Kaanon Mein Sona Pahan ne Ke Labh: भारतीय संस्कृति में आभूषण पहनने की परंपरा आरंभ से ही है। खासतौर से सोना पहनने के चलन बेहद प्रचलित है। सोना पहनना न सिर्फ धार्मिक एवं वैज्ञानिक दृष्टि से लाभकारी माना जाता है बल्कि इसके ज्योतिषीय लाभ भी हैं। मान्यता है कान में पहने जाने वाला सोना बहुत शुभ होता है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कान में सोना पहनने के लाभों के बारे में।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों का व्यक्ति के शरीर के हर एक हिस्से पर प्रभाव पड़ता है।

- यानी कि शरीर का हर एक भाग किसी न किसी ग्रह से जुड़ा हुआ है और उसके अंतर्गत आता है।
- ठीक ऐसे ही कान का नाता बुध ग्रह से होता है। कान से जुड़ी समस्याएं बुध (बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय)के कमजोर होने को दर्शाती हैं।
- वहीं, राहु का खराब स्थिति में होना बीमरी को जन्म देता है और केतु का ख़राब होना उस बीमरी को बढ़ाता है।
- ऐसे में अगर बुध और राहु एक साथ प्रभाव डालें तो व्यकित को कान से जुड़ी बीमरी झेलनी पड़ सकती है।
- मान्यता है कि सोना एक ऐसी धातु है जिसके प्रभाव से बुध की स्थिति बेहतर होती है और राहु का बुरा असर खत्म होता है।
- कान में सोना पहनने से या सोने की बाली पहनने से कान की बीमरी नहीं होती है और सुनने की क्षमता बढ़ती है।
- इसके अलावा, कान में सोना पहनने से गुरु ग्रह (कैसे हुई गुरु ग्रह की उतपत्ति) की कृपा बरसती है। बुध और गुरु के मेल से शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं।
- कान में सोना पहनने से बुद्धि तीव्र बनती है क्योंकि कान छिदवाने से मस्तिष्क की ऊर्जा तेज होती है और सोने पहनने से उस ऊर्जा को बल मिलता है।
- वहीं, वैज्ञानिक लाभ की बात करें तो कान में सोना पहनने से आंखों की रौशनी भी तेज होती है और तनाव भी दूर होता है।
- वैज्ञानिक आधार के अनुसार, कान में सोना पहनने से लकवा, हर्निया आदि गंभीर बीमरियां नहीं जकड़ती हैं।

- कान में सोना पहनने से चित्त शांत होता है और विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य क्षमता उत्तम बनी रहती है।
तो ये हैं कान में सोना पहनने के ज्योतिषीय और वैज्ञानिक लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों