारत में टाटा मोटर्स की सबसे किफायती पेशकश है। अगर आपको ऑटोमैटिक वैरिएंट चाहिए तो आप एक्स-शोरूम कीमत 6.92 लाख रुपये में टाटा टियागो खरीद सकते हैं।
मारुति एस-प्रेसो (Maruti s-presso)
मारुति एस-प्रेसो एक 5 सीटर हैचबैक है आपको 5 लाख रुपये की कीमत में मिल जाएगी। यह 8 वेरिएंट्स में आती है, आप चाहे तो मैनुअल या ऑटोमैटिक में खरीद सकते हैं। इस कार की खासियत यह है कि यह आपको काफी कम बजट में मिल रहा है। यही कारण है कि इस कार की मांग काफी ज्यादा होती हैं।
इसे भी पढ़ें: कम कीमत पर खरीदें ये बजट फ्रेंडली कारें
टाटा पंच (Tata Punch)
टाटा पंच भी आप खरीद सकते है। इसमें आपको पेट्रोल, डीजल और सीएनजी भी मिल जाएगा। टा पंच कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है। : टाटा पंच चार वेरिएंट में लांच हुई है। बजट में लग्जरी वाइव लेना चाहते हैं तो आप इस कार को भी खरीद सकते हैं।(क्यों नहीं होना चाहिए आपकी गाड़ी में सनरूफ?)
इसे भी पढ़ें:कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम
मारुति सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)
बजट फ्रेंडली कार के लिए मारुति सेलेरियो बेस्ट कार साबित हो सकती हैं। मारुति सेलेरियो की प्राइस 5.37 लाख से शुरू होती है। ऐसे में अगर आपको मारुति की कार खरीदना है तो यह भी एक अच्छा आप्शन साबित हो सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों